इस भाग में हम ये बताने जा रहे हैं की Singular Noun Number को Plural Noun Number में कैसे बदला जा सकता है और Singular Noun Number को Plural Noun Number में change करने के पीछे कौन -कौन से नियम हैं। यहां पर Singular and Plural Nouns Types, Rules, Examples, Definition, and List in Hindi दिए गए हैं। ये नियम आपको किसी भी exam में सहायता कर सकते हैं तो इन्हें ध्यान से पढ़िए।
Singular Plural Rules in Hindi
Examples:- Pencil, Pen, Book, Bird, Fan, Mobile, Table, Man etc.
बहुवचन (Plural Number):- जो संज्ञा दो या दो से ज़्यादा व्यक्ति, स्थान और वस्तु का बोध करती हो उसे बहुवाचक संख्या कहा जाता है।
Examples:- Arms, Beggars, Balls, Actors, Apples, Books etc.
1. Singular Number (एकवचन )
2. Plural Number (बहुवचन )
2) :- Definition Plural Number in Hindi :--
Note---
अक्सर देखा गया है की बच्चे Singular Number को Plural Number में Convert करने में गलती कर देते हैं। उनके द्वारा आम गलती ये होती है की वे सभी Singular Number के साथ" s " लगाकर उसे Plural Number में बदल देते हैं। जैसे -Knife का knives ,brush का brushes कर देते हैं पर ये गलत हो जाते हैं।
इस लिए हम नीचे Singular Number को Plural Number में कैसे change करना है उसके बारे में जानकारी हिंदी में बिलकुल स्पष्ट Rules के साथ दे रहे हैं इन्हे ध्यान से पढ़िए ताकि भविष्य में आप से कोई गलती न हो।
Examples
Singular and Plural Noun Rule (नियम) 2 :- अगर किसी संज्ञा (Noun) के अंत में s, ss, ch, sh, या फिर x आये तो इस प्रकार के शब्दों को plural बनाने के लिए s, ss, ch, sh, x के आगे es लगा दिया जाता है। अतः वह शब्द singular से Plural में परिवर्तित हो जाता है।
Examples and List
Note :- Rule no --2 के कुछ अपवाद हैं अर्थात अगर जिन Singular Noun के अंत में s, sh, ch, ss, x, लगा हो उसके साथ "es" नहीं "s "लगाया जाता है उनको याद रखने की जरूरत है।
Examples--
Rule No 3 (नियम) - अगर किसी Singular Number Noun के अंत में " o " लगा हो और उसके पहले Consonant हो तो Singular Number Noun को Plural Number में बदलने के लिए Singular Number Noun के साथ "es " लगा दिया जाता है।
Examples
जरूरी नोट :- नियम 3 के भी कुछ अपवाद हैं means to say कुछ वाक्यों में Singular Noun के साथ अंत में O लगा हो और उसके पीछे Consonant हो तो भी Plural Noun में बदलते उसके साथ es नहीं s का प्रयोग ही होता है इसका उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
Rule Number (नियम) 4:- जिस Singular Noun के साथ अंत में " O " लगा हो और उस " O " के पीछे Vowel यानि a ,e ,i ,o ,u लगा हो तो उस singular noun को Plural noun में बदलने के लिए Singular Noun के साथ "s " लगाया जाता है।
Examples
ऊपर दिए सभी वाक्यों में शब्द " O " से पहले Consonant लगे हुए हैं इसलिए Singular Noun को Plural Noun में बदलने के लिए "es" का प्रयोग किया गया है।
Rule number (नियम) 5:- जिस Singular Noun के साथ अंत में " y " लगा हो और उस " y " के पीछे Consonant लगा हो तो उस Singular Noun को Plural Noun में बदलने के लिए Singular Noun का " y " ख़त्म करके " i " लगा दिया जाता है और अंत में "es " लगाया जाता है।
Examples
ऊपर दिए गए पांच Singular Nouns army ,body ,copy ,pony और replay में सभी में अंत में y लगा हुआ है और y पीछे consonant m ,d ,p ,n, l लगे हुए हैं इसलिए y को remove करके “i” का प्रयोग किया गया है और अंत में es लगाया गया है।
Note -- कुछ शब्दों में singular plural की संरचना अलग अलग होती है, अर्थात अगर शब्द के अंत में अगर f शब्द आएगा उसमे ves नहीं बल्कि केवल s ही लगाया जायेगा।
Examples
Rule No -- 6 (नियम छठा ) :- अगर Singular Noun के अंत में " y "लगा हो और उस "y "के पहले कोई भी Vowel यानि a ,e ,i ,o ,u लगा हो तो उस Singular Noun को Plural Noun में बदलने के लिए अंत में उस Singular Noun के साथ "s " लगाया जाता है।
Examples
ऊपर दिए गए पांच Singular Nouns joy monkey, , chimney , journey , और ray Singular Nouns में अंत में y लगा हुआ है और y पीछे Vowels a ,e ,o ,e ,o लगे हुए हैं इसलिए y को remove कर के " s ' का प्रयोग किया गया है।
Rule Number 7 Singular को Plural में बदलने का सातवां नियम
जिन Singular Noun के अंत में " f ' या " fe"लगा हो उसे Plural Noun में बदलने के लिए " f" और " fe" को हटा कर "ves" लगा दिया जाता है।
For examples --
पर नियम नंबर सात के भी कुछ अपवाद हैं अर्थात अगर Singular Number के अंत में अगर "f " और " fe " भी लगा तो उसे Plural Noun में बदलने के लिए "s " का प्रयोग होता है।
Examples ( उदाहरण)
Rule No --8 (नियम आठवां )
कुछ Singular Nouns ऐसी होती हैं जिनको Plural Noun में बदलने के लिए Singular Noun के अंदर के Vowels ही बदले जाते हैं उन्हे ज़्यादातर याद रखने की जरुरत पड़ती है।
Examples (Singular & Plural Nouns)
Examples
Singular Plural
Man Men
Fisherman Fishermen
Gentleman Gentlemen
Watchman watchmen
Policeman Policemen
Postman Postmen
Foot Feet
Rule No --9 (नियम नौ )
जो compound nouns होती हैं उनके साथ " s " लगाकर ही उसे Plural Noun में बदला जा सकता है। compound nouns के उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
Examples
Singular --------------Plural
Brother-in-Law-----Brothers-in-law
Father-in-law----------Fathers-in-law
Mother-in-law--------Mothers--in-law
Sister-in--law-------Sisters-in-law
Bed-room------------Bed rooms
Passer-by----------Passers-by
Step-mother-------Step-mothers
Merry-go-round------Merry-go-rounds
जरूरी नोट (Important Note---इसमें याद रखने वाली बात ये है की s केवल उसी शब्द के साथ लगाना है जो Noun है जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में brother ,father ,mother ,sister ,room ,passer ,mother और round ही Compound Nouns हैं इसलिए इन के साथ ही " s " का प्रयोग किया जाये।
Rule No 10 (नियम -10 )
कभी -कभी Abbreviation की Plural Noun पूछ ली जाती है इस तरह के cases में अक्सर Abbreviation के last Alphabet के साथ " s " लगा दिया जाता है।
नोट --कुछ उदाहरण नीचे दिए हैं जो परीक्षा के Purpose से बहुत जरूरी हैं इसलिए इन्हे ध्यान से पढ़िए और याद कर ली जिये।
Singular---------Plural
M.L.A------M.L.A’S
B.A--- B.A’S
Mr--------- Messes
M.A--------M.A’S
Rule No --11 (नियम -11)
Latin Words की जो Singular Noun होती है उसे Plural Noun में बदलने के लिए Singular Noun का " us " remove करके ( i आई ) ,"a " remove करके "ae " " um " remove करके " a " और "ex ' remove करके " ices "लगा दिया जाता है।
Important Latin Words Singular Plural
Singular---------------Plural
Cactus--------------Cacti
Vertex--------------Vertices
Index---------------Indices
Focus----------------Foci
Nucleus-------------Nuclei
Rostrum-------------Rostra
Syllabus-------------Syllabi
Stimulus------------Stimuli
Curriculum---------Caricula
Ovam-----------------Ova
Alumnus-------------Alumni
Medium-------------Media
Spectrum-----------Spectra
Symposium---------Symposium
Fungus---------------Fungi
Stratum--------------Strata
Spectrum-----------Spectra
Agendium------------Agenda
Terminus------------Termini
Dictum----------------Dicta
Radius---------------Radii
Formula-------------Formulae
Larva------------------Larvae
Rule No ---12 (नियम--- 12 )
In Hindi----कुछ Singular Noun , Plural Noun में नहीं बदली जा सकती हैं वे Singular Noun में ही रहती हैं। उनके उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
Examples--(No change is there)
Inning,Mathematics,Politics,Machinery,Politics,News,Physics,Hair,Advice,Scenery,,
Poetry, Information etc.
Note----ये Singular Noun देखने में तो Plural लगती हैं किउं कि इसके साथ कभी --कभी अंत में s लगा होता है इस लिए हम इसे plural समझ के use कर लेते हैं।
जैसे "Politics is dirty game. " ये सही है। " Politics are dirty game "ये गलत है।
Rule No 13 (नियम 13 )
कुछ Plural Noun , Plural Noun में नहीं बदली जा सकती हैं वे किउं कि वे Plural Noun में ही रहती हैं। उनके उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
alms, cattle, thanks, poultry, spectacles, drawers, jeans, scissors, tongs, rickets, assets, people,Trousers, shorts, vegetables, measles, riches, annals, shorts etc
In Hindi--भिक्षा, पशु, धन्यवाद, मुर्गी पालन, चश्मा, दराज, जींस, कैंची, चिमटा, रिकेट्स, संपत्ति, लोग,पजामा, निक्कर, सब्जियां, खसरा, धन, प्राचीन , शॉर्ट्स आदि
Rule No --14 (नियम 14 ):-
कुछ ऐसी भी Singular Nouns के साथ अगर " s ' लगा दिया जाये तो उस का अर्थ बदल जाता है। उनके उदाहरण हिंदी में अर्थ सहित नीचे दिए गए हैं उन्हें ध्यान से पढ़िए।
Advice ------ सलाह Advices ------- -सूचना
Air------------ हवा ,Airs -----------शेखी
Wood ---लकड़ी Woods --------वन ,या जंगल
Iron ---------लोहा Irons ------------बेड़ियाँ
Force ---शक्ति Forces -----------सेना
Good -----भलाई Goods -------------माल
Exercise For Practice
यहां पर आपके लिए Practice के लिए कुछ Examples दिए गए हैं उनको आपने Plural Noun में change करना है ताकि आपको ये Singular Plural का concept बिलकुल clear हो सके। Symposium,Fungus,Stratum,Spectrum,Agenda,Terminus,Bed-room,Passer-by,Step-mother, Calf,Half ,Wife,Hoof