Future Continuous Tense in Hindi : Definition, Formula, Rules, Examples & Exercise

नमस्कार दोस्तों Grammar Pustak के इस भाग में हम Tenses का एक और जरूरी भाग Future Continuous Tense के बारे में हिंदी discuss करेंगे । Future Continuous Tense यह भाग Tenses का ज़रुरी भाग है। सभी Tenses में कुछ अपने नियम होते हैं। Future Continuous Tense के अपने कुछ नियम है। Identification है । इस लिए इस भाग में हम Future Continuous Tense की Definition,Identification, Kinds of Sentences , Formula, Rules, Examples (उदाहरण ), Exercise हिंदी में बताएँगे। Future Continuous Tense का ये भाग बहुत ही interesting है इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें ताकि ये Tense आपके लिए आने वाले किसी भी कहीं भी काम आ सके।





Future Continuous Tense Definition (परिभाषा ) हिंदी में

"Future Continuous Tense में ऐसे कार्य व्यक्त किये जाते हैं जो कार्य भविष्य में किसी समय जारी रहेगा। Future Continuous Tense का उपयोग अक्सर अंग्रेजी में किया जाता है, ताकि किसी बात के बारे में बात की जा सके, जो कि भविष्य में दिए गए बिंदु पर होने वाली है। Future Continuous Tense भविष्य में लगातार होने वाला तनाव एक क्रिया काल है जो हमें दिखाता है कि भविष्य में कुछ घटित होगा और अपेक्षित लंबाई तक जारी रहेगा समय। Future Continuous Tense उपयोग केवल action के साथ किया जाता है क्योंकि उन्हें केवल एक अवधि के लिए करना संभव है।"



Future Continuous Tense Identification in Hindi (पहचान)

Future Continuous Tense वाक्यों के अंत ( Last ) में अंत में रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे आये उस वाक्य से पता चलता है कि ये वाक्य Future Continuous Tense के हैं। जैसे उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
 

Identification Examples
 

वह पानी में नहीं तैर रहा होगा। ---- अंत में "रहा होगा" इससे पता चलता फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस है।  क्या वह 

कल दिल्ली जा रहा होगा ?--- अंत में "रहा होगा ?" इससे पता चलता फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस है। 

क्या सूर्य पूर्व में निकल रहा होगा ?--- अंत में "रहा होगा ?" इससे पता चलता फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस है। 

क्या लड़कियाँ स्विमिंग पूल में नहा रही होगी ?--- अंत में "रही होगी ?" इससे पता चलता फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस है। 

क्या हम तुम्हारे शादी की बात कर रहे होंगे ?----- अंत में "रहे होंगे ? इससे पता चलता फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस है। 

क्या तुम्हारे नाना जी अखबार पढ रहे होंगे ? -- अंत में "रहे होंगे ?" इससे पता चलता फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस है।


 

Future Continuous Tense Kinds of Sentences in Hindi

हर Tense में Sentence के चार प्रकार होते हैं यहां पर Future Continuous Tense में वाक्यों के चार प्रकार Four Kinds of Sentences होते हैं उनके प्रकार नीचे दिए हुए हैं उसके बाद उनका विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई है। उनको याद रखिये।

Future Continuous Tense Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य) 

Future Continuous Tense Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Future Continuous Tense Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)Future Continuous Tense Negative -cum -Interrogative Sentences ( प्रश्न वाचक नकारात्मक वाक्य)


 

Future  Continuous  Tense Formula and Chart in Hindi  

यहां पर Future Continuous Tense का Formula दिया है जो Affirmative Sentences,Negative Sentences,Interrogative Sentences,Negative -cum -Interrogative Sentences के बारे में में बताता है कि पर Subject ,Verb ,Helping verb का प्रयोग होता है। 

  • Affirmative Sentences -- Subject + shall/will + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .  
  • Negative Sentences---.Subject + shall/will +not + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .

  • Interrogative Sentences--- Shall /Will +Subject + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .+?.
  • Negative -cum -Interrogative Sentences---.Shall /Will +Subject +not + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .+?.


 

Future Continuous Tense Rules in Hindi  ( नियम)

 

A :- Affirmative Sentances

 

Future Continuous Tense Affirmative Sentances Rules in Hindi

 

 नियम  (Rules)


Formula-----Subject + shall/will + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .


Rule नियम 1 -- Future  Continuous Tense के Affirmative Sentences में  सबसे पहले Subject का प्रयोग होता है।  Subject  He ,She ,It  You ,They के साथ  Helping Verb " Will "  का प्रयोग किया जाता है,और i ,We  के साथ Helping Verb  "Shall   " का प्रयोग किया जाता है। 



Rule नियम 2 --  Future Continuous Tense में Will और Shall के साथ " be " का प्रयोग होता है। 



Rule नियम 3 --"Will be " और 'Shall be" के बाद First Form of Verb के साथ ing का प्रयोग होता है उसके बाद Object या Predicate लगाया जाता है। 



Rule नियम 4 -- यदि verb के अंत में  "e ' लगा हो तो "e 'को हटाकर " ing " लगा दिया जाता है। जैसे ride -riding   rhyme --rhyming , write --writing ,come --coming ,advise --advising आदि। 



Rule नियम 5 -- यदि verb के अंत में  "ie ' लगा हो तो "ie 'को हटाकर  "y "  लगाकर  " ing "लगा दिया जाता है। जैसे  die --dying ,lie --lying ,tie ---tying आदि। 



Rule नियम 6 - यदि verb के अंत में r ,y ,w को छोड़कर कोई भी vowel हो तो verb की पहली form के साथ 'ing "लगते समय Last वाले अक्षर को दो बार लिखा जाता है जैसे cut -cutting ,run ---running ,put ---putting आदि। .


 

Future Continuous Tense affirmative sentances in Hindi to English

  • राजीव स्कूल जा रहा होगा।
  • Rajiv will be going to school . 
  • मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे होंगे। 
  • Children will be playing cricket in the playground . 
  • मेरा भाई गाना गा रहा होगा। 
  • My brother will be singing a song . 
  • मैं बाज़ार से सब्जी खरीद रहा हूँगा।
  • I shall be buying vegetables from the bazaar.    
  • चपरासी घंटी बजा रहा होगा। 
  • Peon will be ringing the bell . 
  • मास्टरजी अँग्रेज़ी पढा रहे होंगे।
  • Masterji will be  teaching English . 
  • लडके मैदान में फुटबॉल खेल रहे होंगे। 
  • Boys will be playing football in the playground .  
  • वे बात कर रहे होंगे।
  • They will be  talking to him . 
  • सूरज पूर्व से निकल रहा होगा। 
  • The sun is rising in the east . 
  • वे ज़रूरत का सामान खरीद रहे होंगे। 
  • They will be buying their needed things.

B : - Negative Sentences (नाकारात्मक वाक्य}


Future Continuous Tense Negative Sentences in Rules  (नाकारात्मक वाक्य}


Formula-----Subject + shall/will + not + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .


नियम  (Rules)

 

Rule नियम 1 -- Future  Continuous Tense के Negative Sentences में  सबसे पहले Subject का प्रयोग होता है।   उसके बाद Subject  He ,She ,It  You ,They के साथ  Helping Verb " Will "  का प्रयोग किया जाता है,और i ,We  के साथ Helping Verb  "Shall " का प्रयोग किया जाता है। 



Rule नियम 2 --  Future Continuous Tense Negative Sentences में Will और Shall के साथ "not  " का प्रयोग होता है। और उसके बाद  "be" का प्रयोग किया जाता है।  जैसे  Gita  will not be cooking the food.   2-  We shall not be going to Delhi . We और not के बीच में Shall और Shall be or Will be के बीच not का प्रयोग किया जाता है। 



Rule नियम 3 --"Will  not be " और 'Shall not  be" के बाद First Form of Verb के साथ ing का प्रयोग होता है उसके बाद Object या Predicate लगाया जाता है। 



Rule नियम 4 -- यदि verb के अंत में  "e ' लगा हो तो "e 'को हटाकर " ing " लगा दिया जाता है। जैसे ride -riding   rhyme --rhyming , write --writing ,come --coming ,advise --advising आदि। 



Rule नियम 5 -- यदि verb के अंत में  "ie ' लगा हो तो "ie 'को हटाकर  "y "  लगाकर  " ing "लगा दिया जाता है। जैसे  die --dying ,lie --lying ,tie ---tying आदि। 



C : - Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

 

Future Continuous Tense Interrogative sentences rules in Hindi (प्रश्नवाचक वाक्य) 



Formula----- Shall/Will +Subject  + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .


नियम  (Rules)


Rule नियम 1 -- Future  Continuous Tense के Interrogative  Sentences में  सबसे पहले Helping verb  Will or Shall का प्रयोग होता है।   उसके बाद Subject  He ,She ,It  You ,They  का प्रयोग किया जाता है। Subject  He ,She ,It  You ,They  के साथ  Helping verb "will"  और i ,We  के साथ Helping Verb  "Shall " का प्रयोग किया जाता है। 



Rule नियम 2 -- और उसके बाद  "be " का प्रयोग किया जाता है।  जैसे  Will Gita  be cooking the food ?   Shall we  be going to Delhi ? Will be और Shall be के बीच Subject का प्रयोग किया जाता है।  



Rule नियम 3 --उसके  बाद First Form of Verb के साथ ing का प्रयोग होता है उसके बाद Object या Predicate लगाया जाता है। 



Role नियम 4 -- यदि verb के अंत में  "e ' लगा हो तो "e 'को हटाकर " ing " लगा दिया जाता है। जैसे ride -riding   rhyme --rhyming , write --writing ,come --coming ,advise --advising आदि। 



Rule नियम 5 -- यदि verb के अंत में  "ie ' लगा हो तो "ie 'को हटाकर  "y "  लगाकर  " ing "लगा दिया जाता है। जैसे  die --dying ,lie --lying ,tie ---tying आदि। 



Rule नियम 6 -- यदि verb के अंत में r ,y ,w को छोड़कर कोई भी vowel हो तो verb की पहली form के साथ 'ing " लगाते हैं।  समय Last वाले अक्षर को दो बार लिखा जाता है जैसे cut -cutting ,run ---running ,put ---putting आदि। 



Rule नियम 7 -- क्योकि ये प्रश्नवाचक वाक्य है इसलिए वाक्य के अंत में  "?".sign of interrogation लगाया जाता है।


 

Future Continuous Tense Interrogative sentences  examples in Hindi 

 

  • क्या विद्यार्थी स्नान कर रहे होंगे ?
  • Will the students take a bath?
  • क्या कुत्ता पेड पर कूद रहा होगा ?
  • Will dog jumping at the tree?
  • क्या वह बेडमिंटन खेल रहा होगा ?
  • Will he playing badminton ?
  • क्या सुरेश सामान खरीद रहा होगा ?
  • Will Suresh buying goods?
  • क्या शारदा कविता पढ रही होगी ?
  • Will Sharda reading poetry?
  • क्या वह उसे गाली दे रहा हूँगा ?
  • Shall he abuse him?
  • क्या बच्चे छत पर पतंग उडा रहे होंगे ?
  • Will children flying kites on the roof ?
  •  क्या दोनों भाइयों में झगड़ा हो रहा होगा ?
  • Will there be a fight between those two brothers ?
  • क्या बरसात हो रही होगी ?
  • Will it not be raining?
  • क्या प्रधानमंत्री भाषण दे रहे होंगे ?
  • Will the Prime Minister delivering a speech ?



Negative Cum--Interrogative Sentences (नाकारात्मक -प्रश्नवाचक वाक्य )



Future Continuous Tense Negative Cum--Interrogative sentences rules in Hindi



Formula--- Shall/Will +Subject +not + be + 1st form of verb +ing +object or Predicate .


नियम  (Rules)


Rule (नियम) 1 -- Future  Continuous Tense के Negative -Cum--Interrogative -Interrogative  Sentences में  सबसे पहले Helping verb Will or Shall का प्रयोग होता है।   उसके बाद Subject  He ,She ,It  You ,They  का प्रयोग किया जाता है। Subject  He ,She ,It  You ,They  के साथ  Helping verb will  और i ,We  के साथ Helping Verb "Shall " का प्रयोग किया जाता है। 



Rule (नियम) 2 --  Subject के प्रयोग के बाद  "not" और उसके बाद  "be " का प्रयोग किया जाता है।    Subject  और "be" के बीच "not" का प्रयोग किया जाता है। जैसे Will Gita  not  be cooking the food ? Shall we not be going to Delhi ? 



Rule (नियम) 3 --उसके  बाद First Form of Verb के साथ ing का प्रयोग होता है उसके बाद Object या Predicate लगाया जाता है। 



Rule (नियम) 4  -- क्युकि ये प्रश्नवाचक वाक्य है इसलिए वाक्य के अंत में  "?".sign of interrogation लगाया जाता है।  


 

Future Continuous Tense Negative Cum--Interrogative sentences examples in Hindi to English

  • क्या लडके स्नान  नहीं कर रहे होंगे ?
  • Will  the boys not take a bath?
  • क्या चीता पेड पर नहीं कूद रहा होगा ?
  • Will Leopard not  be jumping  at the tree?
  • क्या वह गेंद नहीं खेल रहा होगा ?
  • Will  he not be playing ball?
  • क्या राजीव सामान नहीं खरीद रहा होगा ?
  • Will Rajiv  not be buying goods?
  • क्या सुमन कविता  नहीं पढ रही होगी ?
  • Will Suman  not be reading poetry?
  • क्या मैं  उसे गाली नहीं दे रहा हूँगा ?
  • Shall I not abuse him?
  • क्या हम छत पर पतंग नहीं नहीं उडा रहे होंगे ?
  • Will we not be flying kites on the roof ?
  • क्या उन दोनों भाइयों में झगड़ा नहीं हो रहा होगा ?
  • Will there not be a fight between those two brothers?
  • क्या बरसात नहीं हो रही होगी ?
  • Will it not be raining?
  • क्या  प्रधानमंत्री भाषण नहीं दे रहे होंगे ?
  • Will the Prime Minister not be delivering a speech?


Future Continuous Tense 25 Examples in Hind for Practice

 

Future  Continuous  Tense का आपको पूरा ज्ञान हुआ है की नहीं इस लिए आप के लिए Exercise हिंदी में दी गई है जो भी 25 उदाहरण दिए गए हैं उनको पूरा हल करने की कोशिश करना ये सभी बाक्य English में translate करने की कोशिश करनी है। ताकि आपको इस Tense बारे कोई सवाल pending न रहे।  


1 - लड़के मैदान में कार चला रहे होंगे।
 

2- लड़कियाँ स्कूल में बॉलीबाल खेल रही होंगी।


3- कुत्ते भौंक रहे होंगे।


4- हम लोग जंगल में नाच रहे होंगे।
 

5- तारे आसमान में चमक रहे होंगे।


6- कल हम देहरादून नहीं जा रहे होंगे।


7- मीरा बाई नहीं नाच रही होगी।


8- अंकल स्कूटर नहीं ला रहे होंगे।


9- वे मधुर गीत नहीं गा रही होंगी।


10- वह पानी में नहीं तैर रहा होगा।


11- क्या वह कल दिल्ली जा रहा होगा ?


12- क्या सूर्य पूर्व में निकल रहा होगा ?


13- क्या लड़कियाँ स्विमिंग पूल में नहा रही होगी ?


14- क्या हम तुम्हारे शादी की बात कर रहे होंगे ?


15- क्या तुम्हारे नाना जी अखबार पढ रहे होंगे ?


16- क्या वह जा रहा होगा ?


17- क्या वह उसको खाना खिला रहा होगा ?


18- क्या बच्चे नहीं रो रहे होंगे ?


19- क्या वे कल स्कूल नहीं जा रहे होंगे ?


20- क्या हम मद्रास ट्रेन से नहीं जा रहे होंगे ?


21- क्या जंगल में शेर नहीं दहाड रहा होगा ?


22- हमारे घर मेहमान नहीं आ रहे होंगे ?


23- क्या ड्राइवर गाडी नहीं चला रहा होगा ?


24- क्या लड़कियाँ स्कूल नहीं जा रही होंगी ?


25- क्या पंछी हवा में नहीं उड रहे होंगे ?

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने