Noun : Singular Plural Rules in hindi With Examples | एकवचन बहुवचन नियम हिंदी में उदाहरण सहित

हम सभी जानते हैं कि Grammar या व्याकरण किसी भी भाषा का एक बहुत जरूरी हिस्सा है। Grammar (व्याकरण ) हमें शुद्ध बोलना और शुद्ध लिखना सिखाता है। हर Grammar (व्याकरण) के अपने कुछ नियम होते हैं। Grammar Pustak के इस भाग में हम Noun (संज्ञा ) Singular-Plural के बारे में बता रहे हैं।


इस भाग में हम ये बताने जा रहे हैं की Singular Noun Number को Plural Noun Number में कैसे बदला जा सकता है और Singular Noun Number को Plural Noun Number में change करने के पीछे कौन -कौन से नियम हैं। यहां पर Singular and Plural Nouns Types, Rules, Examples, Definition, and List in Hindi दिए गए हैं। ये नियम आपको किसी भी exam में सहायता कर सकते हैं तो इन्हें ध्यान से पढ़िए।

 Singular Plural Rules in Hindi

 
Definition Number in Hindi --- वचन यह दर्शाता है कि संज्ञा, (व्यक्ति, स्थान, वस्तु या जानवर) एक या एक से अधिक है या नहीं iएकवचन (Singular Number):- ऐसी संज्ञा जिससे एक व्यक्ति, स्थान और वस्तु का बोध हो उसे एकवचन संख्या कहा जाता है।


Examples:- Pencil, Pen, Book, Bird, Fan, Mobile, Table, Man etc.


बहुवचन (Plural Number):- जो संज्ञा दो या दो से ज़्यादा व्यक्ति, स्थान और वस्तु का बोध करती हो उसे बहुवाचक संख्या कहा जाता है।


Examples:- Arms, Beggars, Balls, Actors, Apples, Books etc.

 
 
Types of Number
 

1. Singular Number (एकवचन )

2. Plural Number (बहुवचन )
 
1) :- Singular Number (एकवचन ) (Singular and Plural Nouns)
 
Definition of Singular Number in Hindi (एक वचन संज्ञा की परिभाषा) --- जिस संज्ञा से किसी एक व्यक्ति , जाति , वस्तु , जानवर या स्थान का बोध हो उसे एक वचन संज्ञा कहते हैं। जैसे -men ,pencil , dog , cow, knife etc.


2) :- Definition Plural Number in Hindi :--
 
Plural Number( बहुवचन) की परिभाषा ---जब व्यक्ति, स्थान, चीज़ या जानवर को एक से अधिक बार इंगित किया जाता है, तो इसे बहु वचन संख्या कहा जाता है।



Note---

अक्सर देखा गया है की बच्चे Singular Number को Plural Number में Convert करने में गलती कर देते हैं। उनके द्वारा आम गलती ये होती है की वे सभी Singular Number के साथ" s " लगाकर उसे Plural Number में बदल देते हैं। जैसे -Knife का knives ,brush का brushes कर देते हैं पर ये गलत हो जाते हैं।

इस लिए हम नीचे Singular Number को Plural Number में कैसे change करना है उसके बारे में जानकारी हिंदी में बिलकुल स्पष्ट Rules के साथ दे रहे हैं इन्हे ध्यान से पढ़िए ताकि भविष्य में आप से कोई गलती न हो।

 
Singular- Plural Rules in Hindi | सिंगुलर प्लुरल के नियम
 
Rule Number (नियम) 1 :- अगर Singular Number के अंत में consonant हो तो Singular Number को Plural Number में बदलने के लिए Singular Number के साथ " s " लगाया जाता है।

Examples

Ball

गेंद

Balls

Actor

कलाकार

Actors

Boy

लड़का

Boys

Beggar

भिखारी

Beggars

Urn

कलश

Urns

Monk

साधू

Monks

Ocean

सागर

Oceans

Lad

लड़का

Lads

Lid

ढक्कन

Lids

Knot

गांठ

Knots

Dagger

खंजर

Daggers

Examiner

परीक्षक

Examiner

Emperor

शासक

Emperors

Feast

दावत

Feasts

Hut

झोपडी

Huts

Indian

भारतीय

Indians

Insect

कीड़ा-मकोड़ा

Insects

Jaw

जबड़ा

Jaws

Gate

दरवाज़ा

Gates


 

Singular and Plural Noun Rule (नियम) 2 :- अगर किसी संज्ञा (Noun) के अंत में s, ss, ch, sh, या फिर x आये तो इस प्रकार के शब्दों को plural बनाने के लिए s, ss, ch, sh, x के आगे es लगा दिया जाता है। अतः वह शब्द singular से Plural में परिवर्तित हो जाता है।
 

Examples  and  List

Singular

अर्थ

Plural

Ass

गधा

Asses

Brush

ब्रश

Brushes

Class

कक्षा

Classes

Fish

मछली

Fishes

Watch

घडी

Watches

Narcissus

नर्गिस का फुल

Narcissus es

Notch

दांता

Notches

Mass

पिंड

Masses

Lass

लड़की

Lasses

Harness

घोड़े की साज

Harnesses

Hoax

दिल्लगी

Hoaxes

Gas

गैस

Gasses

 


Note :- Rule no --2 के कुछ अपवाद हैं अर्थात अगर जिन Singular Noun के अंत में s, sh, ch, ss, x, लगा हो उसके साथ "es" नहीं "s "लगाया जाता है उनको याद रखने की जरूरत है।
 

Examples--

Singular

अर्थ

Plural

Ox

बैल

Oxen

Stomach

पेट

Stomachs

Locus

बिन्दुपथ

Loci

Radios

अर्धव्यास

Radii

Monarch

सम्राट

Monarchs

Epoch

युग

Epochs


 

Rule No 3 (नियम) - अगर किसी Singular Number Noun के अंत में " o " लगा हो और उसके पहले Consonant हो तो Singular Number Noun को Plural Number में बदलने के लिए Singular Number Noun के साथ "es " लगा दिया जाता है। 


Examples

Singular

अर्थ

Plural

Buffalo

भैंस

Buffaloes

Echo

गूंज

Echoes

Volcano

ज्वालामुखी

Volcanoes

Negro

हब्शी

Negroes

Mosquito

मच्छर

Mosquitoes


जरूरी नोट :- नियम 3 के भी कुछ अपवाद हैं means to say कुछ वाक्यों में Singular Noun के साथ अंत में O लगा हो और उसके पीछे Consonant हो तो भी Plural Noun में बदलते उसके साथ es नहीं s का प्रयोग ही होता है इसका उदाहरण नीचे दिए गए हैं। 


Singular

Plural

Zoo

Zoos

Auto

Autos

Dynamo

Dynamos

Halo

Halos

Photo

Photos

Piano

Pianos

Solo

Solos

Bamboo

Bamboos





Rule Number (नियम) 4:- जिस Singular Noun के साथ अंत में " O " लगा हो और उस " O " के पीछे Vowel यानि a ,e ,i ,o ,u लगा हो तो उस singular noun को Plural noun में बदलने के लिए Singular Noun के साथ "s " लगाया जाता है।

Examples

Singular

अर्थ

Plural

Zoo

चिड़ियाघर

Zoos

Shampoo

शैम्पू

Shampoos

Portfolio

विभाग

Portfolios

Cuckoo

कोयल

Cuckoo

Studio

स्टूडियो

Studios

Radio

रेडिओ

Radios

Tree

पेड़

Trees

Woe

दुःख

Woes

Bamboo

बांस

Bamboos

Tree

पेड़

Trees


ऊपर दिए सभी वाक्यों में शब्द " O " से पहले Consonant लगे हुए हैं इसलिए Singular Noun को Plural Noun में बदलने के लिए "es" का प्रयोग किया गया है।
 

Rule number (नियम) 5:- जिस Singular Noun के साथ अंत में " y " लगा हो और उस " y " के पीछे Consonant लगा हो तो उस Singular Noun को Plural Noun में बदलने के लिए Singular Noun का " y " ख़त्म करके " i " लगा दिया जाता है और अंत में "es " लगाया जाता है।
 

Examples 

Singular

Plural

Army

Armies

Body

Bodies

Copy

Copies

Pony

Ponies

Reply

Replies




ऊपर दिए गए पांच Singular Nouns army ,body ,copy ,pony और replay में सभी में अंत में y लगा हुआ है और y पीछे consonant m ,d ,p ,n, l लगे हुए हैं इसलिए y को remove करके “i” का प्रयोग किया गया है और अंत में es लगाया गया है।


Note -- कुछ शब्दों में singular plural की संरचना अलग अलग होती है, अर्थात अगर शब्द के अंत में अगर f शब्द आएगा उसमे ves नहीं बल्कि केवल s ही लगाया जायेगा।
 

 Examples

Singular

अर्थ

Plural

Roof

छत

Roofs

Proof

प्रमाण

Proofs

Gulf

खाड़ी

Gulfs

Belief

विश्वास

Beliefs

Hoof

खुर

Hoofs

Grief

दुःख

Griefs

Cliff

पहाड़ की चोटी

Cliffs

Chief

मुख्य

Chiefs

   




Rule No -- 6 (नियम छठा ) :- अगर Singular Noun के अंत में " y "लगा हो और उस "y "के पहले कोई भी Vowel यानि a ,e ,i ,o ,u लगा हो तो उस Singular Noun को Plural Noun में बदलने के लिए अंत में उस Singular Noun के साथ "s " लगाया जाता है।

 

Examples

Singular

अर्थ

Plural

Joy

ख़ुशी

Joys

Monkey

बन्दर

Monkeys

Chimney

चिमनी

Chimneys

Journey

यात्रा

Journeys

Ray

किरण

Rays


ऊपर दिए गए पांच Singular Nouns joy monkey, , chimney , journey , और ray Singular Nouns में अंत में y लगा हुआ है और y पीछे Vowels a ,e ,o ,e ,o लगे हुए हैं इसलिए y को remove कर के " s ' का प्रयोग किया गया है।
 



Rule Number 7 Singular को Plural में बदलने का सातवां नियम


जिन Singular Noun के अंत में " f ' या " fe"लगा हो उसे Plural Noun में बदलने के लिए " f" और " fe" को हटा कर "ves" लगा दिया जाता है।
For examples --

 

Singular

Plural

Calf

Calves

Half

Haves

Wife

Wives

Hoof

Hooves

Self

Selves


 

पर नियम नंबर सात के भी कुछ अपवाद हैं अर्थात अगर Singular Number के अंत में अगर "f " और " fe " भी लगा तो उसे Plural Noun में बदलने के लिए "s " का प्रयोग होता है।
 

Examples ( उदाहरण)

Singular

Plural

Cliff

Cliffs

Belief

Beliefs

Gulf

Gulfs

Roof

Roofs

Proof

Proofs

Dwarf

Dwarfs

Hoof

Hoofs

Chief

Chiefs

Grief

Griefs


Rule No --8 (नियम आठवां )


कुछ Singular Nouns ऐसी होती हैं जिनको Plural Noun में बदलने के लिए Singular Noun के अंदर के Vowels ही बदले जाते हैं उन्हे ज़्यादातर याद रखने की जरुरत पड़ती है।
 

Examples       (Singular & Plural Nouns)

Examples 

Singular       Plural 

Man               Men 

Fisherman      Fishermen 

Gentleman       Gentlemen 

Watchman           watchmen

Policeman          Policemen 

Postman            Postmen 

Foot                      Feet 

 

Rule No --9 (नियम नौ )


जो compound nouns होती हैं उनके साथ " s " लगाकर ही उसे Plural Noun में बदला जा सकता है। compound nouns के उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
 

Examples 

Singular --------------Plural 

Brother-in-Law-----Brothers-in-law

Father-in-law----------Fathers-in-law

Mother-in-law--------Mothers--in-law

Sister-in--law-------Sisters-in-law

Bed-room------------Bed rooms 

Passer-by----------Passers-by

Step-mother-------Step-mothers

Merry-go-round------Merry-go-rounds


जरूरी नोट (Important Note---इसमें याद रखने वाली बात ये है की s केवल उसी शब्द के साथ लगाना है जो Noun है जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में brother ,father ,mother ,sister ,room ,passer ,mother और round ही Compound Nouns हैं इसलिए इन के साथ ही " s " का प्रयोग किया जाये।
  

 

Rule  No 10 (नियम -10 ) 


कभी -कभी Abbreviation की Plural Noun पूछ ली जाती है इस तरह के cases में अक्सर Abbreviation के last Alphabet के साथ " s " लगा दिया जाता है।
 

नोट --कुछ उदाहरण नीचे दिए हैं जो परीक्षा के Purpose से बहुत जरूरी हैं इसलिए इन्हे ध्यान से पढ़िए और याद कर ली जिये।
 

Singular---------Plural

 M.L.A------M.L.A’S

B.A--- B.A’S

Mr--------- Messes 

M.A--------M.A’S

 

Rule  No --11  (नियम -11)


Latin Words की जो Singular Noun होती है उसे Plural Noun में बदलने के लिए Singular Noun का " us " remove करके ( i आई ) ,"a " remove करके "ae " " um " remove करके " a " और "ex ' remove करके " ices "लगा दिया जाता है।
 

Important Latin Words Singular Plural 

Singular---------------Plural

Cactus--------------Cacti

Vertex--------------Vertices

Index---------------Indices

Focus----------------Foci

Nucleus-------------Nuclei

Rostrum-------------Rostra

Syllabus-------------Syllabi

Stimulus------------Stimuli

Curriculum---------Caricula

Ovam-----------------Ova

Alumnus-------------Alumni

Medium-------------Media

Spectrum-----------Spectra

Symposium---------Symposium

Fungus---------------Fungi

Stratum--------------Strata

Spectrum-----------Spectra

Agendium------------Agenda

Terminus------------Termini

Dictum----------------Dicta

Radius---------------Radii

Formula-------------Formulae

Larva------------------Larvae


Rule No ---12 (नियम--- 12 )


In Hindi----कुछ Singular Noun , Plural Noun में नहीं बदली जा सकती हैं वे Singular Noun में ही रहती हैं। उनके उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
 

Examples--(No change is there)

Inning,Mathematics,Politics,Machinery,Politics,News,Physics,Hair,Advice,Scenery,,

Poetry, Information etc.


Note----ये Singular Noun देखने में तो Plural लगती हैं किउं कि इसके साथ कभी --कभी अंत में s लगा होता है इस लिए हम इसे plural समझ के use कर लेते हैं।

 

जैसे "Politics is dirty game. " ये सही है। " Politics are dirty game "ये गलत है।


Rule No 13  (नियम 13 )


कुछ Plural Noun , Plural Noun में नहीं बदली जा सकती हैं वे किउं कि वे Plural Noun में ही रहती हैं। उनके उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
 

alms, cattle, thanks, poultry, spectacles, drawers, jeans, scissors, tongs, rickets, assets, people,Trousers, shorts, vegetables, measles, riches, annals, shorts etc


In Hindi--भिक्षा, पशु, धन्यवाद, मुर्गी पालन, चश्मा, दराज, जींस, कैंची, चिमटा, रिकेट्स, संपत्ति, लोग,पजामा, निक्कर, सब्जियां, खसरा, धन, प्राचीन , शॉर्ट्स आदि

 

Rule No --14 (नियम 14 ):-



कुछ ऐसी भी Singular Nouns के साथ अगर " s ' लगा दिया जाये तो उस का अर्थ बदल जाता है। उनके उदाहरण हिंदी में अर्थ सहित नीचे दिए गए हैं उन्हें ध्यान से पढ़िए।

 

Advice ------ सलाह  Advices ------- -सूचना


Air------------ हवा ,Airs -----------शेखी


Wood ---लकड़ी Woods --------वन ,या जंगल


Iron ---------लोहा Irons ------------बेड़ियाँ


Force ---शक्ति Forces -----------सेना


Good -----भलाई Goods -------------माल


Exercise For Practice



यहां पर आपके लिए Practice के लिए कुछ Examples दिए गए हैं उनको आपने Plural Noun में change करना है ताकि आपको ये Singular Plural का concept बिलकुल clear हो सके। Symposium,Fungus,Stratum,Spectrum,Agenda,Terminus,Bed-room,Passer-by,Step-mother, Calf,Half ,Wife,Hoof



Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने