Past Perfect Continuous Tense in Hindi : Definition, Identification, Formula, Rules, Examples

Grammar Pustak के इस भाग में हम Tenses का एक और जरूरी भाग Past  Perfect Continuous Tense के बारे में हिंदी discuss करेंगे । वह भाग है Tenses का ज़रुरी भाग है। सभी Tenses में Past  Perfect Continuous Tense के अपने कुछ नियम हैं  Identification है । इस लिए इस भाग में हम Past Perfect Continuous Tense  की Definition, Identification, Kinds of Sentences, Formula, Roles, Examples (उदाहरण ), Exercise हिंदी में बताएँगे। Past Perfect Continuous Tense का ये भाग बहुत ही interesting है इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें ताकि ये Tense आपके लिए आने वाले किसी भी Exam में या परीक्षा में सहायक सिद्ध हो। इस टेंस के बिना टेंस का ज्ञान अधूरा है। 

Past Perfect Continuous Tense in Hindi

Past Perfect Continuous Tense Definition in Hindi 

 

"Past Perfect Continuous Tense ऐसे कार्यों को व्यक्त करता है जो  (Past) भूतकाल में आरंभ  में आरंभ हुए थे और भूतकाल के ही में जारी रहते हैं। Past Perfect Continuous Tense के वाक्य ( Verb )  क्रिया से यह बोध कराते हैं कि कोई (action ) कार्य भूतकाल (Past ) में लगातार कुछ समय तक जारी रहा हो। जैसे दो साल से काम कर रहा था, सवेरे से काम कर रहा था, दो घंटे से काम कर रहा था ,अर्थात काम तो किया गया अपर पास्ट में किया गया और काम पूरा चुका है बस ये टेंस सिर्फ समय का बोध कराता है। "


 

Past Perfect Continuous Identification in Hindi  (पहचान )

 

"जिन वाक्यों के अंत में से रहा था , से रही थी , से रहे थे आए उनकी पहचान Present Perfect Continuous Tense से होती है। नीचे कुछ उदाहरण (Examples) हैं जिनसे Present Perfect Continuous Tense की पहचान बिल्कुल साफ हो जाती है।"


  • सलीम यह किताब को दो घंटे से पढ़ रहा था । ----- वाक्य के Last में  "से पढ़ रहा था।" इसलिए ये Past Perfect Continuous है। 

  • सिमरन सुबह से सो रही थी । --- वाक्य के लास्ट में "से सो रही थी।" आया है इसलिए ये Past Perfect Continuous है।

  • क्या वह उस  घर में 1980 से रह रहा है । ---- वाक्य के Last में "से रह रहा था ?" आया है इसलिए ये Past Perfect Continuous है।

  • वे  इस कार्यालय में वर्षों से काम कर रहे थे ।.---वाक्य के Last में "से काम कर रहे थे।" आया है इसलिए ये Past Perfect Continuous है।

  • मैं सुबह दो बजे से कपड़े धो रहा था। ---- वाक्य के Last में "से कपड़े धो रहा था।" आया है इसलिए ये Past Perfect Continuous है।


Past  Perfect  Continuous Tense  Kinds of Sentences in Hindi  (प्रकार)

हर Tense में  Sentence के चार प्रकार होते है यहां पर Past Perfect Continuous Tense में वाक्यों के चार प्रकार Four Kinds of  Sentences होते हैं पर आपकी सुविधा के लिए उनके प्रकार नीचे दिए हुए हैं उसके बाद उनका विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई है।  


  • Past  Perfect  Continuous Tense Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
  • पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस अफ्फर्मटिवे सेंटेंस 

  • Past  Perfect  Continuous Tense  Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
  • पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस नेगेटिव सेंटेंस 

  • Past  Perfect  Continuous Tense Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस इंटेरोगेटिव  सेंटेंस 

  • Past Perfect  Continuous Tense Negative -cum -Interrogative Sentences  
  • पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेंटेंस 


Past Perfect Continuous  Tense Formula / Chart in Hindi 

 

यहां पर Past Perfect Continuous  Tense का Formula  दिया है जो Affirmative Sentences,Negative Sentences,Interrogative Sentences,Negative -cum -Interrogative Sentence के बारे में बताता है की इसको कैसे Frame किया जाता है इससे इस टेंस की पिक्चर साफ़ हो जाएगी। 


  • Affirmative Sentences--Subject + had +been +1st  Form of verb +ing +object+since /for + point of time/period of time .
  • सब्जेक्ट + हैड + बीन + क्रिया का पहला रूप + इंग + ऑब्जेक्ट + since + समय अवधि + फूल स्टॉप 

  • Negative Sentences---.Subject + had + not + been +1st  Form of verb +ing + object +since /for +point of time/period of time 
  • सब्जेक्ट + हैड + बीन + क्रिया का पहला रूप + इंग + ऑब्जेक्ट + समय अवधि या काल + फुल स्टॉप 

  • Interrogative Sentences-- Had +.subject +been +1st  Form of verb +ing + object +since /for +point of time/period of time +?
  • हैड + सब्जेक्ट + बीन + क्रिया का पहला रूप + इंग + ऑब्जेक्ट + पीरियड और टाइम या पॉइंट ऑफ़ टाइम + प्रश्वाचक चिन्ह "?"

  • Negative -cum-Interrogative Sentences ---Had +.subject +not + been +1st  Form of verb +ing + object +since /for +point of time/period of time +?
  • हैड + सब्जेक्ट + नॉट + बीन + क्रिया का पहला रूप + इंग + ऑब्जेक्ट +  समय अवधि + "?" प्रश्नवाचक चिन्ह 


Past Perfect  Continuous Tense Rules and Examples in Hindi


A -- Past  Perfect  Continuous Tense Affirmative Sentences Rules and examples in Hindi (सकारात्मक वाक्य )

Formula

Subject + had +1st  Form of verb +ing +object+since /for + point of time/period of time .

 Rules  (नियम)

 Rule (नियम) 1-- Past  Perfect  Continuous Tense  के Affirmative Sentences वाक्यों (sentences ) में सबसे पहले Subject He , She ,it ,You ,We ,They का प्रयोग होता है। 

 

Rule (नियम) 2 ---उसके बाद  "had been " का प्रयोग होता है। सभी Subject He , She ,it ,You ,We ,They चाहे वह singular हो या Plural  सभी के साथ " had been" ही लगता है

 

Rule (नियम) 3 - "had been " के प्रयोग के बाद First Form of verb के साथ  "ing " लगाया जाता है। जैसे She had  been writing ,They had  been writing आदि। 

 

Rule (नियम) 4 -उसके बाद Object या Predicate लगाया जाता है जैसे She has been writing a letter.They have been singing a song . आदि a letter and a song is Predicate.

 

Rule (नियम) 5 -- Subject या Predicate के बाद Since / For लगाया जाता है जहाँ पर Points of time हो वहां पर Since और जहां पर Period of time हो वहां पर For लगाया जाता है। जैसे He had  been living in Gurdaspur since 2020  .यहां पर 2020  points of time है। और They had  been bathing for afternoon .यहां पर afternoon एक period of time है।  

 

Rule (नियम) 6--- Since Points of time के साथ लगता है या exact time  साथ लगता है  जैसे --Since 6 AM ,Since 8 O 'clock ,Since morning ,Since evening ,Since noon , Since midnight ,Since tomorrow ,Since Yesterday ,Since Sunday ,Since Monday ,Since 1967 ,Since 2020 आदि। और For का प्रयोग Period of time के साथ होता है  जो time exact नहीं होता है जैसे --For two days ,for four months ,For many years आदि। 


 

Past Perfect  Continuous Tense examples Hindi to English

  • राकू  इस किताब को दो घंटे से पढ़ रहा था ।
  • Raku had been reading this for two hours.

  • गीता सुबह से सो रही थी। 
  • Gita had been sleeping since morning.

  • वह इस घर में जनवरी से रह रही थी । 
  • She had been living in this house since January. 

  • वह इस कार्यालय में दो महीनों से काम कर रहे था।
  • He had  been working in this office for two months.

  • मैं सुबह दो बजे से कपड़े धो रहा था।
  • I had been washing the clothes for 2 o'clock in the morning. 

  • वह पांच मिनट से पानी पी रहा था। 
  • He had been taking tea for five minutes.

  • लड़के 12 बजे से क्रिकेट खेल रहे थे।  
  • Boys had been playing cricket since 12 o’clock.

  • माली एक घंटे से पौधों में पानी दे रहा था। 
  • Gardner had  been watering the plants for one hours.

  • मेरा भाई  तीन साल से इस स्कूल में पढ रहा था। 
  • My brother had  been studying  in this school for three years .

  • वह तीन घंटे से आपका इंतज़ार कर रही थी। 
  • She had  been waiting for you for three hours.


B -- Past  Perfect  Continuous Tense Negative Sentences rules and examples in Hindi ( नाकारात्मक वाक्य )

Formula---Subject + had +not +been +1st  Form of verb +ing +object+since /for +point of time/period of time .

 

Rules ( नियम)

 

Rule (नियम) 1 -- Past  Perfect continuous Tense  के Negative Sentences वाक्यों (sentences ) में सबसे पहले Subject He , She ,it ,You ,We ,They का प्रयोग होता है। 


 

Rule (नियम) 2 ---उसके बाद   "had been "  के बीच " not " का प्रयोग होता है। जैसे He had not been ,They had not been ,We had not been आदि। 


 

Rule (निय) 3 -- "had  not  been " के प्रयोग के बाद First Form of verb केसाथ  "ing " लगाया जाता है। जैसे She had  not  been writing ,They had not been writing आदि। 


 

Rule (नियम) 4 - उसके बाद Object या Predicate लगाया जाता है जैसे She had not  been writing a letter. They had not  been singing a song . आदि और अंत में Since / For का प्रयोग कर के Point of time /Period of time का प्रयोग होता है। 


 

Past  Perfect  Continuous Tense Negative Sentences example in Hindi to English 

  • वह चार दिन से नहीं पढ़ रहा था । 
  • He had  not been reading for four days.

  • अध्यापक मुझे एक साल से लगातार नहीं पढ़ा रहा था । 
  • Teacher had  not been teaching me for two years ceaselessly .    

  • मुझे मंगलवार से बुखार नहीं आ रहा था। 
  • I had not been stricken by fever since the weekdays . 

  • मैं पांच  मिनट से अखबार नहीं पढ़ रहा था। 
  • I had not been reading the newspaper since 5  minutes

  • विद्यार्थी क्लास एक घंटे से शोर नहीं मचा रहे थे । 
  • The students had not  been creating a noise for one hour. 

  • वह घंटों से मेरा इंतजार नहीं कर रही थी। 
  • She had  been looking forward to me for hours.

  • दो साल की एक लड़की आधे घंटे से नहीं चिल्ला रही थी। 
  • A girl of two year previous had not been crying for half an hour.

  • हाथी  एक घंटे से  पिंजरे में नहीं बैठ रहा था। 
  • Elephants had not been sitting in the cage for one hour.

  • इस रास्ते पर दस मिनट से कोई नहीं चल रहा था । 
  • No one had  been walking in this manner for 10 minutes . 

  • श्याम आधे घंटे से किताब नहीं पढ़ रहा था । 
  • Shyam  had  not been reading books for half an hour.in this school for three years.



C-- Past  Perfect  Continuous Tense  Interrogative Sentences rules and examples in Hindi 

 

Formula--- Had + Subject +been +1st  Form of verb +ing +object+since /for + point of time/period of time +? .

 

Past  Perfect Continuous Tense  Rules in Hindi

 

Rule (नियम) 1 -- Past Perfect Tense  के Interrogative Sentences Sentences वाक्यों (sentences ) में सबसे पहले  "had "  का प्रयोग होता है उसके बाद Subject He , She ,it ,You ,We ,They का प्रयोग होता है याद रखा जाय  " had been " के बीच Subject He , She ,It ,You ,We ,They का प्रयोग किया जाता है। जैसे Had he been ,Had they been,Had  Radha been आदि। 


 

Rule (नियम) 2 -- उसके बाद 1st  Form of verb  +ing  लगाकर predicate का प्रयोग करके Since और for का प्रयोग किया जाता है। 


 

Rule (नियम) 3 -- याद रहे ये  एक Interrogative (प्रश्नवाचक ) sentences वाक्य होते हैं इसलिए इनके अंत में sign of interrogation  "?" न भूलें। 


 

Past  Perfect Continuous Tense Interrogative Sentences examples in Hindi to English  

  • क्या वह दो घंटे से खेल कर रहे था ?
  • Had he  been playing for 1 hour?

  • क्या हम  2010 से इस शहर में रह रहे थे ?
  • Had we been living in this city since 2010 ?

  • क्या वह एक घंटे से नहा रहा था ? 
  • Had he been bathing for 1 hour ?

  • क्या वे दो 10 मिनट से छुप रहे था ?
  • Had they been hiding himself for two hours?

  • क्या हम दस बजे से उसे ढूँढ रहे थे ?
  • Had we been looking for him since ten o'clock?

  • क्या वे सोमवार से गाना गा  रहे थे ?
  • Had they been singing a song  since Monday?

  • क्या वह एक घंटे से चिल्ला रहा था ?
  • Had he been screaming for an hour?

  • क्या लड़के इस स्कूल में दो साल से पढ़ रहे थे ?
  • Had the boys studied in this school for two years?

  • इस रास्ते पर दस मिनट से कोई  चल रहा था । 
  • No one had  been walking in this manner for 10 minutes . 

  • राजीव आधे घंटे से किताब नहीं पढ़ रहा था । 
  • Rajeev had been reading books for half an hour.

D -- Past  Perfect  Continuous Tense Negative -cum-Interrogative Sentences rules and examples in Hindi

 

Formula--- Had + Subject + not + been +1st  Form of verb +ing +object+since /for +point of time/period of time +? .

 

Rules ( नियम )

 

Rule (नियम) 1 -- Past  Perfect Continuous  Tense  के Negative -cum- Interrogative Sentences वाक्यों(sentences ) में सबसे पहले  "had "  का प्रयोग होता है उसके बाद Subject He , She ,it ,You ,We ,They का प्रयोग होता है


याद रखा जाये Subject He , She ,it ,You ,We ,They  और been  के बीच में  "not"  का प्रयोग किया जाता है। जैसे Had he not been ,Had  they have not been,Had  Gita not been आदि। 


 

Rule (नियम) 2 -- उसके बाद 1st  Form of verb +ing लगाकर predicate का प्रयोग करके Since और For का प्रयोग किया जाता है। 


नियम 3 -- याद रहे ये  एक Negative -cum- Interrogative (प्रश्नवाचक ) sentences वाक्य होते हैं इसलिए इनके अंत में sign of interrogation  "?" न भूले। 


 

Past  Perfect  Continuous Tense Negative -cum-Interrogative Sentences examples Hindi to English

  • क्या हम एक  घंटे से नहीं खेल कर रहे थे ?
  • Had we not been playing for 1 hour?

  • क्या वे 1980  से  नहीं इस शहर में रह रहे थे ?
  • Had they not been living in this city since 1980 ?

  • क्या राकेश एक घंटे से  नहीं लिख रहा था ? 
  • Had Rakesh not been writing for 1 hour ?

  • क्या वे दो घंटे से नहीं खेल रहे थे ?
  • Had the children not been hiding for two hours?

  • क्या हम दस बजे से उसे नहीं ढूँढ रहे थे ?
  • Had we not been looking for him since ten o'clock?

  • क्या वह सोमवार से खाना नहीं खा रहा था ?
  • Had he not been eating since Monday?

  • क्या राजू  एक घंटे  से नहीं चिल्ला रहा था ?
  • Had  Raju not been screaming out for an hour?

  • क्या विद्यार्थी इस स्कूल में दो साल से नहीं पढ़ रहे थे ?
  • Had the boys not been studying in this school for two years?

  • क्या धो-बी सुबह से कपड़े नहीं धो रहा था ?
  • Had the washer-man not been washing clothes since morning?

  • क्या तुम पिछली रात से फिल्म नहीं देख रहे थे ?
  • Have you been watching the movie since last night?


Past  Perfect Continuous Tense 20 Examples in Hindi

Past  Perfect Continuous Tense का आपको पूरा ज्ञान हुआ है की नहीं इस लिए आप के लिए Exercise हिंदी में दी गई है जो भी 20  उदाहरण दिए गए हैं उनको पूरा हल करने की कोशिश करना ये सभी बाक्य English में translate करने की कोशिश करनी है।  ताकि आपको इस Tense बारे कोई सवाल pending न रहे। और पोस्ट किसी लगी comment ज़रुर करना। 

1 - गीता दो घंटे से स्टेज पर गाना गा रही थी।  


2-  वे सोमवार से स्कूल जा रहे थे। 


3-  वे दोनों दो घंटे से खेत में पानी दे रहे थे। 


4-  मैं सुबह से पार्क में सैर कर रहा था। 


5-  वह बूढ़ी सन् 1995 से इस शहर में रह रही था। 


6-  शाहिद बचपन से कठिन परिश्रम कर रहा था। 


7-  वे एक घंटे से स्टेशन पर मेरी प्रतीक्षा कर रहे थे।  


8 -  राजू  10 मिनट से किताब नहीं पढ रहा था। 


9 -  उसका भाई दो घंटे से  कमरे में नहीं सो रहा था। 


10--  क्या शिक्षा मंत्री जी एक घन्टे से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे थे। 


11 -- वह  इस  स्कूल में सन् 2012 से  नहीं पढ रहा था। 


12 -  बच्चे दस मिनट से अखबार नहीं पढ थे। 


13 - कमरे में एक घन्टे से बच्चे शोर नहीं मचा रहे थे। 


14 - मास्टर-जी दस बजे से उर्दू  नहीं पढा रहे थे। 


15 -  क्या बहन सुबह से  कमरे की सफाई कर रही थी ?


16-  क्या सूर्य एक घंटे से चमक रहा था ?


17 - क्या पुलिस दो घंटे से उसका पीछा कर रही थी ?


 18 - क्या वे  दो घन्टे से इसी कमरे में सो रहे थे ?


19 -  क्या वह सुबह से घर की सफाई कर रही थी ?


20 -  क्या  ट्रैन में यात्रा नहीं कर रहे थे ?


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने