Interjection in Hindi with Definition and Sentences / विस्मयादिबोधक

नमस्कार दोस्तों हम सभी जानते हैं की English Grammar के आठ Parts of speech हैं। और हर कोई इस का ज्ञान प्राप्त करना चाहता है। Grammar Pustak  के इस भाग में हम Parts of speech के Interjection जिसको हिंदी में विस्मयादिबोधक कहते हैं के बारे में विस्तार में जानने की कोशिश करेंगे। 

इस पोस्ट में हम जानने की कोशिश करेंगे कि Interjection की Definition (परिभाषा) क्या होती है। Interjection का Meaning in Hindi क्या होता है , और Types ( प्रकार ) कितने हैं। और Interjection के Examples and Sentences in Hindi ( उदाहरणों) की जानकारी भी दे रहे हैं।  



Interjection in Hindi (विस्मयादिबोधक)


Meaning of Interjection in Hindi

Interjection को हिंदी में विस्मयादिबोधक कहा जाता है। 


Definition of Interjection in Hindi (विस्मयादिबोधक की परिभाषा)


"Interjection वह शब्द होते हैं जो हृदय से निकलने वाले आकस्मिक प्रसन्नता, दुःख, ख़ुशी, आश्चर्य,या मन का कोई अन्य भाव व्यक्त  करते हैं। अर्थात Interjection शब्द का सबंध मानव जाति से जुड़ा हुआ है। Interjection का प्रयोग भावनाओं को व्यक्त करने हेतु किया जाता है, भावनाओं में आता है, अचानक हुई कोई घटना,अपने मन की भावनाओं का व्यक्त करना जैसे खुशी या दुख,आदि  को प्रकट करना आदि।  विस्मयादिबोधक वाक् यों के अन्त में Exclamation  मार्क ( ! )  को लगाया जाता है।"

Definition of Interjection in English :- An Interjection is a word or phrase used to express an emotion or a strong feeling of wonder,joy , grief,sorrow, Appreciation etc . 


Examples to Understand Interjection ( (विस्मयादिबोधक को समझने के लिए उदाहरण)

  • Hurrah ! we have won the match . 
  • यह Hurrah ! शब्द joy को प्रकट करता है इसलिए ये Interjection है। 

  • Alas ! he has died . 
  • यहां पर Alas ! Sorrows प्रकट होता है इसलिए ये Interjection है। 

  • Bravo ! well done Rahul . 
  • यहां पर Bravo ! शब्द Appreciation प्रशंसा को प्रकट करता है इसलिए Interjection ( (विस्मयादिबोधक) है । 


A} Interjections to Express Joy ( ख़ुशी प्रकट करने विस्मयादिबोधक)

1) इसका प्रयोग खुशी व्यक्त करने के लिए लिए किया जाता है  (To Express Joy ) जैसे 

 Great !, Wow !,Thanks !Hurrah ! That words are of to Express Joy

(ओह वाह ! , वाह !, धन्यवाद !, हुर्रे ! शब्द का प्रयोग ख़ुशी प्रकट करने में आता है जिसके उदाहरण नीचे दिए गए हैं। 


Sentences of to Express Joy Interjection in Hindi to English

  • ओह वाह ! आपने ये कर लिया।  ( "ओह वाह !" एक विस्मयादिबोधक है)
  • Great ! you have done this. (Great ! is an  Interjection)

  • वाह ! हमने मैच जीत लिया। ( "वाह !" एक विस्मयादिबोधक है )
  • Wow ! We have won the match. ("Wow !" is an  Interjection)

  • धन्यवाद ! मैं स्वस्थ हो गया।  ( "धन्यवाद !" शब्द एक विस्मयादिबोधक है)
  • Thanks ! recovered my health.  ( "Thanks" ! is an  Interjection)

  • हुर्रे ! हम पिकनिक पर जा रहे हैं। 
  • Hurrah ! We are going for a picnic .



B} Sentences to Express Grief type of Interjection (दुःख प्रकट करने वाले विस्मयादिबोधक)

इन किस्म के शब्दों का प्रयोग दुःख व्यक्त करने के लिए किया जाता है।  ( To Express Grief ) जैसे 

Oh my God !, Oh no !, How sad !, How tragic !, So sorry !. are the Kinds of  to Express Grief type of Interjection . 

हे भगवान !, ओह नहीं !, कितना दुःख की बात है !,ओह दुख है !, माफ करना !,  दुःख प्रकट करने वाले विस्मयादिबोधक हैं। 


Examples of Grief type of Interjection in Hindi to English. 

  • Oh my God ! has he died . 
  • हे भगवान ! उसकी मौत हो गई है। 

  • Oh no ! My sister is injured. 
  • ओह नहीं ! मेरी बहन जख्मी हो गई है। 

  • How sad ! that he is not present here. 
  • कितना दुख की बात है ! कि वह यहां पर मौजूद नहीं है। 

  • So sorry ! you have lost this match. 
  • माफ करना ! आप ये मैच हार गए। 



C} Interjection to express Surprise (वे विस्मयादिबोधक जो आश्चर्य व्यक्त करने के लिए किये जाते हैं)

Interjection का प्रयोग आश्चर्य व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है (To Express Surprise ) 

वाह !, हे भगवान !, मेरी खुशनसीबी !, बहुत जबरदस्त !, बहुत बढ़िया !, क्या ! आदि।  

Wow !, Oh my God !, My Goodness !, Is it !,  Amazing !, Fantastic !, What ! .


Sentences of Interjections to express Surprise in Hindi to English. 

  • वाह ! क्या बात है ?
  • Wow ! what is a surprise?

  • हे भगवान ! वह कहां चला गया ?
  • Oh my God ! Where has he gone ?

  • मेरी खुशनसीबी ! कि में यहां पर मौजूद हूँ।
  • My Goodness ! I am present here. 

  • बहुत जबरदस्त ! ये तो सिक्सर है। 
  • Is it ! six definitely.  

  • बहुत बढ़िया ! काम खत्म हो गया ?
  • Amazing ! Work has completed. 

  • वाह ! हम जीत गए हैं । 
  • Wow ! Has he won ? 

  • हे भगवान ! क्या speed है 
  • Oh my God ! what a speed.

  • बहुत जबरदस्त।  
  • Amazing ! wonderful performance .

  • बहुत बढ़िया ! तुम महान हो। 
  • Fantastic ! My dear you are great . 

  • क्या ! वह जीत गई। 
  • What ! she has won.

D} Interjection to Express Contentment ( सहमति व्यक्त करने वाले विस्मयादिबोधक)

किसी वाक्य में सहमति व्यक्त करने के लिए  भी किया जाता है। (To Express Consent ) 

कृपया !, बिलकुल !, बहुत अच्छा किया !, ज़रूर !, सच में !   

Please !, Certainly !, Well done !, Sure !, True !,


Examples of Interjection to Express Contentment

  • कृपया अंदर आ जाइए। 
  • Please ! come in. 

  • बिलकुल वह जीतेगा। 
  • Certainly ! he will win . 

  • बहुत अच्छा किया आपने ये काम कर लिया। 
  • Well done ! you have done this task . 


Interjection to Express Mistake in Hindi (गलती को व्यक्त करने वाले विस्मयादिबोधक)

नहीं !, ओह नहीं !, ओह !, हे भगवान! आदि।  

No !, Oops !, Oh !, My God ! etc. 

इसको समझने के लिए Examples नीचे दिए गए हैं। 

Examples

  • भगवान आपका भला करे ! बेटा
  • God bless you ! my  dear son.

  • वाह ! क्या सुन्दर बूढी है ।
  • Wow ! What a pretty old woman ?

  • शाबाश ! तुम  बहुत अच्छा काम कर रहे हो। 
  • Well done ! you are doing a wonderful job.

  • कृपया ! क्या तुम ये काम कर सकते हो ?
  • Please ! Can you do this task  ?


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने