Past Continuous Tense in Hindi : Definition, Identification, Formula, Rules, Examples, Exercise

नमस्कार दोस्तों  सभी जानते हैं कि Tense English Grammar का बहुत ही जरूरी पार्ट है हर कोई इंग्लिश सीखना चाहता है। और English सीखने के लिए English Grammar के कुछ Rules (नियम ) सीखने पड़ते हैं। English Grammar का नई एक हिस्सा Tense जो किसी भी परीक्षा में जरूर काम आता है। इसलिए हम आपके लिए Grammar Pustak के माध्यम से Past Continuous Tense की व्याख्या ,Past Continuous Tense Definition ,Identification ,Kinds of sentences ,Formula ,Rules ,Examples ,Exercise हिंदी में ला रहे हैं। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। 

पास्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Continuous Tense in Hindi)

Past Continuous Tense Definition in Hindi :- -Past Continuous Tense or Progressive Tense ऐसे कार्य व्यक्त करते हैं जो भूतकाल  (Past ) किसी समय जारी था। इसे Progressive Tense के नाम से भी जाना जाता है। Past Continuous Tense या  Progressive Tense के वाक्य एक सतत क्रिया या स्थिति को प्रकट करते हैं Past  में point  पर हो रहा था। ऐसी कई स्थितियां हैं जिनमें इस क्रिया का प्रयोग एक वाक्य  Sentence में किया जा सकता है जो Past भूतकाल में पूरा हो चुका है। 


Past Continuous Tense Identification in Hindi :--

 

"Tense के जिन वाक्यों के अंत ( Last ) में रहा था।  ,रही थी।  ,रहे थे। या ,रहियाँ थी। आये इस वाक्य से पता चलता है कि ये वाक्य Past  Continuous Tense के हैं। जैसे राकू खाना खा रहा था । , हम स्कूल जा रहे थे। ,क्या हम नाच रहे थे ? आदि इस टेंस को की पहचान को समझने के लिए नीचे कुछ उदाहरण दिए हैं जो इस टेंस की पहचान को आसान करते करते हैं।" 


  • लड़कियाँ पार्क  में पढ़ रही थी । -- अंत में "रही थी।" आया इसलिए ये पास्ट कंटीन्यूअस टेंस है।    
  • क्या सूर्य पूर्व में निकल रहा था ?--- अंत में "रहा था ?" आया इसलिए ये पास्ट कंटीन्यूअस टेंस है। 
  • वह किताब  नहीं लिख रहा था। --- अंत में " रहा था।" आया इसलिए ये पास्ट कंटीन्यूअस टेंस है। 
  • बच्चे  रोज  स्कूल  जा रहे थे। ----- अंत में "रहे थे।" आया इसलिए ये पास्ट कंटीन्यूअस टेंस है।
  • क्या तुम वहाँ जा रहे थे ?---- अंत में "रहे थे ?" आया इसलिए ये पास्ट कंटीन्यूअस टेंस है।


Past  Continuous Tense  Kinds of Sentences in Hindi (पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में वाक्यों के प्रकार)

हर Tense में Sentence के चार प्रकार होते हैं यहां पर Past  Continuous Tense में वाक्यों के चार प्रकार Four Kinds of  Sentences होते हैं उनके प्रकार नीचे दिए हुए हैं उसके बाद इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई है। इनको याद  रखिये।  

  • Past Continuous Tense  Affirmative Sentences (नकारात्मक वाक्य) 
  • पास्ट कंटीन्यूअस टेंस अफ्फर्मटिवे सेन्टेन्सेस 
  • Past Continuous Tense Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
  • पास्ट कंटीन्यूअस टेंस नेगेटिव सेन्टेन्सेस 
  • Past Continuous Tense Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • पास्ट कंटीन्यूअस टेंस इंतेर्रोगत्वे सेन्टेन्सेस 
  • Past Continuous Tense-Negative -cum - Interrogative Sentences  
  • पास्ट कंटीन्यूअस टेंस इंतेर्रोगत्वे कम - नेगेटिव सेन्टेन्सेस 


Past Continuous  Tense Formula / Chart in Hindi  

यहां पर Past Continuous Tense का Formula दिया है और चार्ट दिया जो Affirmative Sentences,Negative,Sentences,Interrogative Sentences,Negative -cum -Interrogative Sentences के बारे में में बताता है की कहां  पर Subject ,Verb ,Helping verb का प्रयोग होता है। 

  • Affirmative Sentences --Subject + was /were (Helping Verb ) +1st Form of verb + ing +object or Predicate . 
  • सब्जेक्ट + वास्/वर + क्रिया का पहला रूप + इंग + प्रेडीकेट। 
  • Negative Sentences---.Subject + was /were (Helping Verb ) +not+1st Form of verb + ing +object or Predicate . 
  • सब्जेक्ट + वास् / वर + नॉट + क्रिया का पहला रूप + इंग + प्रेडीकेट। 
  • Interrogative Sentences-- Was /Were (Helping Verb )+Subject+1st Form of verb + ing +Object +?.
  •  वास् / वर + सब्जेक्ट + सब्जेक्ट + क्रिया का पहला रूप + इंग + ऑब्जेक्ट या प्रेडीकेट+ प्रश्नवाचक चिन्ह "?"
  • Negative -cum -Interrogative Sentences---Was /Were (Helping Verb ) +Subject+ not +1st Form of verb +ing +Object +?.
  •  वास् / वर + सब्जेक्ट + नॉट + क्रिया का पहला रूप + इंग + प्रेडीकेट + प्रश्नवाचक चिन्ह "?"


Past Continuous Tense Affirmative sentences Rules and examples in Hindi (नकारात्मक वाक्य) 

 

 नियम  (Rules)

 

पहले पास्ट कंटीन्यूअस टेंस का फार्मूला लिखते हैं इससे नियम को विस्तार में जानेंगे। 

 

Formula-----Formula--Subject  +   is  /  are /am  +  V¹  +  ing + Object.


Rule (नियम) 1 -- Past  Continuous Tense (पास्ट कंटीन्यूअस टेंस) के Affirmative Sentences (नकारात्मक वाक्यों)  में Singular Subject  He ,She ,It के साथ  (सहायक क्रिया) Helping Verb   "was  " का प्रयोग किया जाता है,Plural Subject - We ,They ,You के साथ (सहायक क्रिया) Helping Verb  "were " का प्रयोग और यदि  Subject " I " हो तो  Helping Verb "was " का प्रयोग किया जाता है। 

 

Rule (नियम) 2 --  Past  Continuous Tense में verb की क्रिया के पहले रूप (Verb+1st Form) के साथ  'ing " का प्रयोग किया जाता है। जैसे wait --waiting ,eat -eating ,sleep ---sleeping आदि। 

 

Rule (नियम) 3 -- यदि verb के अंत में  "e ' लगा हो तो "e 'को हटाकर " ing " लगा दिया जाता है। जैसे ride -riding   rhyme --rhyming , write --writing ,come --coming ,advise --advising आदि। 

 

Rule (नियम) 4 - यदि verb के अंत में  "ie ' लगा हो तो "ie 'को हटाकर  "y "  लगाकर  " ing "लगा दिया जाता है। जैसे  die --dying ,lie --lying ,tie ---tying आदि। 

 

Rule (नियम) 5 - यदि verb के अंत में r ,y ,w को छोड़कर कोई भी vowel हो तो verb की पहली form के साथ 'ing "लगते समय Last वाले अक्षर को दो बार लिखा जाता है जैसे cut -cutting ,run ---running ,put ---putting आदि। 


Past Continuous Tense examples in Hindi to English

  • मैं स्कूल जा रहा था। 
  • I was going to school.
  • एक सुन्दर लडकी टोकरियां बैच रही थी। 
  • A beautiful girl was selling baskets .
  • बाजार में एक शरारती लड़का खड़ा था।
  • A naughty boy was running in the market.
  • वह उसे देख रहा था। 
  • He was seeing her .
  • कल ठंडी हवा चल रही थी। 
  • Cool breeze was blowing yesterday.
  • लोग  पतंग खरीद रहे थे। 
  • People were buying kites .
  • लड़के  पेड के नीचे खेल रहे थे।
  • Boys were playing under the tree . 
  • एक बड़ा बन्दर कार चला रहा था।
  • A big monkey was driving a car. 
  • सोनू निगम स्टेज पर गाना गा रहा था। 
  • Sonu Nigam was singing on the stage.
  • मोर जंगल में नाच रहे थे।  
  • Peacocks were dancing in the Jungle.

 

ऊपर दिए गए वाक्यों में Singular Subjects के साथ " was "  Plural subjects के साथ " were " का प्रयोग और " i "के साथ "was " का प्रयोग किया गया है ये Helping verbs हैं। और हर वाक्य में verb की First Form के साथ " ing " का प्रयोग किया गया है। जैसे writing ,going ,eating ,running ,और closing आदि। 



Past Continuous Tense Negative Sentences rules and examples in Hindi (पास्ट कंटीन्यूअस टेंस नेगेटिव सेंटेंस)


 
इसे भी फार्मूला से elaborate करेंगे इसलिए पहले फार्मूला ध्यान से पढ़ें।  

 

Formula----Subject  + was /were  + not +  V¹  +  Ing + Object or predicate . 


नियम  (Rules) 

 

Rule (नियम) 1 - Present  Continuous Tense,Negative  Sentences में verb की First form के साथ ''ing " का प्रयोग  होता है और  उससे से पहले  "not " का प्रयोग होता है जैसे not writing ,not going ,not sleeping , not singing आदि। और बाद में predicate का इस्ते माल होता है।  

उदाहरण ( Examples) Hindi to English

  • आसमान में तारे नहीं चमक रहे थे। 
  • Stars were not shining in the 
  • चपरासी घन्टी नहीं बजा रहा था।
  • Peon was not ringing the bell . 
  • सूनार अँगूठी  नहीं बना रहा था।
  • Goldsmith was not making a ring . 
  • गली में ठंडी हवा नहीं  चल रही थी। 
  • Cool bridge was blowing in the street .
  • राधा स्टेज पर नहीं नाच रही थी है।
  • Radha was not dancing on the stage . 
  • अध्यापक  विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा रहा था। 
  • Teacher was not teaching the students .
  • लड़कियाँ  मधुर गीत  नहीं गा रहीं थी। 
  • The Girl was not singing a sweet song .
  • वह मुझे किताब नहीं दे रहा था।
  • He was not giving me a book .
  • वह मुझे नहीं देख रही थी। 
  • She was not watching me .
  • लडके फिल्म नहीं  देख रहे थे।
  • Boys were not watching the movie. 


Past Continuous Tense Interrogative Sentences rules and examples in Hindi (प्रश्वाचक वाक्य)

इसे भी फार्मूला से विस्तार में बताएंगे। 

 

Formula--- was /were  + Subject  +  V¹  +  ing + Object +?


नियम  (Rules) 

 

Rule (नियम) 1 - Past Continuous Tense,Interrogative Sentences में  Helping Verbs Was/Were   का प्रयोग वाक्य के शुरू में किया जाता है verb की First form के साथ ''ing " का प्रयोग  होता है। जैसे He was  watching ,They were going आदि। और वाक्य के अंत में  predicate का इस्ते माल करके sign of Interrogation  "?" का sign लगाया जाता है।  

 

Examples (उदाहरण ) 

  • क्या वे बारिश में  नहा रहे थे  ?
  • Were they bathing in the rain ?
  • क्या  वे  उसके  घर पर रह  रहे थे ?
  • Were they living in his house ?
  • क्या आप आगरा  में  रह रहे थे ?
  • Were you  living in Agra  ?
  • क्या वह  इस कार्यालय  में कार्य  कर रहा था ?
  • Was he working in this office ?
  • क्या बच्चे इस स्कूल में पढ रहे थे ?
  • Were children studying in this school?
  • क्या वह कहानी  लिख रहा था ? 
  • Was he writing a story ? 
  • क्या मैं हमीरपुर जा रहा था ? 
  • Am I  going to Hamirpur  ? 
  • क्या हम  खाना खा रहे थे  ?
  • Were we eating the meal ? 
  • क्या वह दौड़  लगा रहा था ? 
  • Was he running a race ?
  • क्या स्कूल सोमवार को बंद  हो रहे हैं? 
  • Were  the schools  closing on Saturday ?


Past  Continuous Tense  Negative-cum - Interrogative - Sentences rules and examples in Hindi 

 

Formula-- ---Was/were   + Subject  + not +  V¹  +  ing + Object +?

 

नियम  (Rules)  

Rule (नियम) 1 - Past  Continuous Tense, Negative- cum -Interrogative Sentences में  Helping Verbs Was /Were  का प्रयोग वाक्य के शुरू में हो जाता है verb की First form के साथ ''ing " का प्रयोग  होता है।  

 

Rule (नियम) 2 -इन वाक्यों में  Helping Verbs  Was /were  का प्रयोग पहले करके subject  He ,She ,It ,They ,you ,We  का प्रयोग उसके बाद not लगाया जाता है।  वाक्य के अंत में sign of Interrogation  "?" का sign लगाया जाता है। 

 

 Past  Continuous Tense  Negative-cum - Interrogative - Sentences examples in Hindi to english

  • क्या ये लड़कियाँ कमरे में नहीं पढ़ रही थी ?
  • Were these girls not  reading in the room?
  • क्या सूर्य पूर्व से नहीं निकल रहा था ?
  • Was the sun not rising in the east ?
  • क्या वह एक पत्र नहीं लिख रहा था ?  
  • Was he not writing a letter?
  • क्या वे आज स्कूल नहीं जा रहे थे ?
  • Were they not going to school today?
  • क्या बच्चे  वहाँ नहीं जा रहे थे ?
  • Were the children not  going there?
  • क्या  वह पुस्तक नहीं पढ़ रहा था ?
  • Was he not reading a book ?
  • क्या तुम कमरे में नहीं जा रहे थे ?
  • Were you not going  into  the room?
  • क्या लड़कियाँ ड्रामा में भाग ले रही थी  ?
  • Were the girls not  taking part in the drama?
  • क्या  बच्चा  दूध  नहीं पी रहा था ?
  • Was a child not drinking the milk ?
  • क्या वह नौकर को नहीं  पीट रहा था ?
  • Was he not  beating the servant ?

 

Present Continuous Tense Examples in Hindi   (उदाहरण )

 

Present Continuous Tense Examples in Hindi (उदाहरण ) नीचे  कुछ उदाहरण हिंदी में दिए हैं उन्हें ध्यान से पढ़िए।

  • वह कमरे में पढ़ रही थी । 
  • क्या सूर्य पश्चिम में अस्त हो रहा था ?
  • वह एक पत्र नहीं लिख रहा था ?
  • बच्चे  आज स्कूल  जा रहे थे । 
  • क्या तुम वहाँ जा रहे थे ?
  • राकेश  वह पुस्तक पढ़ रहा था । 
  • क्या तुम कमरे में जा रहे थे ?
  • क्या लड़कियाँ ड्रामा में भाग नहीं ले रही थी ?
  • बच्चा  दूध पी  रहा था।  
  • वह बच्चे  को नहीं  पीट रहा था । 
  • क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा था ?
  • सुषमा संसद में नहीं बोल रही थी। 
  • वे अपना गृह कार्य नहीं कर रहे थे । 
  • वह डांस नहीं कर रही थी। 
  • उस  घर में कोई नहीं जा रहा था । 
  • वह खाना नहीं खा रहा था।  
  • क्या सूनार अँगूठी नहीं बना रहा था ? 
  • मैं घर जा रहा था। 
  • वर्षा नहीं हो रही थी। 
  • वह आज भी क्रिकेट खेल रहा था। 
  • वह बस चम्बा नहीं जा रही थी।  
  • वे अपना काम नहीं कर रहे थे।  
  • क्या यह बस आगरा नहीं जा रही थी ?
  • क्या वह पुस्तक पढ़ रहा था  ?
  • क्या तुम कमरे में जा रहे थे ?

Past  Continuous Tense Examples for Exercise in Hindi

नीचे कुछ आपकी Practice के लिए उदाहरण हिंदी में दिए है उन्हें आपने Past Continuous Tense में ऊपर नियम Rules देख कर English में translate करने की कोशिश करनी है ताकि आपको ये Tense बिलकुल clear हो सके। Rules को ध्यान में रखा जाये।  

 

1----वह  बार बार पेड पर चढ रहा था।  

2---सीता मार्केट में शोपिंग करने जा रही थी। 

3--छोटू कार चला रहा था। 

4---शारदा  अपना कमरा सजा रही थी।   

5---नौकरानी रसोई में खाना बना रही थी। |

6-- क्या दूध वाला दूध नहीं बैच रहा था। 

7---बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। 

8--गोलू  आम खा रहा था। 

9---हरमन  पतंग नहीं उडा रहा था। 

10--रानी राजा का इन्तज़ार कर रही थी। 

11--क्या वह तुम्हारा इंतज़ार कर रहा था ?

12---क्या अध्यापक  कक्षा में पढा रहे थे ?

13---क्या मछलियाँ पानी में  नहीं तैर रही थीं ?

14---क्या पंछी  हवा में उड़  रहे थे ?

15--क्या कुत्ते हम  पर भौंक रहे थे ?

16---राजा उसे गौर से  देख रहा था ?

17---लडके सडक पर डांस  कर रहे थे ?

18--तुम उस कमरे में नहीं  देख रहे थे ?

19---बच्चे बाजार जा रहे थे ?

20---क्या वह  चिल्ला रहा था ?

21---क्या वह बाज़ार नहीं जा रही थी ?

22---क्या कपडे नहीं धो रहा था ?

23---बच्चे फर्श पर नहीं खेल रहे थे ?

24---लोग अपनी दुकानें खोल रहे थे ?

25--लता और रफी गाना गा रहे थे ?


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने