नाउन का हिंदी में विवरण : English Grammar noun detail in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Noun जिसको हिंदी में संज्ञा कहते है। इसके बारे बचपन से पढ़ाया जता जब बच्चा प्राइमरी में पढ़ता है। जो भी यहां देख रहे हैं जिन्हे हम छू भी सकते हैं नहीं भी छू सकते हैं सभी नाउन के उदाहरण है ,इसलिए आज हम ग्रामर पुस्तक के माध्यम से Noun noun (संज्ञा) के बारे में हिंदी में Detail से दे रहे हैं इस पोस्ट की ध्यान से पढ़ें ताकि कोई भी नाउन संबधी सवाल आपके मन में रहे न जाये।

नाउन का हिंदी में विवरण  / English Grammar noun detail in Hindi

संज्ञा (Noun)

KINDS OF NOUN (संज्ञा

1

व्यक्तिवाचक संज्ञा

(Proper Noun)

2

जातिवाचक संज्ञा

(Common Noun)

3

पदार्थवाचक संज्ञा

(Material Noun)

4

समूहवाचक संज्ञा

(Collective Noun)

5

भाववाचक संज्ञा

(Abstract Noun)

 

1:  व्यक्तिवाचक संज्ञा  (Proper Noun)

 जिस (noun ) संज्ञा से किसी विशेष व्यक्ति ,वस्तु या स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun ) कहते है।


(1) Shimal is the capital of Himachal Pradesh.

(2) Ramesh lives in Bangalore.


(3) Sachin plays cricket.


इन वाक्यों में Shimla, Himachal Pradesh ,Sachin , Banglore,Ramesh आदि का प्रयोग किसी विशेष स्थान ,व्यक्यि ,या नगर आदि के लिए हुआ है उसे proper noun कहा जाता है।


Note: Proper Noun का पहला अक्षर Capital letter में लिखा जाता है। जैसे Himachal का H Ramesh का R

 

 2:  जातिवाचक संज्ञा  (Common Noun)

जिस Noun में किसी जाति या वर्णन का जातिवाचक noun कहते हैं।


(1) Chandigarh is a beautiful City.


(2) I want to buy a Car.


(3) I take bread and juice for breakfast.


ऊपर दिए गए वाक्यों में दो तरह की जातिवाचक संज्ञा आती है।


(a) Countable : इसमें गिनती की जा सकती है। जैसे Car


(b) Uncountable: जिसकी गिनती न हो सके जैसे Juice


NOTE: कई बार Proper Noun ही Common Noun भी बन जाते हैं । जैसे –


(1) Kalidass is called the Shakespeare of India.


(2) Khajjiar is the Mini Switzerland of Himachal Pradesh.



 3: पदार्थवाचक संज्ञा   (Material Noun)



जिन शब्दों में किसी पदार्थ का बोध होता है उसे पदार्थवाचक संज्ञा या Material Noun कहा जाता है।


(1)  Gold is a very expensive metal.


(2) This ring is made of platinum.


ऊपर दिए गए वाक्यों में Gold और platinum Nouns है .


NOTE: Material Noun is: (a) ये संख्यावाचक नहीं होते अथार्त इन्हे गिना नहीं जा सकता है ,इन्हे मापा या तोला जा सकता है।


(b) इनके आगे (A, an or the) का प्रयोग होता है।


(c) यह सदैव एक वचन में होते है।



4: समूहवाचक संज्ञा   (Collective Noun)


ऐसी संज्ञा जो किसी वस्तु या फिर व्यक्ति के समूह के बोध करती है ऐसी स्नज्ञा को समूहवाचक संज्ञा या Collective Noun कहा जाता है, जैसे :-


(1) My Father is in the army.


(2) It is a bunch of pen.


(3) There are fifty employees in my office.


ऊपर दिए गए वाक्यों में army ,bunch , office से समूह का बोध होता है। अतः ये शब्द Collective noun है।

 

5:  भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)

ऐसी संज्ञा जो किसी अवस्था, क्रिया या फिर गुण का बोध करती है उसे भाववाचक संज्ञा या Abstract Noun कहा जाता है।


(1) Truth is evergreen.


(2) Health is wealth.


इन वाक्यों में Truth, Health Abstract Noun ( भाववाचक संज्ञा) के रूप में प्रयुक्त हुए है।


NOTE: Abstract Noun is:


(a) Singular number


(b) Neuter Gender


(c) Subject of study as physics, Mathematics etc.


Abstract Noun Singular (एक वचन), Neuter Gender (नपुसंक लिंग) के रूप में प्रयुक्त होता है। Study के subject जैसे Physics, Mathematics भी Abstract Noun हैं।



Classes of Noun in Hindi

(A) Countable nouns (जातिवाचक संज्ञा और व्यक्तिवाचक संज्ञा)


(B) Uncountable Nouns (पदार्थवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा और समूहवाचक संज्ञा)



(A) वे Nouns जिनकी गिनती की जा सके, Countable Nouns कहते है. जैसे Book ,Girl ,Student etc


(B) वे Nouns जिनकी गिनती ना की जा सके Uncountable Nouns कहलाते है। जैसे Water, Air, Oil etc

 

Noun :- NUMBER IN HINDI

(A) एकवचन (Singular)


(B) बहुवचन (Plural Number)


(A) एकवचन (singular):- जिस संज्ञा (Noun ) से एक का बोध हो अर्थत जिससे एक व्यक्ति ,वस्तु या स्थान का बोध हो,जैसे :- Man, table, fan, cow, book, ect


(B) बहुवचन (Plural Number):- जिस संज्ञा (Noun ) से अधिक का बोध हो अर्थत जिससे अघिक व्यक्ति ,वस्तु या स्थान का बोध हो,जैसे :-Tables, fans, cows, books, pens, ect


Rule 1.:- जिस Noun के अंत का अक्षर व्यंजन (Consonant )होता है उसके अंत में "s"लगा देने से वह noun singular से plural बन जाता है।


Singular Plural

  • apple -- Apples

  • arm --  Arms

  • boy -- Boys


Rule 2 :- . जिस Nouns के अंत में s, ss , ch ,sh ,x आया हो तो उसका Plural बनाने के लिए अंत में es जोड़ दिया जाता है।


  • loss -- losses

  • match -- matches

  • class -- classes


Rule 3 :- जिन Noun के अंत में 'O ' हो और उसके व्यंजन (Constant) हो तो उसका बहुवचन (Plural) बनाने के लिए उस none के अंत में 'es 'लगा दिया जाता है।


  • hero -- heroes

  • mango -- Mangoes

  • tomato -- tomatoes


Rule 4 :- जिस Nous के अंत double vowel आए तो उसका (plural) बनाने के लिए अंत में 's ' लगा दिया जाता है।


  • bamboo -- bamboos

  • bee --  bees

  • tree -- trees


Rule 5 :- जिन noun के अंत में "y " आता है तो उनको (Plural )बनाने के लिए अंत में 'y ' के स्थान पर 'i ' का प्रयोग और अंत में es का प्रयोग किया जाता है।


  • body --  bodies

  • city --  cities

  • army -- armies


Rule 6 :- यदि किसी noun के अंत में 'y ' हो व 'y ' से पहले कोई स्वर हो तो उसका बहुवचन बनाने के लिए अंत में 's ' लगा दिया जाता है ,जैसे :-


  • boy -- boys

  • day -- days

  • Joy --  Joys


Rule 7 :- यदि किसी Noun के अंत में 'f ' या 'fe' हो तो plural बनाते समय 'f 'और 'fe 'को हटा कर 'ves ' लगा दिया जाता है। जैसे :-


  • roof -- roofs

  • chief -- chiefs

  • proof -- proofs


Rule 8 :- कुछ noun का plural बनाने के लिए बीच के Vowels बदलने पड़ते है। जैसे:-


  • man -- men

  • foot -- feet

  • tooth --  teeth


Rule:9 :- कुछ noun में 'en ' या 'ren ' लगाकर उन्हे Plural बनाया जाता है।


  • child -- children

  • ox -- oxen


Rule: 10 :- Compound Noun के मुख्य शब्द के बाद’s ' लगाने से वे Plural बन जाते है।


  • Brother-in-law Brothers-in-law

  • Sister-in-law Sisters-in-law

  • Son-in-law Sons=in-law

 

Rule: 11:- Letter Figures and Abbreviations.


T T’s


B.A B.A’s


M.P M.P’s


Rule 12 :- कुछ सज्ञाएँ केवल Plural form में ही पर्युक्त होती है।


  • Alms

  • Riches

  • People


Rule 13 :- कुछ सज्ञाएँ केवल Singular form में ही पर्युक्त होती है।


  • Fruit

  • Hair

  • Poetry


Rule 14 :- कुछ सज्ञाएँ केवल Singular form में एव Plural form में प्रयुक्त किया जाता है।


  • Cannon

  • Deer

  • Fish


Rule 15 :- कुछ noun के सिंगुलर फॉर्म और प्लुरल के भिन्न -भिन्न अर्थ होते है।


Advise सलाह Advice सुचना


Good भलाई Goods सामान, माल

 

Noun : Gender in Hindi                                                               

KIND OF GENDER


1. पुलिंग (Masculine Gender)


(a) Male sex बताने वाले Masculine Gender (पुलिंग) कहलाते है , जैसे :-


Man, Boy, Father, Hero ect


 

(b) कठोरता ,हिंसा , शक्ति , डर , आदि को करने वाले noun भी पुलिंग होते है ,जैसे :-


Sun, storm, death ect


 

2. स्त्रीलिंग (Feminine Gender)


(a) Feminine Gender बताने वाले noun स्त्रीलिंग कहलाते है, जैसे:-


Women, Girl, Mother etc.


(b) विनम्रता ,कोमलता ,सुंदरता -आदि को प्रकट करने वाले noun भी स्त्री लिंग होते है। जैसे:-


Moon, Earth, spring, Peace etc


 

3. उभलिंग (Common Gender)


स्त्री और पुरष दोनों के लिए प्रयुक्त होने वाले noun को Common Gender कहते है। जैसे:-

Child, Cousin, Servant Etc.

 

4. नपुसंक (Neuter Gender)

निर्जीव वास्तु का बोध कराने के लिए नाउन को नपुसकलिंग कहते है। जैसे:-

Tree, shop, grass ect

 

 

Rule:-Masculine Gender के बाद ess जोड़ा जाता है।

Masculine --- Feminine

  • author --  authoress

  • apron --  aaroness

  • count -- countess

 

Rule: - पुलिंग शब्दों के अंतिम Vowel को कटाकर उनके साथ ess जोड़ दिया जाता है।

  • actor -- actress

  • editor -- editress

  • negro -- negress

 

Rule: - अंतिम Vowel +consonant को छोड़कर उन के साथ ess जोड़ दिया जाता है।

  • abbot-- abbess

  • emperor-- empress

  • master-- mistress

 

Rule: - कुछ Compound Nouns के Masculine शब्दों के प्रथम शब्द में परिवर्तन किया जाता है।

  • boy friend --  girl friend

  • brother-in-law -- sister-in-law

 

Rule: - Compound sword के दूसरे शव्दो को परिवतिर्त किया जाता है।

  • pea-cock-- pea-hen

  • step-father --step-mother

Rule: - बिलकुल भिन्न शब्द प्रयोग करने के द्वारा जैसे।

  • bull -- cow

  • buck - doe

 

Rule: - विदेशी शब्दों के Masculine से Feminine

  • Bean -- Belle

  • Viceroy -- Vicerine


Cases in Nouns in Hindi

इन कार्यो के आधार पर Nouns के Cases (कारको ) का निर्धारण किया जाता है। कारक द्वारा यह प्रकट होता है की किसी Noun या Pronoun का प्रयोग किस प्रकार किया गया है। इस प्रकार Noun का प्रकार 7 प्रकार के कारको में होता है।

 

(1) Nominative Case. जब संज्ञा या सर्वनाम का प्रयोग वाक्य की क्रिया (Verb )के कर्ता (सबजीत) के रूप में होता है ,तब वह संज्ञा (Noun )Nominative Case में होती है।

 

  • (a)  Iron is a useful metal

  • (b)  Deepak wrote a poem

  • (c)  Boys are playing cricket

इन वाक्यों में आयरन,दीपक,बॉय आदि Nouns का प्रयोग Wrote ,is ,playing के आदि क्रियाओ के साथ कर्ता के रूप में हुआ है अत वह subject of the verb है।

 

Note: - Nominative का पता लगाने के लिए वाक्य की क्रिया में कौन (Who) या क्या (What) किसने लगाकर प्रश्न कीजिये

 

(2) Objective Case. जब किसी संज्ञा का प्रयोग वक्या की क्रिया (Verb ) के कर्म (Object )के रूप में होता है। तब उस संज्ञा का प्रयोग Objective Case में hota है जैसे :-

  • (a) The boy killed a snake.

  • (b) She broke the window pane.

  • (c) Raman took milk.

इन वक्यो में Snake ,Window pane ,desk आदि Nouns Objective Case में हैं।

 

Note: -

(a) यदि किसी Noun से पहले Preposition का प्रयोग हो तो वह Objective case में आता है।

 

(b)Verb के साथ 'क्या ' या 'किसको 'लगा कर प्रश्न करने में जो उतर होगा वह Objective case होगा।

 

(c) किसी -किसी वक्या में 2 object भी प्रयुक्त होते है। ऐसा Direct objective case में होता है। इस वक्य में ' a watch ' direct object है व 'me ' indirect object है।

 

(3) Possessive Case: - सम्बाद या अधिकार प्रकट करने पर Noun (संज्ञा) का प्रयोग Possessive Case (सम्बंद कारक) मैं होता है, जैसे:-

  • (a) This is my uncle’s house.

  • (b) Naman’s scooter is new.

  • (c) WE love our country.

इन वाक्यों में 'uncle’s ,’Naman’s, ‘Our’ and ‘God’s’ are in the possessive case.

Note: - Possessive Noun ‘Whose’ (किसकी) का उतर देता है।

 

Rule: -1 Singular noun के अंत में’s ' लगाया जाता है।

  • (1) My friend’s father.

  • (2) Girl’s coat.

 

Rule: -2 :- Plural noun के अंत में’s ' हो तो Apostrophe (') लगाया जाता है।

  • (1) This is a boy's hostel.

  • (2) She studies in the girls’ school.

 

Rule:-3:-- जब Plural Number के अंत में’s ' न हो तो उसमे’s लगाया जाता है। जैसे:-

  • (1) Children’s games.

  • (2) Women’s hats.

Rule:4 :- जब दो व्यक्ति अलग -अलग Possession रखते है।

Where are Sunil’s and Geeta’s books?

 

Rule 5:-  जब किसी noun या उसके title में कोई शब्द हो तो अंतिम शब्द के बाद’s ' लगाया जाता है, जैसे:-

The Government of America’s representative. The prime Minister;s flood relief.


(4)Nominative of Address (सम्बोधन कारक) जब कोई संज्ञा का प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु को सम्बोधित करने के लिए प्रयोग हो तो उसे Vocative case कहते है, जैसे:-

Rajesh come here.

Boys, do your work.

इन वक्यो में Rajesh ,boys की सबोधित किया जाता हैं।


(5) Noun in Appositive. जब वक्यो में साथ -साथ प्रयुक्त दो Noun एक ही वस्तु या व्यक्ति के लिए प्रयुक्त हो तो दूसरा Noun पहले Noun का Case in Apposition कहा जाता है। जैसे:-

  • Kashmir, the Switzerland of India, is a very nice man.

  • I met his uncle, the doctor.

इन वाक्यों में the Switzerland of India, the doctor का प्रयोग Case in Apposition


(3) Nominative Absolute. वक्यो में Nominative Case के साथ Present Perfect Participles का प्रयोग होने पर वह Nominative Absolute कहलाता है।


  • God willing, we can make rapid progress.

  • Weather permitting. We can see in the darkness.

इन वक्यो में God, Weather , शब्दों का प्रयोग Nominative Absolute के रूप में हुआ है। 

 

 

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने