Present Tense - Present Continuous Tense
Grammar Pustak के इस भाग में हम काल अर्थात Tense के Present Indefinite Tense के बारे में बात करेंगे। Present Indefinite Tense के कुछ नियम Rules हैं जिन्हे जानना बहुत ही जरूरी है। यह Tense का बहुत जरूरी भाग है। Grammar Pustak के इस भाग में हम Present Continuous Tense , Definition, Identification , Kinds of Sentences, Formula, Rules,Examples, और Present Indefinite Tense Exercise in Hindi के बारे में बताएंगे ताकि Tenses का Continuous Tense बिलकुल समझ में आएगा।
Present Continuous Tense Definition in Hindi (प्रेजेंट कन्टीन्यूस टेंस की परिभषा)
Definition (परिभाषा )
"Present Continuous Tense के जो वाक्य (Sentences) दिए होते हैं उससे यह पता लगता है कार्य Present (वर्तमान) में काम चल रहा है। अर्थात इस टेंस से किसी भी अपूर्ण कार्य या अधूरे कार्य का बोध होता है जो अभी चल रहा हो।"
Present Continuous Tense Identification in Hindi (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस की पहचान)
जिन वाक् यों के अंत में रहा है ,रही है ,रहे हैं ,रहियाँ हैं आये उस वाक्य से पता चलता है कि ये वाक्य Present Continuous Tense के हैं। जैसे वह खाना खा रहा है। हम स्कूल जा रहे हैं।
- ये लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं।---रही है।
- क्या सूर्य पूर्व में निकल रहा है?--- रहा है।
- वह एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?---- रहा हूँ।
- बच्चे आज स्कूल जा रहे हैं।----- रहे हैं।
- क्या तुम वहाँ जा रहे हो ?---- रहे हो।
- राम वह पुस्तक पढ़ रहा है। ----- रहा है।
Present Continuous Tense Kinds of Sentences in Hindi
Present continuous Tense Sentences वाक्यों के प्रकार
यहां पर Present continuous Tense में वाक्यों के चार प्रकार Four Kinds of Sentences होते हैं उनके प्रकार
नीचे दिए हुए हैं उसके बाद इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई है।
Present Continuous Tense ----Affirmative Sentences (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के सकारात्मक वाक्य)
Present Continuous Tense ---- Negative Sentences (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के नकारात्मक वाक्य)
Present Continuous Tense------- Interrogative Sentences (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के प्रश्न सूचक वाक्य)
Present Continuous Tense ------Negative -cum -Interrogative Sentences (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के नकारात्मक प्रश्न सूचक वाक्य)
Present Continuous Tense Formula in Hindi
यहां पर Present continuous Tense का Formula दिया है जो Affirmative Sentences,Negative Sentences,Interrogative Sentences,Negative -cum -Interrogative Sentences के बारे में Picture साफ कर देगा।
Negative Sentences--- Subject + is/are/am +not +1st Form of verb + ing + object
Interrogative Sentences-- is/are/am + Subject + 1st Form of verb + ing +Object +?.
Negative -cum -Interrogative Sentences--is/are/am + Subject + not + 1st Form of verb + ing + Object +?.
Present Continuous Tense Rules in Hindi ( नियम)
Present Continuous Tense Affirmative Sentences with rules and examples (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के सकारात्मक वाक्य)
Formula -- Subject + is / are /am + V¹ + ing + Object
Rule (नियम) 1 -- Present Continuous Tense के Affirmative Sentences में Singular Subject He ,She ,It के साथ Helping Verb "Is " का प्रयोग किया जाता है, Plural Subject We ,They ,You के साथ Helping Verb "are " का प्रयोग और यदि Subject " I " हो तो Helping Verb "am" का प्रयोग किया जाता है।
Rule (नियम) 2 -- Present Continuous Tense में verb की First form के साथ 'ing " का प्रयोग किया जाता है।
Rule (नियम) 3 --यदि verb के अंत में "e ' लगा हो तो "e 'को हटाकर " ing " लगा दिया जाता है। जैसे write --writing ,come --coming ,advise --advising आदि।
Rule (नियम) 4 --यदि verb के अंत में "ie ' लगा हो तो "ie 'को हटाकर "y " लगाकर " ing "लगा दिया जाता है। जैसे die --dying ,lie --lying ,tie ---tying आदि।
Rule (नियम ) 5 -यदि verb के अंत में r ,y ,w को छोड़कर कोई भी vowel हो तो verb की पहली form के साथ 'ing "लगते समय Last वाले अक्षर को दो बार लिखा जाता है जैसे run ---running , put ---putting आदि।
Examples in Hindi to English (उदाहरण)
1- वे स्कूल नहीं जा रहे है।
They are going to school . .
2 -हम सभी शादी में जा रहे हैं।
We all are going to the marriage .
3 --श्याम पेड़ पर चढ़ रहा है।
Shyam is climbing on the tree .
4 -- हाथी दौड़ लगा रहे हैं।
Elephants are running .
5 -वे सो रहे हैं।
They are sleeping .
6 -स्कूल शनिवार को बंद हो रहा हैं।
The school is closing on Saturday.
7--वह चिट्ठी लिख रहा है।
He is writing a letter .
8 -हम शिमला जा रहे हैं।
We are going to Shimla .
9 --मैं खाना खा रहा हूँ।
I am eating the meal .
10 --वे दौड़ लगा रहे हैं।
They are running a race .
11 -स्कूल शनिवार को बंद हो रहा हैं।
The school is closing on Saturday.
ऊपर दिए गए वाक् यों में Singular Subjects He ,she ,school के साथ " is " का प्रयोग ,we ,they ,Plural subject के साथ " are "का प्रयोग और " i "के साथ "am "का प्रयोग किया गया है ये is ,are और am Helping verbs हैं। और हर वाक्य में verb की First Form के साथ " ing " का प्रयोग किया गया है। जैसे writing ,going ,eating ,running ,और closing आदि।
Present Continuous Tense Negative Sentences rules and examples (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के नकारात्मक वाक्य)
Formula----Subject + is / are /am + not + V¹ + ing + Object.
Rule (नियम) 1 - Present Continuous Tense,Negative Sentences में verb की First form के साथ ''ing " का प्रयोग होता है और उससे से पहले "not " का प्रयोग होता है जैसे not writing , not going , not sleeping , not singing आदि।
उदाहरण ( Examples)
1 - वह मेरा इन्तज़ार नहीं कर रहा है।
He is not waiting for me .
2 -लडकी नहीं गा रही है।
Girl is not singing.
3 - पंछी आसमान में नहीं उड़ रहे हैं।
Birds are not flying in the sky.
4 - वह भिखारी के ऊपर नहीं हंस रहा है।
He is not laughing at the beggar .
5 - राजू किताब नहीं पढ रहा है।
Raju is not reading a book.
6--वह चिट्ठी लिख नहीं रही है।
She is not writing a letter .
7 - वे शिमला नहीं जा रहे हैं।
They are not going to Shimla .
8 --मैं खाना नहीं खा रहा हूँ।
I am not eating the meal .
9 --बच्चे दौड़ लगा रहे हैं।
Children are not running a race .
10 - स्कूल शनिवार को बंद नहीं हो रहा हैं।
The school is not closing on Saturday.
इसमें कुछ ज्यादा रखने की जरूरत नहीं है बस only not का प्रयोग होता है बाकि rules वही हैं।
Present Continuous Tense Interrogative Sentences rules and examples in Hindi (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के प्रश्न सूचक वाक्य)
नियम (Rules)
Formula--- Is / are /am + Subject + V¹ + ing + Object +?
Rule (नियम) 1 - Present Continuous Tense, Interrogative Sentences में Helping Verbs is , are , am का प्रयोग वाक्य के शुरू में हो जाता है verb की First form के साथ ''ing " का प्रयोग होता है। और वाक्य के अंत में sign of Interrogation "?" का sign लगाया जाता है।
Examples ( Interrogative Sentences) in Hindi
1. क्या ये लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं ?
Are these girls reading in the room?
2. क्या सूर्य पूर्व में निकल रहा है?
Is the sun rising in the eat ?
3. क्या वह एक पत्र लिख रहा है?
Is he writing a letter?
4. क्या वे आज स्कूल जा रहे हो ?
Are they going to school today?
5. क्या तुम वहाँ जा रहे हो?
Are you going there?
6. क्या पुस्तक पढ़ रहा है ?
Is he reading a book ?
7. क्या तुम कमरे में जा रहे हो?
Are you doing in the room?
8. क्या लड़कियाँ ड्रामा में भाग ले रही हैं ?
Are girls taking part in the drama?
9. क्या बच्चा दूध पी रहा है?
Is a child drinking the milk ?
10. क्या वह नौकर को कौन पीट रहा है?
Is he beating the servant ?
11 -क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है ?
Is he playing cricket ?
12 -क्या यह बस आगरा जा रही है ?
Is this bus going to Agra ?
Present Continuous Tense के Interrogative Sentences में Helping Verb को पहले लगाना और sign of Interrogation " ?" लगाना न भूलें।
Present Continuous Tense Interrogative -cum - Negative Sentences rules and examples in Hindi (प्रेजेंट कन्टीन्यूजस टेंस के नकारात्मक प्रश्न सूचक वाक्य)
नियम (Rules)
Formula -- Is / are /am + Subject + not + V¹ + ing + Object +?
Rules (नियम) -1 -Present Continuous Tense, Negative- cum -Interrogative Sentences में Helping Verbs is ,are ,am का प्रयोग वाक्य के शुरू में हो जाता है verb की First form के साथ ''ing " का
प्रयोग होता है।
Rule (नियम ) -2 इन वाक्यों में Helping Verbs is ,are ,am का प्रयोग पहले करके subject He ,She ,It ,They , you ,We का प्रयोग उसके बाद not लगाया जाता है। वाक्य के अंत में sign of Interrogation "?"
का sign लगाया जाता है।
उदाहरण ( Examples)
1 - क्या बारिश नहीं हो रही है ?
Is it not raining?
2 - क्या वे उसके घर पर नहीं रहे हैं ?
Are they not living in his house ?
3 - क्या आप दिल्ली में नहीं रह रहे हैं ?
Are you not living in Delhi ?
4 - क्या आप इस कार्यालय में कार्य नहीं कर रहे हैं ?
Are you not working in this office ?
5 - क्या ये इस स्कूल में नहीं पढ रहे हैं ?
Are they not studying in this school?
6--क्या वे चिट्ठी लिख नहीं रहे है?
Are they not writing a letter?
7 - क्या में शिमला नहीं जा रहा हूँ ?
Am I not going to Shimla ?
8 --क्या हम खाना नहीं खा रहे है ?
Are we not eating the meal ?
9 -- क्या वह दौड़ नहीं लगा रहा है ?
Is he not running a race ?
10 - क्या स्कूल शनिवार से बंद नहीं हो रहे हैं?
Are the schools not closing on Saturday ?
Present Continuous Tense 25 Examples in Hindi (उदाहरण )
नीचे कुछ आपकी Practice के लिए उदाहरण हिंदी में दिए है उन्हें आपने Present Continuous Tense में ऊपर नियम Rules देख कर English में translate करने की कोशिश करनी है ताकि आपको ये Tense बिलकुल clear हो सके। Rules को ध्यान में रखा जाये।
1 - हम खाना खा रहे हैं।
2 - वह गाना गा रहा है।
3 - राम स्कूल नहीं रहा है।
4 --वे नहीं हंस हैं?
5 --क्या वे रात को लिख रहे हैं ?
6 -.क्या वह पानी रहा है ?
7 --क्या हम डलहौज़ी नहीं जा रहे हैं ?
8 --क्या ये तस्वीर अच्छी नहीं लग रही है ?
9. राम दूध पी रहा है।
10. वह नौकर को नहीं पीट रहा है।
11 - वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है।
12 - क्या सोनिया गाँधी संसद में नहीं बोल रही है ?
13 -वह अपना गृह कार्य नहीं कर रही है।
14 - वह डांस नहीं कर रही है।
15 - इस घर में कोई नहीं आ रहा है।
Present Continuous Tense Exercise For Practice in Hindi
2. क्या सूर्य पूर्व में निकल रहा है?
3. वह पत्र नहीं लिख रहा है ?
4. बच्चे आज स्कूल जा रहे हैं।
5. क्या तुम वहाँ जा रहे हो?
6. राम वह पुस्तक पढ़ रहा है।
7. क्या तुम कमरे में जा रहे हो?
8. क्या लड़कियाँ ड्रामा में भाग नहीं ले रही हैं ?
9. बच्चा दूध पी रहा है।
10. वह नौकर को नहीं पीट रहा है।
11 -क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है ?
12 -सोनिया गाँधी संसद में नहीं बोल रही है।
13 -वह अपना गृह कार्य नहीं कर रही है।
14 - वह डांस नहीं कर रही है।
15 - इस घर में कोई नहीं आ रहा है।
16 --वह खाना नहीं खा रहा है।
17 --क्या सूनार अँगूठी नहीं बना रहा है।
18 --- मैं घर जा रहा हूँ |
19 --वर्षा नहीं हो रही है |
20 -- वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है।
21 -- यह बस चम्बा नहीं जा रही है।
22 --तुम अपना काम क्यों नहीं कर रहे हो।
23 - -क्या यह बस आगरा नहीं जा रही है ?
24 - क्या वह पुस्तक पढ़ रहा है ?
25 - क्या तुम कमरे में जा रहे हो?