Conjunction in Hindi : Types, Rules, Examples and Uses of Conjunctions in Hindi

नमस्कार दोस्तों Parts of speech में Conjunction एक ऐसा भाग है जो हर किसी परीक्षा में पूछा जाता है और हम हमेशा इसके use करने में गलती कर लेते हैं Grammar Pustak के इस भाग में हम Conjunction की Definition (परिभाषा ), Meaning,Types (प्रकार ), Examples (उदाहरणों ) की व्याख्या हिंदी में दे रहे हैं।


Grammar Pustak के इस भाग में Conjunction का प्रयोग कैसे होता है उसके बारे में भी व्याख्या की गई। Conjunction को हिंदी में संयोजक कहते हैं पर कौन सा Conjunction कहां लगता है और उसके पीछे क्या Rules हैं उसके बारे में ज्ञान नहीं होता है इसलिए इस पोस्ट में सभी Conjunctions हिंदी में दिए गए हैं और उसके पीछे Rules भी दिए गए हैं। 



Conjunction in Hindi समुच्चयबोधक अव्यय (कंजंक्शन) 

Conjunction Meaning and Definition in Hindi

"Conjunction (समुच्यबोधक) वे शब्द होते हैं जो वाक्यांशों, उपवाक्यों या वाक् यों को जोड़ने का काम करती है। इसलिए इन्हें connective या linker भी कहा जाता है। अर्थात ये वाक्यों को जोड़ने का काम करते हैं। Conjunctions (समुच्चय बोधकअव्वय) ऐसे शब्द होते हैं जो दो शब्दों या वाक् यों को जोड़ने का काम करते है।  इस तरह करने वाक्य भी छोटा हो जाता है और  वाक्य का अर्थ भी नहीं बदलता है।" 


जैसे and (एंड), but (बट), also (आल्सो), so (सो), until (अंटिल), still (स्टिल) ,or (और)  इत्यादि Conjunction (समुच्चयबोधक) के उदाहरण हैं। 


Conjunction (समुच्चयबोधक) को पूरा समझने के लिए नीचे दिए गए Explanations को देखते हैं। 


Paragraph to Understand Conjunction in Hindi 

जैसे हम एक वाक्य में कहें  " राकेश अच्छा है " Ram is good .और फिर दूसरे वाक्य में कहें  " मोहन भी अच्छा है"। Mohan is also good . जब दोनों अच्छे हैं तो क्यों न  कहा जाये कि  " राकेश और मोहन अच्छे हैं "।  Rakesh and Mohan are good .ऐसा कहने से  वाक्य छोटा हो जाता है और अर्थ भी नहीं बदलता।  तो इस वाक्य में “और” And एक conjunction  का उदाहरण है।


Examples ( (उदाहरण )

1) Radha  is intelligent but Gita is wise. 

यहाँ पर “but”, दो वाक्य  “Radha  is intelligent” और  “Gita  is wise” को जोड़ रहा है इसलिए  "but" Conjunction है।  


2) Sit here or go outside .  

इस वाक्य में " or "  दो वाक् यों  को Sit here और go outside को  जोड़ने का काम कर रहा है। इसलिए " or " Conjunction है।  


3) Sharda  is poor but honest. 

इस वाक्य में Sharda is poor . एक वाक्य है है और honest एक शब्द है इसे  "but "  शब्द जोड़ता है इसलिए but Conjunction है। 


4) Do or die . 

इस वाक्य में  "or "  Do और Die शब्दों को जोड़ता है।


Types (प्रकार) of Conjunction in Hindi (समुच्चय बोधक अव्वय)

1} Co-coordinating Conjunctions  (समानपदीय संयोजक )

2} Subordinating Conjunctions  (आश्रति संयोजक)


3} Correlative Conjunction  (सहसंबंध सयोंजक )



Explanation of types of Conjunction in Hindi


1) Co-coordinating Conjunctions Definition in Hindi  (समानपदीय संयोजक )

Co-coordinating Conjunctions (समानपदीय संयोजक ) वे होते हैं जिसमे एक ही Rank वाले शब्द आपस में जोड़े जाते हैं। जैसे उदाहरण नीचे देखें। 

Examples of Co-coordinating Conjunctions in Hindi

  • उसके पास कार और स्कूटर है।
  • She has a car and scooter. 

  • जोबन और दीप दोस्त हैं।
  • Joban and Deep are friends . 

  • उन्होंने कड़ी मेहनत की लेकिन असफल रहे।
  • He did hard work but failed .  

  • फूल मत तोड़ो वरना जुर्माना लगेगा।
  • Do not pluck flowers or you will be fined . 

ऊपर दिए गए वाक्यों में and, and, but,or Co-coordinating Conjunctions (समानपदीय संयोजक ) के उदाहरण और उन्हें Bold किय गया हैं। 



2) Subordinating Conjunctions (आश्रति संयोजक)

Definition of Subordinating Conjunctions (आश्रति संयोजक) in Hindi 


"Subordinating Conjunctions (आश्रति संयोजक) वे Conjunction होते हैं जो Subordinate Clause और Main Clause को जोड़ने का काम करता है। जैसे उदाहरण निच दिए गए हैं और सभी को Bold किया गया है।" 

Examples (उदाहरण)

  • जब वह वहां गया तो राम घर पर नहीं था।
  • Ram was not home when he went there. 

  • सूरज निकलने पर वे नहाते हैं।
  • They bathe when the sun shines . 

  • मैं अपनी मां का सम्मान करता हूं क्योंकि वह बहुत दयालु हैं।
  • I respect my mother because she is very kind . 

  • अगर आप मेहनत करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
  • If you work hard you will succeed . 

ऊपर दिए गए वाक्यों में when,while ,because,if Subordinating Conjunctions (आश्रति संयोजक) के उदाहरण है। 


3. Correlative Conjunction ( सहसंबंध संयोजक )

Definition of Correlative Conjunction ( सहसंबंध संयोजक ) in Hindi

"Correlative Conjunction ( सह-संबंध संयोजक ) वे होती हैं जिनका pairs में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे उदाहरण नीचे दिए गए हैं।" 

Examples उदाहरण और सभी Conjunctions को Bold किया गया है। 

  • चीन और भारत दोनों को शांति से रहना चाहिए।
  • Both China and India should live in peace . 

  • वह या तो डरी हुई है या डरी हुई है।
  • She is either afraid or frightened . 

  • ज्योति न तो आलसी है और न ही सक्रिय।
  • Jyoti is neither lazy nor active . 

  • जैसे मूली सब्जियों के लिए है वैसे ही सेब फल के लिए है।
  • As radish is to vegetables so an apple is to fruit.


Use of Different Conjunctions in Hindi

Use of Conjunctions "And" (और) & Or (या) in Hindi with Examples

  • राकेश और राजू अच्छे दोस्त हैं।
  • Rakesh and Raju are good friends.

  • आप ये या वो mobile  ले सकते हैं।
  • You may take this mobile or that mobile.

  • वह आया और मेरे साथ बैठ गया।
  • He came and sat with me . 

  • यहाँ चुपचाप बैठो नहीं तो बाहर जाओ।
  • Sit silently here or go out. 

ऊपर दिए गए Bold शब्द Conjunctions हैं। 


Use of Conjunction "But" in Hindi with Examples "But" का अर्थ होते हैं (बल्कि, लेकिन, पर, सिवाय/अलावा ,परन्तु ) इसे पूरा समझने के लिए नीचे दिए गए उदाहरणों को समझें। 

  • राम और श्याम अच्छे दोस्त हैं पर वे एक दूसरे से लड़ते हैं।
  • Rakesh  and Ajeet are good friends but they fight with each other.

  • वह बहुत सुन्दर है लेकिन वो गरीब है।
  • She  is beautiful but he is poor.

  • ये कार नहीं बल्कि स्कूटर है।
  • This is not a car, but a scooter.

  • वह  बेवकूफ नहीं बल्कि एक समझदार लड़का है।
  • He  is not a fool, but a wise guy.

  • अंशु को डाँटा नहीं गया बल्कि पीटा गया।
  • Anshu was not scolded but beaten.

  • उसे केला नहीं बल्कि संतरा दिया गया था।
  • He had not been given a banana but an orange.


कभी -कभी सिवाय but और except का प्रयोग होता है जैसे 

  • मैं तुम्हारे घर के सिवाय कहीं भी जा सकता हूँ। 
  • I can go anywhere except your home.

  • मैं कुछ भी कर सकता हूँ सिवाय तुम्हें पीटने के।
  • I can do anything except beat you.

  • अंशु Meat के अलावा (सिवाय) कुछ भी खा सकता है।
  • Anshu  can eat anything except Meat.


Use of Conjunctions For, As, Because,Since in Hindi with examples (क्योंकि, चूँकि) 

Rule :- जब भी किसी  हिंदी वाक्य में “क्योंकि” या “चूँकि” आता है तो अंग्रेजी में  इन चारों For / As / Because / Since में से किसी भी एक का प्रयोग किया जा सकता है पर याद रखने वाली बात ये है कि “क्योंकि” या “चूँकि” के लिए “because” का प्रयोग केवल वाक्य के बीच में होता है और “since” का प्रयोग केवल वाक्य के शुरुआत  में होता है।


We can use any of these four For / As / Because / Since but an important point is there that “because” is used only in the middle of the sentence but “since” is used at the beginning of the sentence. 


Examples (उदाहरण)

  • क्यों/चूँकि वह बीमार था, इसलिए वह नहीं सका।
  • Since/As/For he was ill,hence I could not come.

  • मैं नहीं आया क्योंकि/चूँकि मैं बीमार था।
  • I didn’t come, for I was unwell.

जब भी किसी भी वाक्य में क्योंकि या चूँकि के लिए ‘for’ का प्रयोग वाक्य के बीच में किया जाता है तो ‘for’ से पहले कौमा ( , ) लगाना ज़रुरी होता है।




Use of Conjunctions Also, Even, Either,Too, As well in Hindi with Examples  (भी)

इन सभी पांचों Words का अर्थ एक ही है:- वह ‘भी’ ।

Examples (उदहहरण) 

Also, Too और As well का प्रयोग हमेशा Positive Sentences के साथ होता है।

(Positive Sentences) साकारात्मक वाक्यों में  "Not" का प्रयोग नहीं होता है चाहे वे Interrogative Sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य) ही क्यों न हो।

वाक्यों  के अन्त में भी Too, As well और Either का प्रयोग होता है।

सहायक क्रिया के बाद और क्रिया से पहले भी Also’ का प्रयोग होता है।


Either का प्रयोग उन नकारात्मक वाक् यों ( Sentences ) में किया जा सकता है जिसका अर्थ भी "भी" से हो। जैसे

  • वह भी अच्छा नहीं है।  
  • Either he is not good . 

  • तुम भी सेब नहीं खाते हो।  
  • Either you do not eat apple . 

Even का प्रयोग Positive और Negative Sentences दोनों के साथ होता है।

वाक्य के शुरुआत में  भी ‘Even’ का प्रयोग  होता है।


‘Even’ का प्रयोग Interrogative sentences (प्रश्नवाचक वाक्यों में नहीं होता है। 

उदाहरण (Examples) 

  • वह भी अच्छा है। (Positive Sentences) साकारात्मक वाक्य 
  • वह भी अच्छा है।
  • He is good too. 
  • वह भी अच्छा है।
  • He is also good. 
  • वह अच्छा भी है।
  • He is good as well.  
  • भले ही वह अच्छा हो।
  • Even if he is good.

2) श्याम भी अच्छा नहीं है । (Negative Sentence) नकारात्मक वाक्य

Examples

  • श्याम भी ठीक नहीं है।
  • Even Shyam is not good. 
  • श्याम भी ठीक नहीं है।
  • Shyam is not good either.
  • वह भी फल पसंद नहीं करता।
  • He doesn't like fruits either. 
  • लड़के भी मेरे साथ नहीं हैं।
  • Boys are not with me either. 
  • लड़के भी मेरे साथ नहीं हैं।
  • Even boys are not with me.

3) क्या तुम भी वहाँ नहीं गए थे ? (Negative Interrogative Sentence)

  • Were you not going there either ?

(इस sentence में not है इसलिए यहां पर even का प्रयोग नहीं हो सकता है क्योंकि इसलिए either का प्रयोग किया जा सकता है।


Use of  Conjunctions So, Hence , Henceforth,That’s why,Therefore, That’s the reason in Hindi 

इन सभी का अर्थ होता है।  (इसलिए) इनके उदाहरण नीचे दिए गए हैं। 

Examples (उदाहरण)  

  • हम गए इसलिए तुम आये।
  • We went so you came. 

  • वे गए इसलिए तुम आये। 
  • They went hence you came.

  • राजू गया इसलिए रामु आया। 
  • Raju went henceforth Ramu came. 

  • मैं गया इसलिए तुम आये। 
  • I went,except you came. 

  • सीता गई इसलिए गीता आई। 
  • Sita  went, that's the reason Gita  came.

ऊपर दिए गए वाक्यों में हिंदी में सभी जगह इसलिए use किया गया है।


Use of  Conjunction "As" in Hindi with Examples

इसका अर्थ होता है के अर्थ हिंदी में होते हैं (जैसा, के तौर पर, के नाते)

उदाहरण नीचे देख कर समझें। 

  • जैसा आप कहें। 
  • As you say.

  • जैसी आपकी मर्जी, वैसा कर सकते हैं।
  • As you wish you can do . 

  • जैसी आपकी मर्जी,आप जा सकते हैं।
  • As you wish ,you  can go . 

  • वह यहाँ watchmen के तौर पर काम कर रहा है।
  • He is working here as a manager.

  • एक अध्यापक होने के नाते, मेरा फर्ज है कि मैं अपने बच्चों पढ़ाऊँ। 
  • As a teacher, it’s my duty to teach the students. 

As + {an adjective} +As इसका अर्थ होता है उतना -जितना इसके बीच में Adjective लयाया जाता है। Examples (उदाहरण)

  • राकेश उतना लंबा  है जितना अमित।
  • Rakesh is as tall as Amit .  Tall is adjective

  • वह इतना चालाक है जितना सुमित। 
  • He is as clever as Sumit .  clever is adjective

  • मेरा घर उतना बड़ा है जितना आपका। 
  • My house is as  big as your house

  • वह इतना काला है जितना कोयला। 
  • He is as black as coal . black is adjective

  • उसका रंग इतना लाल है जितना खून। 
  • His colour is as red as blood . 

  • वह इतनी सुंदर है जितनी राधा। 
  • She is as beautiful as Radha. 


Use of Conjunction "As far as" in Hindi with Examples  इसका हिंदी में अर्थ होता है (जहाँ तक)

Examples (उदाहरण)

  • जहाँ तक मैं जानता हूँ राकेश तीन बच्चे हैं।
  • As far as I know, Rakesh has three children.

  • जहाँ तक मुझे पता है वह अनपढ़ है।
  • As far as I know, he is illiterate.

  • जहाँ तक उसकी पढ़ाई का सवाल है, उसने सिर्फ 12 वीं पास की है।
  • As far as his  study is concerned, he is only 12th pass.

  • जहाँ तक मेरी बहन का सवाल है,उसने B. A  पास कर ली है।
  • As far as my sister  is concerned,she has passed graduation.

  • जहाँ तक मेरे परिवार का सवाल है, मेरी दो बहनें और एक भाई हैं।  
  • As far as my family is concerned, I have two sisters and a brother. 

  • जहाँ तक मेरे पापा मम्मी का सवाल है, वे बहुत ईमानदार हैं।
  • As far as my parents are concerned, They are very honest.


Use of  Conjunctions "As soon as" and  "the moment" in Hindi with examples  इन दोनों शब्दों का हिंदी में अर्थ होता है (जैसे ही) जैसे 

Examples (उदाहरण)

  • जैसे ही दीपक आया, मैं चला गया।
  • As soon as Deepak came, I left.

  • जैसे ही दीपक आया, मैं चला गया।
  • The moment Deepak came, I left.

  • जैसे ही पापा आ जायें , मेरे घर आ जाना ।
  • The moment dad comes,comes to my home  or

  • पापा के आते ही मेरे घर आ जाना।
  • Come to my home as soon as dad comes.

  • जितनी जल्दी हो सके यहां से चले जाओ।
  • Go from here as soon as possible.


Use of  Conjunction "As well as" in Hindi with Examples

इसका अर्थ का हिंदी में होता है  (साथ ही साथ)

Examples ( उदाहरण)

  • वह पढ़ा लिखा है साथ ही साथ उसके माता पिता भी पढ़े लिखे हैं।    
  • He is educated as well as his parents are educated.

Note( नोट ) -- अब यहां पर ध्यान देने वाली बात है इस उदाहरण को ध्यान से पढ़िए। 


  • वह साथ ही साथ  में उसके रिश्तेदार भी अच्छे हैं।
  • He, as well as his relatives, is good.


अब आपको ऊपर दिए गए दोनों वाक् यों ये लगेगा कि Example -1 में Helping verb are का प्रयोग किया गया है और Example-2 में is का प्रयोग किया गया है मैं  हम आपको बता दूँ। कि जब as well as दो Subjects के बीच में लगा हो तो Helping verb पहले वाले Subject के साथ लगती है। और जब as well as दो वाक्यों के बीच में लगा हो तो Helping verb दूसरे वाले Subject के साथ लगती है। जैसे नीचे देखें।  

Examples (उदाहरण)

  • मैं साथ ही साथ मेरे भाई भी यहाँ पर हैं।
  • I as well as my friends, am here.

  • राजू यहां पर है साथ ही साथ में उसके दोस्त भी यहां पर हैं। 
  • Raju is here as well as his friends.


Use of Conjunctions "Although"," Though", "Even if ", "Even though" in Hindi 

इन सभी का अर्थ होता है (यद्यपि, हालांकि, भले ही )

Examples (उदाहरण )

अगर किसी भी वाक्य में Although का प्रयोग किया गया है  Yet का प्रयोग करना ही पड़ेगा। जैसे 

  • भले / यद्यपि वह  कभी स्कूल नहीं गई, फिर भी वह होशियार है।
  • Although she never went to school she is still intelligent.

  • हालाँकि मैं गरीब हूँ, पर इसके बावजूद में आपकी सहायता करूँगा।
  • Although I am poor, I will help you.

  • हालांकि ये मैंने ये जुर्म नहीं किया है, पर फिर भी आपका जो भी फैसला हो, मैं उसे मानूँगा।
  • Though I haven’t committed this crime, still whatever you decide, I will accept.

  • अगर मैंने यह अपराध नहीं भी किया है तो भी वह सब कुछ जानता है।
  • Even if I haven’t done this crime then also he knows everything.

  • भले ही मैंने यह अपराध नहीं किया है फिर भी वह सब कुछ जानता है।
  • Even though I haven’t done this crime then also he knows everything.


Use of Conjunctions "Then also" , "even then", "yet", "still", "however" in Hindi with examples

इन सभी के हिंदी में अर्थ होते हैं  (फिर भी, तब भी, इसके बावजूद भी,)

Examples (उदाहरण) 

  • हालांकि मैं बीमार हूँ ,तब भी मैं अपना काम कर रहा हूँ ।
  • Even if I am unwell,then also I am working.


Use of Conjunctions Such and Such as in Hindi

Such का अर्थ हिंदी में होता है  (इस तरह का, ऐसा ), Such as  का हिंदी में अर्थ होता है (जैसे कि, उदाहरण: ) in such a way का अर्थ होता है  (इस तरह से, ऐसे ) इनके उदाहरण नीचे दिए गए हैं। 

  • ऐसे/ इस तरह के लोग हमेशा स्वार्थी होते हैं।
  • Such people are always selfish.

  • उसके पास कई चीजें हैं जैसे कि कम्प्यूटर, लैपटॉप, कार इत्यादि।
  • He has many things such as a computer, a laptop, a car etc.

  • रेखा ने  इस तरह से मुझे देखा कि मुझे लगा वह मुझे प्यार करती है।
  • Rekha  looked at me in such a way that I felt she loved me.

  • वह  इस तरह से बात करता कि मैं उसकी बात टाल ही नहीं सकता।
  • He talks in such a way that I can’t deny you.

Use of Conjunctions  "As If ", "As though" in Hindi with Examples 

इनका अर्थ हिंदी में अर्थ होता है  (मानो; जैसे कि ) उदाहरण नीचे दिए गए हैं। 

Examples

  • मोहन ऐसे बात करता है मानो कि उसे सब पता हो ।
  • Mohan talks in such a way as if you know everything.

  • वह मुझे डांटने लगा जैसे कि वह मेरा बॉस हो।
  • He started scolding me as though he is my boss.


Use of Conjunctions Either – or in Hindi

इसका  का अर्थ होता है।  (या तो ये – या तो वह )

Examples ( उदाहरण)

  • या तो तुम खाओ  या मुझे खाने दो।
  • Either you eat or let me eat.

  • या तो राजेश जायेगा या फिर मैं जाऊँगा।
  • Either Rajesh will go or I will. 

  • मैं या तो दिल्ली जाऊँगा या दुबई ।
  • I’ll either go to Delhi or Dubai .


Use of  Conjunctions Neither – nor in Hindi with examples  ( न ये – न वह )

  • न तुम खाए न मुझे खाने दो।
  • Neither you eat nor let me eat .

  • मैं न दिल्ली जाऊँगा न दुबई ।
  • I’ll neither go to Delhi nor Dubai.

  • न मैं गलत हूँ न तुम।
  • Neither I nor you are wrong. 


Use of Conjunctions "Not only – but also" in Hindi 

इसका अर्थ होता है (न केवल ये बल्कि वह  भी  / यही नहीं वह भी)

Examples (उदाहरण)

  • वह न केवल मैनेजर है बल्कि ब्लॉगर भी है। 
  • He is not only a manager, but also a blogger also .

  • वह  न केवल अंग्रेज़ी बल्कि उर्दू भी बोलना जानता है।
  • He can speak not only English, but also Urdu .


Use of Conjunction " If " in Hindi with examples

" If " का अर्थ होता है (यदि, अगर ) इसका प्रयोग नीचे किया गया है। 

If का प्रयोग तीन तरह के वाक्य में या Tenses में लिया जाता है। 


(If + Past Indefinite Tense/Simple past, would) अगर ये होता-- तो वो होता

  • अगर वे जाते तो उससे मिलते ।
  • If they went, they would meet him.

  • अगर मैंने देखा होता, तो वो तुम्हें भी बताता।
  • If I saw it, I would also tell you.

  • अगर दादा जी घर पर होते, तो वो मुझे जाने नहीं देते।
  • If Dadaji  was at home, he would not let me go.


(If + Past Perfect Tense/Simple past, would have) इसका अर्थ होता है अगर ये हुआ होता --तो वो हो चुका होता

  • अगर वह गया होता, तो उससे मिल लिया होता।
  • If he had gone, he  would have met him.

  • अगर उसने पिया होता, तो वो मुझे बता चुका होता।
  • If he had drunk, he would have told me.

  • अगर दादा जी घर पर होते, तो उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया होता।
  • If Dadaji  was at home, he would not have let me go.


(If + Present Indefinite Tense/Simple present, will)| इसका अर्थ होता है अगर ये हो/होगा-- तो वो होगा

  • अगर मैं गया, तो राकेश को मिलेगा।
  • If I go, I will meet Rakesh .

  • अगर राम नहीं जाएगा , तो मैं नहीं जाऊँगा ।
  • If Ram doesn’t go, I’ll not go .

  • अगर दीदी  घर पर हुई, तो मैं तुम्हें फोन नहीं करूँगा।
  • If my sister is at home, I’ll not call you.


Use of Conjunction "So that" in Hindi with examples

इसका अर्थ होता है (ताकि ) उदाहरण नीचे दिए गए हैं जैसे 

Examples (उदाहरण)

  • मैं मेहनत करूंगा ताकि मैं पास हो जाऊँ।
  • I’ll work hard so that I pass.

  • सही पता लिखो ताकि डाक कहीं और न चला जाए।
  • Write the correct address so that the post doesn’t go anywhere else.



Use of "Otherwise or else" in Hindi with examples

इसका अर्थ होता है (नहीं तो, वरना )

  • मैं मेहनत करूँगा वरना मैं फेल हो जाऊँगा।
  • I’ll work hard otherwise/or else I will fail.

  • सही पता लिख नहीं तो डाक कहीं और जा सकती है।
  • Write the correct address otherwise the post can go somewhere else.


Use of Lest - should in Hindi 

(इसका अर्थ होता है  (कहीं ऐसा न हो कि, ये न हो कि )

याद रखो Lest के बाद आने वाले वाक्य में should का ही प्रयोग किया जाता है।)


  • मैं मेहनत करूंगा कहीं ऐसा न हो कि मैं फेल हो जाऊँ।
  • I’ll work hard lest I should fail.

  • सही पता लिखो कहीं ऐसा न हो कि डाक कहीं और चली जाए।
  • Write the correct address lest post should go somewhere else.


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने