English Grammar Noun : Definition and Types in Hindi With examples

English Grammar में आठ Parts of speech हैं और उन Parts of speech में पहला है Noun संज्ञा। कभी हम Nouns ,या Types of noun के बारे में बार बार पड़ते हैं फिर भी उन्हें भूल जाते हैं और Noun को describe करने में गलती कर बैठते हैं। और Noun के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि noun को easily कैसे याद रखा जा सके। तो हम Grammar Pustak के इस भाग में हम नाउन की हिंदी में जानकारी दे रहे हैं।

संज्ञा अंग्रेजी व्याकरण के आठ "भाषण के कुछ हिस्सों" का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुख्य उद्देश्य संज्ञा एक वाक्य को संरचना प्रदान करता है और किसी चीज़, व्यक्ति या स्थान के बारे में जानकारी देता है।





What is noun ?  (नाउन क्या है ?)


नाउन की परिभाषा | Definition of Noun in Hindi

 

"किसी व्यक्ति ,स्थान जानवर और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं।"

 



नाउन डेफिनिशन इन हिंदी :- नाउन एक ऐसा शब्द है जो व्यक्ति, स्थान, चीज, जानवर या विचार का नाम है। इसका प्रयोग वाक्य में क्रिया के विषय या वस्तु के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग Preposition की object के रूप में भी किया जाता है। व्याकरण में संज्ञा (Noun ) एक नाम- करण शब्द है वह नाम किसी का भी हो सकता है। संसार की सभी चीजें जिन्हें हम देख सकते हैं और छू सकते हैं उन्हें संज्ञा कहा जाता है।
 

 

नाउन डेफिनिशन इन इंग्लिश :- 

"A noun is a word that names a person, place, thing, animal or idea. It is used as the subject or object of a verb in a sentence. It is also used as an object of preposition. Noun is a noun in grammar, that name can be of anyone. All the things in the world that we can see and touch are called nouns."

 

लेकिन कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें हम देख सकते हैं और कभी नहीं छू सकते इन शब्दों को संज्ञा भी कहा जाता है। जैसे Love (प्यार ),honesty (ईमानदारी ) air (हवा ) beauty (सुंदरता ) music (संगीत ) ऐसे Noun संज्ञा के उदाहरण हैं जिन्हे हम न छू सकते हैं न ही देख सकते है।


संज्ञा एक व्यक्ति, स्थान, चीज, जानवर, विचार या अनुभव का नाम है जिसका उपयोग वाक्य में पूर्ण अर्थ बनाने के लिए किया जाता है। संज्ञा एक ऐसा शब्द है जो व्यक्ति, स्थान, चीज, जानवर या विचार का नाम है। इसका प्रयोग वाक्य में क्रिया के विषय या वस्तु के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग Preposition की object के रूप में भी किया जाता है। व्याकरण में संज्ञा (Noun ) एक नाम-करण शब्द है वह नाम किसी का भी हो सकता है।
 

 

इंग्लिश ग्रामर में नाउन की किस्में | Types of noun in English Grammar 

 

वैसे तो जनरल बात करें तो इंग्लिश ग्रामर में नाउन की पांच ही किस्में होती हैं पर नाउन की टाइप्स को ओल्ड ग्रामर और न्यू ग्रामर में भी विभाजित किया जा सकता है। 


ओल्ड ग्रामर के अनुसार नाउन की पांच किस्में होती है और न्यू ग्रामर की बात करें तो इंग्लिश ग्रामर की नाउन को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है।



नाउन की किस्में पुराणी इंग्लिश ग्रामर के अनुसार | Types of noun according to old Engliash Grammar

 


In English

In Hindi

1

Proper Noun

प्रॉपर नाउन (व्यक्ति वाचक संज्ञा)

2

Common Noun

कॉमन नाउन (जातिवाचक संज्ञा)

3

Collective Noun

कलेक्टिव नाउन (समूह वाचक संज्ञा )

4

Material Noun

(गणनीय संज्ञा )

5

Abstract Noun

अब्स्ट्रक्ट नाउन (भाववाचक संज्ञा)

 

 
आधुनिक English Grammar की अनुसार संज्ञा (Noun ) के तीन प्रकार दिए गए हैं उनके नाम और व्याख्या नीचे दी गई है।

 


टाइप्स ऑफ़ नाउन अकॉर्डिंग टू मॉडर्न ग्रामर |  Types of Modern English Grammar Noun in Hindi





In English

In Hindi

1

Proper Noun

प्रॉपर नाउन (व्यक्ति वाचक संज्ञा)

2

Countable Noun

(गणनीय संज्ञा)

3

Uncountable Noun

अगणनीय संज्ञा

 

 

1) :- Proper Noun in Hindi (व्यक्तिवाचक संज्ञा )

 


Definition of Proper Noun in Hindi :--
 

प्रॉपर नाउन को हिंदी में खास संज्ञा या फिर व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। इस संज्ञा की वनावट या रूप ऐसा होता है कि उस जैसा कोई और नहीं होता है। अर्थात उसकी अपनी पहचान होती है। नीचे कुछ उदारहण दिए गए हैं इससे आप प्रॉपर नाउन को अच्छी तरह से समझ सकते है।


  • Shimla is the capital of Himachal Pradesh .
  • Tomy is my pet dog .
  • Shally is going to Bihar .


व्याख्या --- ऊपर दिए गए Sentences (वाक् यों ) में Gupta ,Batala ,Radha England ,Shimla ,Tomy ,Shaly और Bihar सारे ही किसी खास व्यक्ति ,जानवर या जगह का नाम हैं। इस लिए इन सभी शब्दों को Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा) कहा जाता है।

 


More Examples

 
The Ganga (गंगा) , Delhi University (दिल्ली विश्वविद्यालय) , Hari (हरी) Shatabdi Express (शताब्दी एक्सप्रेस), Taj Mahal (ताज महल), Isaac Newton (इसाक न्यूटन) Jawaharlal Nehru (जवाहरलाल नेहरू), Chandigarh (चंडीगढ़), France (फ्राँस) Qutub Minar (क़ुतुब मिनार) , Italy (इटली )

Note --- Proper Noun का पहला alphabet हमेशा ही capital word में लिखा जाता हे।

 

 


2) :- Common Noun  in Hindi कॉमन नाउन (जातिवाचक संज्ञा )


Definition of Common Noun in Hindi



"जिस शब्द से किसी खास व्यक्ति, जानवर स्थान या वस्तु का बोध न होकर पूरी जाति या श्रेणी का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।" वह नाम जो एक वर्ग या जाति के एक प्रकार के विभिन्न व्यक्तियों या वस्तुओं को समान रूप से दिया जाता है common noun कहलाता है।


जातिवाचक संज्ञा वे शब्द हैं जो स्थान, लोगों, चीजों आदि का नाम देते हैं, लेकिन वे स्थान, लोगों या चीजों का वास्तविक नाम नहीं हैं बल्कि वे उस जाति को दर्शाता हैं।

 


नीचे दिए गए पैराग्राफ को पढ़ कर Common Noun ( आम) संज्ञा को समझा जा सकता है।


भारत एक महान देश है। भारत की राजधानी दिल्ली है। राजीव भारत का रहने वाला प्रसिद्ध व्यक्ति है। राजीव रोज पाठशाला जाता है। राजीव के पास एक कुत्ता भी है। बाईबल ईसाइयों का पवित्र ग्रन्थ है। शारदा एक अच्छी लड़की है।

 

ऊपर दिए गए वाक्यों में कौन सी Common Noun है।

 

देश और भी होते हैं इस लिए ये खास नहीं है अर्थात Proper Noun नहीं है Common Noun है। दिल्ली आम Noun नहीं है ये खास Noun है। तीसरे वाक्य में प्रसिद्ध शब्द Common Noun का उदाहरण है। पाठशालायें और भी होती हैं इसलिए ये कॉमन नाउन का उदाहरण है। Dog ( कुत्ता शब्द) Common Noun का उदाहरण है किउकी कुत्ते और भी होते हैं पर जब कुत्ता किसी नाम से पुकारा जाएगा तो वह खाश होगा। बाइबल Proper Noun है पर ग्रन्थ एक Common Noun का Example है।
 
 
Noun examples of Common Noun in Hindi :--- boy -- "लड़का " , female-- "स्त्री" , cat,--"बिल्ली" dog,-- "कुत्ता" bird-- "पंछी" ,snake --- "सांप" , desk-- "डेस्क" , pen----"पेन" , river--"नदी" , mountain--"पर्वत" आदि। .


 

👉👉 Difference between Proper Noun and common Noun in Hindi

 

 

नीचे कुछ examples दिए जिससे आप दोनों में अंतर कर सकते हैं। और नीचे व्याख्या भी की गई है। Rita is a good  girl .

  • Shimla is the capital of Himachal Pradesh .
 
  • jam-mu and Kashmir is the southern state of India..
 
  • Tommy is my pet animal.

Explanation :-
पहले वाक्य में Rita एक proper noun है, लेकिन girl एक common noun है। दूसरे वाक्य में Shimla proper है, लेकिन boy और capital एक common noun संज्ञा है। तीसरे वाक्य में Jammu and Kashmir Proper Noun है लेकिन state common noun है। चौथे वाक्य में Tommy एक कुत्ते का नाम है इसलिए Tommy proper noun है लेकिन animal एक common noun है।

 

 



3) :-  Collective Noun in Hindi (कलेक्टिव नाउन) (समूहवाचक संज्ञा)

 

Definition of Collective Noun in Hindi

 

"एक नाम जो कई चीज़ों को संदर्भित करता है एक पूरे समूह या संग्रह को(Common Noun) सामूहिक संज्ञा कहा जाता है।"

 

"एक  (Collective Noun) सामूहिक संज्ञा कई मनुष्यों या एक साथ ली गई चीजों का नाम है और एक पूर्ण के रूप में बोली जाती है।"

 

"वह शब्द जो किसी व्यक्ति या अन्य प्राणी के समूह को दर्शाता है या चीजों के समूह को दर्शाता है  उसे समूहवाचक संज्ञा कहा जाता है।"

 

कलेक्टिव नाउन को समझने के लिए नीचे दिए हाय उदाहरणों की व्याख्या दी गई।

Examples of Collective Noun in Hindi

  • There are thirty students in the class.
  • There was a crowd at the fair of Miner.
  • My elder brother is in the army..
  • Our team won the match.
  • I ate a bunch of grapes.

 

व्याख्या :--

ऊपर जो तीन Sentences (वाक्य दिए हुए हैं इनके से वाक् यों को Bold किया किया गया गया है means to say जिनको भी dark किया गया है। वे सभी Collective Noun के उदाहरण हैं। इन वाक्यों में दिए गए शब्द class , crowd ,army team और bunch collective noun के उदाहरण हैं।

 

 


4) :- - Material Noun मटेरियल नाउन (द्रव्यवाचक संज्ञा)  (पदार्थ वाद संज्ञा )



Definition of Material Noun in Hindi

 

"किस पदार्थ से किस पदार्थ का नाम बनाया जाता है, उसे पदार्थ संज्ञा कहते हैं "।

 

"जिस संज्ञा से किसी पदार्थ का बोध होता है, जिसे नापा या तौला जाता है, लेकिन नहीं गिना जाता है, उसे भौतिक संज्ञा कहा जाता है।"

 

"भौतिक संज्ञा वस्तु या तरल का नाम है जिसे हम देख सकते हैं और गिन सकते हैं।Material Noun एक Material का नाम है।"

 

Material Noun मटेरियल नाउन को समझने के लिए नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं।


  • Steel is a very useful  metal .
  • He drinks some milk .
  • She bought two Kg wheat .
  • Take some hot water please .

ऊपर दिए गए उदाहरणों में steel ,milk ,wheat और water शब्द सभी material noun के उदाहरण हैं।   

 

paper --(कागज), ghee--घी wheat --- (गेहूं), flour--- (आटा), bread ----(रोटी), chalk ----(खली), meat----- (मांस), Silver --(चाँदी), brass --(पीतल), pulse ---(दाल), wool ----(ऊन), water---पानी, milk----दूध , timber----- (लकड़ी), gold ------(सोना), iron--- (लोहा), stone ----(पत्थर), ink---स्याही , sugar(चीनी), oil-- (तेल),rice --चावल आदि मॅट्रिअल नाउन के उदाहरण हैं।

 


5):-- Abstract Noun in Hindi (भाववाचक संज्ञा)

 

Definition of Abstract Noun in Hindi

 

"चीज़ या लोगों की गुणवत्ता या विशेषता को Abstract संज्ञा कहा जाता है"

 

"एक अमूर्त संज्ञा (Abstract Noun ) कुछ सर्वश्रेष्ठ, अवस्था, भावना या विचार का नाम है जिसे हम सरलता से विचार या अनुभव कर सकते हैं। ये संज्ञा कभी देख या छू नहीं सकती।"

 

"किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, कर्म या अवस्था का बोध करने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं।"

 

“अब्स्ट्रक्ट नाउन वे नाउन होती हैं जिन्हे हम अनुभव तो कर सकते हैं पर छू नहीं सकते हैं जैसे उदाहरण निचे दिए गए हैं।”

 

Examples of Abstract Noun in Hindi

 
intelligent---- "बुद्धिमान" , beauty ---- "सुंदरता", reality ---- "सचाई" , laughter ---- "हँसी" , love----"प्यार" , sleep ----- "नींद" , demise -----"मृत्यु", "teens --- जवानी" , poverty --- "गरीबी" , warmness ---- "गर्मी" , boyhood ---- "लड़कपन" , adolescence --- "बचपन" , friendship --- "दोस्ती" goodness --- "अच्छाई" , kindness ----"दयालुता" , darkness --- "अंधेरापन" , foolishness ---- "मूर्खता" , greatness ---- "महानता" , illness -- "बीमारी" , weak spot---- "कमजोरी" , richness --- "धनाढयता" , sweetness ---- "ईमानदारी" , bravery ---- "बहादुरी" health etc.

 
 
Types of noun according to new Grammar in Hindi
 

 

1:- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)


 "Proper nouns  are words which indicate a place, living being or thing."

"व्यक्तिवाचक संज्ञा ऐसे शब्द हैं जो किसी स्थान, रहने वाले या चीज़ को इंगित करते हैं।"


  • Delhi is  the  capital of India .
  • The Ramayana is a holy book .
  • Ram plays hockey .
  • Mahatma Gandhi is the father of the nation .  

 

ऊपर शब्दों में Delhi ,India ,The Ramayana , Ram , Mahatma Gandhi Proper noun के उदाहरण हैं means to say इन वाक्-यों जैसा कोई भी इस दुनिया में नहीं है। ये अपने आप में खास हैं। Delhi एक खास शहर का नाम है ,India एक खास country का नाम है,Ram किसी का नाम है ,Mahatma Gandhi भी नाम है। इसलिए ये सारे ही Proper noun हैं।




2);- Countable Noun (गणनीय संज्ञा) Definition in Hindi

 

 

"Those things which can be counted and have plural forms also are called Countable Noun."  

"जिन चीजों को गिना जा सकता है और जिनके बहुवचन रूप हैं, उन्हें countable noun  कहा जाता है।"

"गणनीय संज्ञाएं वे शब्द हैं जिन्हें गिना जा सकता है"।

Examples

  • I have a pen .                  
  • I have two caps .
  • They have three caps .
  • Ram has a box .
  • Sita has two pens .
  • ऊपर दिए गए वाक् यों में pen ,caps ,caps ,box ,pens ये सारे ही countable noun हैं किउं की हम इन सभी को गिण सकते है। और दूसरी बात ये कि हम इन सभी की Plural form भी बना सकते हैं।
 
 
 
3):- Uncountable Noun

 

 

Definition of Uncountable Noun n Hindi (अगणनीय संज्ञा) i

 

"वह चीजें जिनकी गिनती नहीं हो  जा सकती उन्हें Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा) कहते हैं ।"

 

"अगणनीय संज्ञा (Uncountable Noun) वस्तुओं, अवधारणाओं, चीजों आदि के नाम हैं, जिन्हें हम गिन नहीं सकते।"

Noun examples of Uncountable Noun .

  • They  have oil.
  • There is no  milk.
  • You have some rice.
  • Give me ink please .
इन वाक् यों में आए शब्द oil, rice, Milk तथा ink Uncountable Nouns हैं । Uncountable Nouns की हम गिनती नहीं कर सकते और न इनके पहले a या an लगाते हैं । जैसे एक दूध, दो दूध नहीं कहते तथा a rice या an oil भी नहीं लिखते हैं ।

 


Difference between countable noun and Uncountable noun in Hindi   

 

Countable nouns) गणनीय संज्ञाओं को एक वचन संख्या के रूप में उपयोग किया जा सकता है और बहु वचन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है जैसे " उसके पास एक कलम है"। राम में पास कई कलम हैं यहां पर कलम की गिनती हो सकती है । लेकिन (Uncountable Noun ) बेशुमार संज्ञाओं का उपयोग Plural Numbers बहुवचन संख्याओं के रूप में नहीं किया जा सकता है जैसे "वायु हर जगह मौजूद है"। इस वाक्य में "वायु " की गिनती नहीं हो सकती है।


Noun Examples of Uncountable Nouns ---- milk, sugar, honesty, water, swimming, love history, English, information.etc


Examples for the Practice of Noun

For Practice :- यहां पर नीचे दस वाक्य दिए हुए हैं। जो भी जिस noun की type है उनको आपने comment box में indicate करना है। एक solve किया हुआ है जैसे -Rita is a good girl . Rita (Pr noun )

  • They are dozing in the class --room .
  • Seema lives in Batala .
  •  Mars is the god of strength .
  • I saw a bunch of grapes.
  • She always speaks  the truth.
  • English is my favourite subject.
  • Ludhiana is the Manchester of India .
  • Beauty is a nine days wonder.
  • The Ganga is a sacred river.
  • I like the study of Arithmetic.
 
 
Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने