Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Tense Definition in Hindi
"Past Perfect Tense ये दर्शाता है की action ( काम ) भूतकाल में पूरा हो चुका है । Past Perfect Tense के वाक्यों से क्रिया, काम या action से बीते हुए समय में कार्य जारी रहने का बोध होता है | Past Perfect Continuous Tense के वाक्यों में कार्य जारी रहने का समय दिया होता है। "
Present Perfect Tense Identification in Hindi (पहचान)
प्रश्न ये है की सभी Tenses में Past Perfect Tense की पहचान कैसे करें। तो जिन वाक् यों के अंत में आ था ,ई थी ,ऐ थे या फिर चुका था ,चुकी था ,चुके थे , आये वे वाक्य Past Perfect Tense के होते हैं।नीचे आठ Examples दिए गए हैं इन उदाहरणों Examples से आपको Past Perfect Tense Identification की
(पहचान) Identification clear हो जाएगी।
- हमने अपना काम खत्म कर लिया था।----- अंत में "आ था।" है इससे पता चलता है Present Perfect Tense है।
- सभी ने अपनी किताब पढ़ ली थी ।--------- अंत में "ई थी।" है। इससे पता चलता है Present Perfect Tense है।
- उसने टेस्ट पास कर लिया था ।------- अंत में "आ था ।" है। इससे पता चलता है Present Perfect Tense है।
- क्या वे शादी में गए थे ?------ अंत में "ए थे" है ? इससे पता चलता है Present Perfect Tense है।
- वह खाना खा चुका था ।---------अंत में "चुका था।" इससे पता चलता है Present Perfect Tense है।
- हम नहीं नहा चुके थे । ----------"चुके थे ।"इससे पता चलता है Present Perfect Tense है।
Past Perfect Tense Kinds of Sentences in Hindi
यहां पर Past Perfect Tense में वाक्यों के चार प्रकार (Four Kinds of Sentences) होते हैं उनके प्रकार नीचे दिए हुए हैं उसके बाद इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी भी नीचे दी गई है।
- Past Perfect Tense Affirmative Sentences
- पास्ट परफेक्ट टेंस अफ्फर्मटिवे सेंटेंस
- Past Perfect Tense Negative Sentences
- पास्ट परफेक्ट टेंस नेगेटिव सेंटेंस
- Past Perfect Tense Interrogative Sentences
- पास्ट परफेक्ट टेंस इंटेरोगेटिव सेंटेंस
- Past Perfect Tense Negative -cum -Interrogative Sentences
- पास्ट परफेक्ट टेंस नेगेटिव इंटेरोगेटिव सेंटेंस
Past Perfect Tense Formula and chart in Hindi
यहां पर Past Perfect Tense का Formula दिया है जो Past Perfect Tense के चार sentences , Affirmative,Sentences,Negative Sentences,Interrogative Sentences,Negative -cum -Interrogative Sentences के वाक्य बारे में Picture साफ कर देगा कि किस वाक्य में कौन सी subject ,verb ,Helping verb ,का use होता है।
Affirmative Sentences :- Subject + had +3rd Form of verb +object or Predicate .
सब्जेक्ट + हैड + क्रिया का तीसरा रूप + ऑब्जेक्ट + प्रेडीकेट + फुल स्टॉप
Negative Sentences---.Subject + had +not+3rd Form of verb +object or Predicate
सब्जेक्ट + हैड + नॉट + क्रिया का तीसरा रूप + ऑब्जेक्ट एंड प्रेडीकेट + फुल स्टॉप
Interrogative Sentences-- Had +Subject+3rd Form of verb+Object or Predicate +?.
हैड + सब्जेक्ट + क्रिया का तीसरा रूप + ऑब्जेक्ट या प्रेडीकेट + फुल स्टॉप
Negative -cum -----Interrogative Sentences--Had + Subject+ not +3rd Form of verb+ Object or Predicate +?.
हैड + सब्जेक्ट + नॉट + क्रिया का तीसरा रूप + ऑब्जेक्ट + प्रश्वाचक चिन्ह "?"
Present Perfect Tense rules and examples in Hindi
A -- Past Perfect Tense Affirmative Sentences ( साकारात्मक वाक्य )
Formula----Subject + had + V³+ object or Predicate .
Present Perfect Tense rules in Hindi
Rule (नियम) 1-- Past Perfect Tense Affirmative Sentences में सबसे पहले Subjects He ,She ,It I ,We ,They ,You ,का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 2 -- Past Perfect Tense Affirmative Sentences में सभी Subjects He ,She ,It ,I, We ,They ,You ,सभी के साथ " Had " का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 3 - Present Perfect Tense Affirmative Sentences " had" के बाद Verb की 3rd Form का ही प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 4 -Verb की third Form of Verb के बाद Object या Predicate का इस्तेमाल होता है।
Present Perfect Tense examples in Hindi to English
- राधा गाना गा चुकी थी।
- Radha had sung a song.
- पाकिस्तान टीम पहली पारी खेल चुकी थी।
- Pakistan had played the first innings .
- मैंने अपना काम समाप्त कर लिया था।
- I had finished my work .
- उन्होंने स्नान कर लिया था।
- They had taken a bath .
- हमने अपना कमरा साफ कर लिया था।
- We had cleaned our room .
- डॉक्टर दफ्तर में आ चुका था।
- Doctor had arrived in the office.
- माता जी ने खाना बना लिया था।
- Mata ji had cooked the meal .
- वह बाजार जा चुकी थी। .
- She had gone to the bazaar.
- पुलिस चोर को पकड़ चुकी थी।
- The Police had caught the thief .
- कमला स्कूल जा चुकी थी।
- Kamla had gone to school.
Past Perfect Tense में दो वाक्यों वाले वाक्य
Past Perfect Tense में दो कार्य समाप्त हेते हों या दो sentences होते है इन्हे दो खंड वाले वाक्य वाक्य कहते हैं। इन sentences में दो कार्यों का वर्णन होता है.पहला कार्य दूसरे कार्य से पहले समाप्त हो जाता है। और दोनों ही कार्य Past ( भूतकाल) में ही समाप्त में होते हैं |
इस तरह के वाक् यों में पहले समाप्त होने वाले कार्य को अँग्रेज़ी में अनुवाद करते समय पहले हर वाक्य के Subject के साथ had लगया जाता है और उसके बाद verb की 3rd form का use किया जाता है। बाद में समाप्त होने वाले कार्य के वाक्य को में Past Perfect Tense लिखते हैं |
यदि वाक्य के पहले भाग में ( before ) पहले या बाद (after ) शब्द आगे तो वाक्य के दूसरे भाग की अँग्रेज़ी पहले लिखते हैं और उसे Past Perfect Tense में लिखते हैं और before और after शब्द के बाद वाले भाग की अँग्रेज़ी लिखते समय उसे Past Indefinite Tense में लिखते हैं।
(उदाहरण ) Examples
उसके स्टेशन पहुँचने से पहले गाडी छूट चुकी थी |
The train had left before I reached the station .
डॉक्टर के आने से पहले मरीज मर चुका था।
The patient had died before the doctor arrived .
बच्चों के आने से पहले वह खाना बना चुकी थी।
She had cooked the meal before the children arrived .
B -- Past Perfect Tense Negative Sentences rules and examples in Hindi (नकारात्मक वाक्य )
पहले फार्मूला देखते हैं उसके बाद नियम करेंगे।
Formula---Subject + had + not + V³+ object or Predicate .
Rules (नियम)
Rule (नियम) 1- Past Perfect Tense--Negative Sentences में सभी Subjects He ,She ,It , I ,We ,They ,You
के साथ "Had " का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 2- Subject He ,She ,It I ,We ,They ,You के बाद " not " का प्रयोग किया जाता है।
Rule (नियम) 3 - Present Perfect Tense--Negative Sentence में Verb की 3rd Form का ही प्रयोग होता है।
Past Perfect Tense examples in Hindi to English
- आज वह स्कूल नहीं गया था।
- He had not gone to school today .
- उसने अभी चम्बा नहीं देखा था ।
- He had not seen Chamba yet .
- नौकर बाजार से सब्जी नहीं लाया था ।
- Servant had not brought vegetables from the market .
- सोहन रेलवे स्टेशन नहीं पहुँचा था ।
- Sohan had not reached the railway station .
- वहां कोई खाना खाने नहीं गया था ।
- Nobody had a meal there .
- उसने अपना काम खत्म नहीं कर लिया था ।
- He had not finished his work .
- हम सब दिल्ली नहीं गए थे ।
- We all had not gone to Delhi .
- मैंने किताब नहीं लिखी थी ।
- I had not written the book .
- Rakesh ने शतक नहीं बनाया था ।
- Rakesh had not made centuries .
- उसने टेस्ट पास नहीं कर लिया था ।
- She had not passed the test .
C -- Past Perfect Tense Interrogative Sentences rules and examples in Hindi (प्रश्नवाचक वाक्य )
Rules (नियम)
Rule (नियम) 1 - Past Perfect Tense--Interrogative Sentences में के साथ " Had " का प्रयोग वाक्यों के पहले हो
जाता है। उसके बाद subject He ,She ,it ,you ,we they I का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 2- वाक्य के पहले " क्या" शब्द का प्रयोग होता है। इन वाक् यों के अंत में sign of interrogation "?" का चिन्ह
लगता है।
Rule (नियम) 3 - Past Perfect Tense--Interrogative Sentences में Verb की 3rd Form का ही प्रयोग होता है।
Past Perfect Tense Interrogative Sentences examples in Hindi to English
- क्या उसने तुमसे बात कर ली थी ?
- Had he talked to you ?
- क्या मैंने तुम्हें एक नोट दिया था ?
- Had I given you a note ?
- क्या राहुल ने स्टेज पर भाषण दिया था ?
- Had Rahul delivered a speech on the stage ?
- क्या उसने तुम्हारी बेइज्जती की थी ?
- Had he insulted you .
- क्या पिता जी बिजली का बिल चुका दिया था ?
- Had Pita ji deposited an electricity bill ?
- क्या तुम्हारे घर पहुँचने से पहले बहन जी ने खाना बना लिया था ?
- Had the sister cooked the food before you reached home ?
- क्या नेताजी ने भाषण दिया था ?
- Had Netaji delivered a speech ?
- क्या मास्टर जी स्कूल में आ गये थे ?
- Had Master Ji come to the school .
- क्या वह मेरे साथ आयी थी ?
- Had she come with me ?
- क्या अनु आने के पहले मेहमान चले गए थे ?
- Did the guests go before Anu had come ?
Past Perfect Tense Negative -cum-Interrogative Sentences in Hindi ( नकारात्मक -प्रश्नवाचक वाक्य )
Rule (नियम) 1 - Past Perfect Tense--Negative -cum -Interrogative Sentences में Singular Subject और Plural
Subject He ,She ,It I, We,They,You के साथ " Had " का प्रयोग वाक्यों के पहले हो जाता है। और सभी के साथ Had ही
लगता है।
Rule (नियम) 2 - वाक्य के पहले " क्या" शब्द का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 3 - इन वाक् यों में पहले Helping verbs " Had " के तुरंत बाद Subject he ,she ,it ,they ,we ,you का
प्रयोग किया जाता है और उसके बाद not का प्रयोग किया जाता है जैसे Had they not ,Had he not ,Had you not . Had और
not के बीच subject का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 4 -- इन वाक् यों के अंत में sign of interrogation "?" का चिन्ह लगता है।
Rule (नियम) 5 - Past Perfect Tense-- Negative -cum -Interrogative Sentences में Verb की 3rd Form का ही
प्रयोग होता है।
Past Perfect Tense Examples in Hindi to English
- क्या सीता दिल्ली नहीं देखा था ?
- Had Gita not seen Delhi ?
- क्या वह कमरे में पहुँच चुके थे ?
- Had they reached into the room?
- क्या तुमने मेज नहीं खरीदा था ?
- Had you not bought a table ?
- क्या तुमने मोटर साईकल नहीं खरीदी थी?
- Had you not bought motor -cycle ?
- क्या सूरज पूरब से नहीं निकलता था ?
- Had the sun not risen in the east ?
- क्या उसने अपना काम नहीं खत्म कर लिया था ?
- Had he not finished his work ?
- क्या वे शहर नहीं गए थे ?
- Had they not gone to the market ?
- क्या मैने कविता नहीं पढ़ ली थी ?
- Had I not read the book ?
- क्या धोनी ने शतक नहीं बनाया था ?
- Had Dhoni not made centuries ?
- क्या उसने इम्तिहान पास नहीं कर लिया है?
- Had she not passed the exam ?
Past Perfect Tense Examples in Hindi
- पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुके थे।
- वह घंटी बजा चुका था।
- डॉक्टर के आने के पहले मरीज मर चुका था।
- मैने अपना काम पूरा कर लिया था।
- वह पहले वह आ चुका था।
- क्या तुम बचपन से बीमार थे ?
- रैली के आने से पहले चला गया था।
- क्या वह स्कूल नहीं पहुँचा था ?
- डॉक्टर के पहुँच चुका था।
- क्या उसने अपना काम कर लिया था।
- क्या चोर नहीं भाग चुका था ?
- क्या वह स्कूल पहुंच चुका था ?
- क्या रोगी मर चुका था ?
- क्या सारा काम पूरा कर लिया था ?
- क्या मेरे आने के पहले वह नहीं सो चुका था ?
- क्या तुम्हें बचपन से तेज़ बुखार रहता था ?
- क्या मेरे राम नहीं सो चुका था ?
- क्या मैं स्कूल नहीं गया था।
नीचे कुछ आपकी Practice के लिए उदाहरण हिंदी में दिए है उन्हें आपने Past Perfect Tense में ऊपर नियम Rules देख
कर English में translate करने की कोशिश करनी है ताकि आपको ये Tense बिलकुल clear हो सके। Rules को ध्यान में
रखा जाये।
1 - वे कल बाजार गए थे।
2 - सरिता कल यहां आई थी।
3 . अमित आज नाचा था।
4 -. क्या राकेश स्कूल नहीं गया था ?
5 -. क्या वे कल बाजार नहीं गए थे ?
6 -- क्या संगीता वहां नहीं गई थी ?
7 -- क्या उसने आइसक्रीम नहीं खाई थी ?
8 -- क्या वे पैसे नहीं कमाते थे ?
9 --क्या वह उससे पहले भी मिल चुका था ?
10 - क्या उसने बाइक नहीं खरीदी थी ?
11 -- क्या मेरे घर पहुँचने से पहले पिता जी ने खाना पका लिया था ?
12 -- उसने मुझे अपनी डायरी नहीं दी थी।
13 --क्या उसने उससे पहले कभी बात नहीं की थी ?
14 --मास्टर जी ने क्लास में बच्चों को नहीं डाँटा था।
15 - गाड़ी चलने से पहले वह स्टेशन पर पहुँच चुका था।
16 - बच्चों के स्कूल जाने से पहले माताजी ने खाना बना लिया था।
17 - क्या भिखारी सड़क पर सो चुका था ?
18 - खिलाड़ी मैच खेल चुके थे।
19 - क्या प्राध्यापक विद्यार्थियों को पढा चुके थे ?
20 -- क्या मेरे आने से पहले तुम तैयार हो चुके थे ?