Present Perfect Tense in Hindi : Definition, Identification, Rules & Examples in Hindi / प्रेजेंट परफेक्ट टेंस



Grammar Pustak के इस भाग में हम काल अर्थात Tense के Present Perfect Tense के बारे में बात करेंगे। Present Perfect Tense के कुछ नियम Rules हैं जिन्हे जानना बहुत ही जरूरी है। यह Tense का बहुत जरूरी भाग है।

Grammar Pustak के इस भाग में हम Present Perfect Tense की Present Perfect Tense Definition ,Identification, Kinds of Sentences, Formula, Rules, Examples, Exercise के बारे में Hindi में बताएंगे ताकि Tenses का Present Perfect Tense की जान पहचान हो सके।


 

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की परिभाषा, पहचान, नियम और उदाहरण

उसने अपना काम खत्म कर लिया है।-----आ है। 

Present Perfect Definition in Hindi  (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की परिभाषा)
 
" Present Perfect Tense (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस) ये दर्शाता है की action (काम ) ,हो गया है पर उस काम को पूरा हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।"

 

Present Perfect Tense Identification Identification ( प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान)

 

"अब प्रश्न ये है की सभी Tenses में Present Perfect Tense की पहचान कैसे करें। जिन वाक् यों के अंत में आ है ,ई है ,ऐ हैं या फिर चुका है ,चुकी है ,चुके हैं  आये वे वाक्य "Present Perfect Tense" के होते हैं।"

मैने किताब पढ़ ली है।--------- ई  है।  

सने टेस्ट पास कर लिया है।------आ है।  

क्या वे दिल्ली गए हैं ?---------ए हैं।  

वह खाना खा चुका  है।-------चुका  है।   

हम नहा चुके  हैं। -------- चुके  हैं।  

बच्चे स्कूल जा चुके  हैं। ----- चुके हैं।

बिजली खाना खा चुकी है---- चुकी है। 

 

Present Perfect Tense  Kinds  (प्रकार) of Sentences in Hindi

Present Perfect Tense Sentences वाक्यों के प्रकार 

  • यहां पर Present Perfect Tense में वाक् यों के चार प्रकार Four Kinds of  Sentences होते हैं उनके प्रकार नीचे दिए हुए हैं उसके बाद इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई है।  

Rules (नियम)


Present Perfect Tense ----Affirmative Sentences (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के सकारात्मक वाक्य)

 
Present Perfect Tense------Negative Sentences (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के नकारात्मक वाक्य)
 
Present Perfect Tense----Interrogative Sentences (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के प्रश्न सूचक वाक्य)
 
Present Perfect Tense-----Negative -cum - Interrogative Sentences (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के नकारात्मक प्रश्न सूचक वाक्य)


Present Perfect Tense Formula

Affirmative Sentences--Subject + has/have +3rd Form of verb + object .


Negative Sentences---.Subject + has/have + not + 3rd Form of verb + object


Interrogative Sentences-- Has/Have + Subject + 3rd Form of verb + Object +?.


Negative -cum -Interrogative Sentences--Has/Have + Subject + not + 3rd  Form of verb + Object +?.


       

Present Perfect Tense Affirmative Sentences rules and examples in Hindi (सकारात्मक वाक्य)

 

Formula----Subject  +  have  /  has  +  V³+  object.


Rule (नियम) 1--Affirmative Sentences में  Singular Subject He , She , It के साथ " Has" और Plural Subject i ,We ,They ,You के साथ " Have" का प्रयोग होता है। 


Rule (नियम) 2 - Present Perfect Tense--Affirmative Sentences में Verb की 3rd  का ही प्रयोग होता है। 


Rule (नियम) 3 -Verb की third Form of Verb के बाद Object या Predicate का इस्तेमाल होता है।  


 

(उदाहरण ) Examples in Hindi to English 

1 --उसने अपना काम खत्म कर लिया है। 

He has finished his work . 


2 --वे दिल्ली गए हैं। 

They have gone to Delhi . 


3 --मैने किताब पढ़ ली है। 

I have read the book . 


4 -- धोनी ने शतक बनाया है। 

Dhoni has made centuries .   


5 --उसने टेस्ट पास कर लिया है। 

She has passed the test . 


6 --सुरेश अपना गृह कार्य कर चुका हूँ। 

Suresh has finished his home wok .  


7 --उसने मुझे वह किताब दे दी है।

He has given me that book .  


8 -- गीता  ने मुझे देख लिया है। 

Gita has seen me . 


9 --मैं ये किताब पहले ही लिख चुका है।

 I have written this book before .


10  --उसने मुझे वह किताब दी है।

He has  given me that book .  


 

Present Perfect Tense Negative Sentences rules and Examples in Hindi (नकारात्मक वाक्य)


Formula---Subject  +  have  /  has + not +  V³+  object

 

Rules (नियम)

 

Rule (नियम) 1- -Present Perfect Tense--Negative Sentences में  Singular Subject He ,She ,It के साथ " Has" और Plural Subjects I ,We ,They ,You के साथ  "Have" का प्रयोग होता है।

Formula-----Have  /  Has  + subject + V³+  object +?


Rule (नियम) 2- Singular Subject He ,She ,It के साथ " Has not " और Plural Subject I ,We ,They ,You के साथ " Have not " का प्रयोग होता है।


Rule (नियम) 3 - Present Perfect Tense--Affirmative Sentences में Verb की 3rd Form का ही प्रयोग होता है। Has or Have के बाद "not " का प्रयोग किया जाता है। इसके examples नीचे दिए गए हैं।  


 Present Perfect Tense Negative Sentences examples in Hindi to English 

 

1  -आज वह स्कूल नहीं गया है। 

He has not gone to school today . 


2 -उसने  अभी  ताजमहल नहीं देखा है। 

He has not seen Taj mehal still . 


3 -नौकर बाज़ार से सब्ज़ी नहीं लाया है। 

Servant has not bring vegetable from market . 


4 -वह  रेलवे स्टेशन नहीं पहुँचा है। 

He has not reached railway station . 


5 -यहाँ कोई नहीं आया है। 

No one came here .


6 -उसने अपना काम खत्म नहीं कर लिया है। 

He has not finished his work . 


7 -वे दिल्ली  नहीं गए हैं। 

They have not gone to Delhi . 


8 -मैने किताब नहीं पढ़ ली है। 

I have not read the book . 


9-धोनी ने शतक नहीं बनाया है। 

Dhoni has not made centuries .   


10 -उसने टेस्ट पास  नहीं कर लिया है। 

She has  not passed the test . 

 

Note---ऊपर दिए गए पांच वाक् यों में Singular Subject के साथ " Has " और Plural Subject के साथ " Have "का प्रयोग किया गया है। Has और Have के बाद not का प्रयोग किया गया है। 

 


Present Perfect Tense  Interrogative Sentences Rules and examples in Hindi (प्रश्न सूचक वाक्य)

 

Rule (नियम) 1 - Present Perfect Tense--Interrogative Sentences में  Singular Subject He ,She ,It के साथ " Has" और Plural Subject I ,We ,They ,You के साथ  " Have" का प्रयोग वाक् यों के पहले हो जाता है।


Rule (नियम) 2- वाक्य के पहले " क्या" शब्द का प्रयोग होता है। इन वाक् यों के अंत में sign of interrogation "?" का चिन्ह लगता है। 

 

Rule (नियम) 3 - Present Perfect Tense--Interrogative Sentences में Verb की 3rd  Form का ही प्रयोग होता है।  


 

Present Perfect Tense  Interrogative Sentences examples in Hindi to English

 

1--क्या उसने ताजमहल देखा है ?

Has he seen the Taj-Mahal?


2--क्या मास्टर जी कक्षा में पहुँच चुके हैं ?

Has master ji reached into the room .


3-- क्या उन्होने नया मोबाइल खरीद लिया है ?

Have they bought a new mobile?


4-- क्या वे शादी में गए हैं ?

Have they gone to the marriage?


5-- क्या विद्यार्थी पाठ पढ़ चुके हैं ?

Have the students read the lesson? 


6 --क्या उसने अपना काम खत्म कर लिया है? 

Has he finished his work ?


7 -- क्या वे दिल्ली गए हैं ? 

Have they  gone to Delhi ? 


8-- क्या मैने किताब पढ़ ली है ?

Have I read the book? 


9 -- क्या धोनी ने शतक बनाया है ? 

Has Dhoni  made centuries ?   


10-- क्या उसने टेस्ट पास कर लिया है? 

Has she  passed the test ?

 

Note --ऊपर दिए गए पांच वाक् यों में Singular Subject के साथ " Has " और Plural Subject के साथ " Have " का प्रयोग किया गया है। Has और Have के बाद Subjects he , they , I , Dhoni , she का प्रयोग और  Subjects के बाद "not " का प्रयोग किया गया है।  



Present Perfect Tense Negative -cum-Interrogative Sentences rules and examples in Hindi (नकारात्मक प्रश्न सूचक वाक्य)

 

Formula---Have  /  Has  + subject +not + V³+  object +?

 
(नियम) Rules in Hindi

 

Rule (नियम 1) - Present Perfect Tense--Negative -cum -Interrogative Sentences में  Singular Subject He , She , It के साथ " Has" और Plural Subject  I ,We ,They ,You के साथ  "Have" का प्रयोग वाक् यों के पहले हो जाता है।


Rule (नियम) 2 - वाक्य के पहले " क्या" शब्द का प्रयोग होता है। 


Rule (नियम) 3 - इन वाक् यों में Helping verbs  "Has" और " Have " के तुरंत बाद Subject he , she , it , they , we , you का प्रयोग किया जाता है और उसके बाद not का प्रयोग किया जाता है जैसे Have they not , Has he not , Have you not .  


Rule (नियम ) 4-- इन वाक् यों के अंत में sign of interrogation "?" का चिन्ह लगता है। 


Rule (नियम) 5  - Present Perfect Tense-- Negative -cum -Interrogative Sentences में Verb की 3rd Form  का ही प्रयोग होता है।  

 

Examples in Hindi to English

 

1-क्या तुमने कभी ताजमहल नहीं देखा है ?

Have you not seen Tajmahal ?


2-क्या वह कक्षा में पहुँच चुके हैं ?

Have they reached into the classroom?


3-क्या तुमने नया मोबाइल  नहीं खरीद लिया है ?

Have you not bought a new mobile?


4-क्या तुमने वह कार  नहीं बेचीं  है ?

Have you not sold the car ?


5-क्या सूरज पूरब से नहीं निकलता है ?

Has the sun not risen in the east ?


6 -क्या उसने अपना काम नहीं खत्म कर लिया है? 

Has he not finished his work ?


7 - क्या वे दिल्ली नहीं गए हैं ? 

Have they  not gone to Delhi ? 


8 - क्या मैने किताब  नहीं पढ़ ली है ?

Have I  not read the book? 


9 - क्या धोनी ने शतक नहीं बनाया है ? 

Has Dhoni not  made centuries ?   


10 - क्या उसने टेस्ट पास नहीं कर लिया है? 

Has she not  passed the test ?

 

Note -- इसमें याद रखने योग्य बात ये है कि Subjects  he , they , i ,Dhoni , she का प्रयोग Has और Have के been में क्या गया है। 

 

Present Perfect Tense 20 Examples in Hindi

1--मैं अपना काम कर चुका हूँ। 

2--मैंने आपको नहीं पहचाना है। 

3--क्या तुमने स्नान कर लिया है ?

4--तुमने उसे क्या दिया है ?

5--क्या तुमने कभी आगरा देखा है? 

6--वह अपना गृह कार्य कर चुका हूँ। 

7--मैंने आपको नहीं पहचाना है |

8--क्या सतीश  ने स्नान कर लिया है ?

9--तुमने उससे से क्या लिया है ?

10--क्या तुमने कभी शेर देखा है ? 

11--तुमने यह पुस्तक क्यों नहीं पढ़ी है?

12--क्या तुम कभी दिल्ली गये हो ?

13--क्या हीरा ने हिरन को मार दिया है ?

14--क्या अब हम बहुत दूर नहीं पहुँच चुके हैं ?

15--क्या राधा ने एक बहुत मधुर गीत नहीं गाया है ?

16--गीता नहीं आई हैं। 

17--मैं नहीं खेल चूका हूँ। 

18--वे लोग नहीं खा चुके हैं। 

19--क्या वह अपना काम नहीं कर चुकी हैं? 

20--क्या आपका भाई नहीं आया हैं? 


Present Perfect Tense Exercise in Hindi 

नीचे कुछ आपकी Practice के लिए उदाहरण हिंदी में दिए है उन्हें आपने Present Perfect Tense में ऊपर नियम Rules देख कर English में translate करने की कोशिश करनी है ताकि आपको ये Tense बिलकुल clear हो सके। 

1.  राम खाना खा चुका है।   

2.  तुम किताब  पढ़ चुके  हो। 

3.  वे  सो  चुके हैं। 

4.  क्या वह खेल  चुका  है ?

5.  क्या  उसके  दोस्त  आ  चुके हैं ? 

6.  कृष्णा  ने  ताजमहल नहीं  देखा है। 

7.  लड़कों  ने  कुर्सी  तोड़ी  हैं

8.  श्याम  और  कमल  नहीं जा  चुके हैं।  

9 -क्या वे गाना नहीं गए चुके हैं ?

10 -क्या सीता  स्कूल नहीं गई है ?


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने