हेलो दोस्तों, अंग्रेजी ग्रामर में 12 टेन्सेस होते हैं और इनमें हैं Present tense, Past Tense और Future Tense अंग्रेजी में जी भी Tenses हैं उन सभी की जानकारी हर कोई विद्यार्थी प्राप्त करना चाहता है है इस पोस्ट में हम Grammar Pustak के माध्यम से Past Tense जिसको भूतकाल कहते हैं के चार रूपों में से Past Indefinite Tense के बारे में बात करेंगे इस पोस्ट में Past Indefinite के Rules Examples Hindi में दिए गए हैं।
Past Infinite Tense Identification in Hindi
Past Perfect Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए किया जाता है जब दो कार्य बीते हुए समय में किये जा चुके हों | इन दोनों कार्यों के आपस में घनिष्ठ सम्बन्ध होता है, अर्थात ये दोनों कार्य एक के बाद एक समाप्त होते हैं | इसमें जो कार्य या घटना पहले समाप्त होती है वेह Past Perfect Tense के रूप में व्यक्त होती है और जो घटना बाद में होती है उसे past indefinite tense के रूप में व्यक्त किया जाता है |Past Perfect Tense पहचान (Identity):- इस प्रकार के tense के वाक्यों के अंत में चूका है, चुकी है, चुके हैं, थे थे, था था, आदि आता है।
Past perfect tense को भी अन्य tenses की तरह तीन प्रकार के sentences में बांटा गया है ।
(i) साधारण वाक्य (Affirmative Sentences)
(ii) नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)
(iii) प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)
Past Perfect Tense Rules & Sentences with Examples in Hindi
A) Affirmative Sentences rules in Hindi
Rule 1:- Affirmative sentences में कभी भी नकारात्मक वाक्यों (Negative Sentences) और प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences)के प्रयोग नहीं किया जाता है ये बिलकुल साधारण वाक्य होते हैं।
Rule 2:- यदि इस tense में दो कार्यों की बात की जा रही हो तो सबसे पहले उस कार्य को दर्शाया जाता है जो पहले समाप्त हुआ हो और उसके बाद, बाद में समाप्त होने वाले कार्य या घटना को व्यक्त किया जाता है।
Rule 3:- Past perfect tense के affirmative sentences में already, by the time, at the age, by the end of age का प्रयोग किया जाता है।
Rule 4:- इस tense में पहले समाप्त होने वाले कार्य या घटना के साथ helping verb 'had' के साथ verb की तीसरी फॉर्म का प्रयोग किया जाता है और जो काम बाद में समाप्त होता है उसमे verb की second फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।
Affirmative Sentences Examples in Hindi
- डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चूका था।
- The patient had died before the doctor came.
- तुम्हारे आने से पहले मैंने अपना कार्य समाप्त कर लिया था।
- I had finished my work before you came.
- इक्कीस साल की उम्र में संजय का विवाह हो चूका था।
- At the age of twenty one Sanjay had got married.
- वह इस खबर को पहले ही सुन चुकी थी।
- She had already heard the news.
- अध्यापकं के आने से पहले छात्र स्कूल पहुँच चुके थे।
- The students had reached the school before the teacher came.
B) Past Perfect Tense – Negative Sentences Rules with Examples in Hindi
Rule 1:- Past Perfect Tense के Negative sentences में 'नहीं' (Not) का प्रयोग किया जाता है।
Rule 2:- इस तरह के sentences में अगर principal clause में had के साथ verb की तीसरी form का प्रयोग किया जाता है तो इन sentence में नहीं/not का प्रयोग helping verb had और verb की तीसरी form के बीच किया जाता है।
Rule 3:- इस तेह के sentences में यदि किसी वाक्य में after का प्रयोग किया गया हो तो principal clause में negative वाक्य के लिए did + not और verb की first form का प्रयोग किया जाता है।
Rule 4:- इस तरह के sentence में कभी भी interrogative sentences का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Past Perfect Tense – Negative Sentence Examples in Hindi
- अजीत के आने के बाद क्लर्क नहीं आया था।
- The clerk did not come after Ajeet had gone.
- निशा ने कहा कि उसके भाई ने खाना नहीं खाया था।
- Nisha said that his brother had not taken the food.
- उन्हें आज तक तुम्हारा सन्देश नहीं मिला।
- They had not received your message till today.
3) :- Past Perfect Tense – Interrogative Sentences Rules with Examples in Hindi
Rule 1:- ऐसे वाक्य जिनमे प्रश्न पूछा जाए उन वाक्यों को interrogative sentences कहा जाता है।
Rule 2:- यदि कोई वाक्य 'क्यों' के साथ शुरू हो तो वाक्य में सबसे पहले had का प्रयोग किया जाता है और उसके बाद Subject का प्रयोग किया जाता है। Interrogative Sentences में verb की third form के प्रयोग किया जाता है।
Rule 3:- इन वाक्यों में यदि before लगा हो तो subject से पहले had, उसके बाद verb की third form लगायी जाती है। इसके विपरीत अगर after का प्रयोग किया गे हो तो वाक्य में सबसे पहले did लगाया जाता है, उसके बाद subject और verb की first form का प्रयोग किया जाता है।
Rule 4:- यदि कोई वाक्य interrogative negative होगा तो subject के बाद नॉट लगाया जाता है।
Rule 5:- Interrogative Sentences के अंत में ? का चिन्ह लगाया जाता है।
Past Perfect Tense:- Negative sentences examples in Hindi
- क्या तुम्हारे घर पहुँचने से पहले कार्तिक ने खाना खा लिया था ?
- Had Kartik eaten food before you reached home?
- क्या उसने ये समाचार पहले कभी नहीं सुना था ?
- Had he never heard the news before?
- क्या यह किताब उसने लिखी है ?
- Had he written this book?
Past Perfect Tense के Interrogative Sentences में कब, कंहा, कैसे, क्यों आदि शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है और इस situation में had का प्रयोग सबसे पहले किया जाता है।
Examples:-
- पिता पश्चात् Ajeet यंहा से कंहा चला गया था ?
- Where did Ajeet go after the father had gone?
- तुम्हारे आने से पहले यशस्वी ने क्या खाया था ?
- What had Yashasvi eaten before you come?
- मेरे सोने से पहले राजा यंहा से क्यों नहीं चला गया था ?
- Why did Raja go away from here after I had slept?
अलग अलग दशा के लिए past perfect tense का प्रयोग
(a) Past Perfect Tense में कुछ वाक्य ऐसे भी होते हैं जिनका प्रयोग दो भागों में नहीं किया जाता है लेकिन उन वाक्यों से यह ज्ञात होता है की घटना या कोई कार्य पहले ही पूरा हो चूका है।
Example:-
- मैं इससे पहले शिमला नहीं गया था ।
- I had never gone to Shimla before.
- अजीत बहुत पहले से चम्बा पहुँच चूका था।
- Ajeet had reached Chamba much earlier.
(b) नियमबद्ध वाक्यों (Conditional Sentences) में भी past perfect का प्रयोग किया जाता है।
- अगर मनीष मुझसे मिलता तो राजेश उसकी मदद करता।
- If Manish had met Rajesh, Rajesh would have helped him.
- यदि यह मेरे पास आता तो मैं उसे उपहार देता।
- If he had come to me, I would have given him gift.
(c) यदि हम direct से indirect narration में बदलते हैं तो present perfect और past indefinite को past perfect में परिवर्तित किया जाता है।
- He said to me” I have already read that book”.
- He told me that he had already read that book.
Past perfect tense definition, sentences and rules with examples in Hindi. Learn English grammar in Hindi with our blog. You can learn easily.