नमस्कार दोस्तों Grammar Pustak के इस भाग में हम Tenses का एक और जरूरी भाग Future Perfect Tense के बारे में हिंदी discuss करेंगे । Future Perfect Tense यह भाग Tenses का ज़रूरी भाग है। सभी Tenses में कुछ अपने नियम होते हैं। ये पोस्ट सभी नियमों को ध्यान रख कर तैयार की गई है।
Future Perfect Tense के अपने कुछ नियम है, Identification है । इसलिए इस भाग में हम Future Perfect Tense की Definition, Identification ,Kinds of Sentences ,Formula , Rules,Examples (उदाहरण ),Exercise हिंदी में बताएँगे।
Future Perfect Tense definition, rules, examples & exercise in Hindi
Future Perfect Tense Definition and in Hindi
फ्यूचर परफेक्ट टेंस की पहचान और परिभाषा
"Future Perfect Tense के वाक्य ऐसे कार्यों को व्यक्त करते हैं जो ना Present में हो रहा है और न ही Past में हुआ था पर वह कार्य अभी Future में होना है। और भविष्य में किसी निर्धारित समय में पूरा हो जायेगा।
जिन हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा ,ए होंगे ,ई होगी ,आ होगा आदि शब्द आते हैं उन्हें Future Perfect Tense कहते हैं।"
कभी कभी ये सवाल हमारे को फस जाता है की हम Future Perfect Tense को कैसे Identify करें या फिर कैसे पहचान करें तो हम आपको बता दें की नीचे लिखे कुछ हिंदी में ऐसे Examples हैं जो आपको ये clear कर देंगे कि कौन सा Future Indefinite Tense है। ये वाक्य हिंदी में दिए हुए हैं जिससे आपको Future Indefinite Tense की पहचान हो जाएगी।
Future Perfect Tense identification in Hindi
- वह अपना कार्य पूरा कर चुकेगी। --- अंत में "चुकेगी" आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है ।
- उसके आने से पहले मैं यह किताब पढ़ चुकूँगा।-- अंत में "चुकूँगा" आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है
- मेरे घर पहुँचने से पहले वह खाना खा चुकेगी।----- अंत में "चुकेगी"आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है
- उसके आने से पहले पिताजी अखबार पढ चुकेंगे। ----- अंत में "चुकेंगे" आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है।
- शाम होने से पहले सूरज डूब चुकेगा। --------- अंत में "चुकेगा" आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है।
Future Perfect Tense Kinds of Sentences (वाक्यों के प्रकार) in Hindi
यहां पर Future Perfect Tense में वाक्यों के चार प्रकार Four Kinds of Sentences होते हैं उनके प्रकार नीचे दिए हुए हैं उसके बाद इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई है।
- Future Perfect Tense Affirmative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस के सकारात्मक वाक्य)
- Future Perfect Tense Negative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस के नकारात्मक वाक्य)
- Future Perfect Tense Interrogative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य)
- Future Perfect Tense Negative -cum -Interrogative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस के प्रश्नवाचक- नकारात्मक वाक्य)
Future Perfect Tense Formula in Hindi
यहां पर Future Perfect Tense का Formula दिया है जो Affirmative Sentences,Negative Sentences,Interrogative Sentences,Negative -cum -Interrogative Sentences के बारे में rules and regulation के बारे में बताता है।
- Affirmative Sentences -------Subject + will have /shall have +3rd Form of verb + object or Predicate.
- Negative Sentences -------- Subject + will not have /shall not have + 3rd Form of verb + object or Predicate
- Interrogative Sentences ----- Will /Shall +Subject + have +3rd Form of verb + object or Predicate +?
- Negative - cum -Interrogative Sentences ---- Will /Shall + Subject + not + have + 3rd Form of verb + object or Predicate + ?
Future Perfect Tense rules in Hindi (नियम)
A-- Future Perfect Tense Affirmative Sentences (साकारात्मक वाक्य)
Formula----Subject + Will have /shall have + 3rd Form of verb + object + Predicate .
(नियम) Rules in Hindi
Future Perfect Tense affirmative sentences rules in Hindi
Rule (नियम) 1 - Future Perfect Tense के Affirmative Sentences में सबसे पहले He ,She ,It ,you ,we ,they का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 2 - Future Perfect Tense के Affirmative Sentences में उसके बाद I ,or We के साथ "Shall have" और other subjects के साथ "Will have " का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 3 -- "Shall have " और "Will have" के बाद verb की Third Form का प्रयोग होता है उसके बाद object या Predicate का प्रयोग होता है। जैसे वह जैसे -We shall have been gone to school . They will have completed his homework .
नोट --दो वाक्यों वाले वाक्य
इस प्रकार के सेन्टेन्सेस (sentences ) में दो प्रकार के वाक्य भी आते हैं। जैसे
सुबह होने से पहले हम आगरा पहुँच चुकेंगे।
- We shall have reached Agra before morning.
- हम दस बजे तक आगरा पहुँच चुकेंगे।
- मेरे स्टेशन पर पहुँचने से पहले ट्रेन आ चुके गी।
- The train will have arrived before I reach the station.
- वह सोने से पहले अपना काम पूरा कर चुकेगा।
- He will have completed his homework before he goes to the bed .
ऊपर दिए गए वाक्यों को English में translate करने के लिए अक्सर problem ये होती है कि इसमें दोनों वक्यों को किन Tense में रखा जाये। तो इसमें पहले वाक्य को जो Main है उसे पहले लिख कर Future Perfect Tense में लिखा जाता है और उसके बाद before ,when ,और after के प्रयोग के बाद वाले वाक्य को Simple Present में लिखा जाता है। जैसे ऊपर वाक्य लिखे गए हैं।
Future Perfect Tense affirmative sentences Examples in Hindi to English
- वह अपना होमवर्क पूरा कर चुकेगी।
- She will have completed her homework.
- उसके आने से पहले मैं यह किताब पढ चुकूँगा।
- I will have read this book before its arrival.
- मेरे घर पहुँचने से पहले वह खाना खा चुकेगा।
- He will have eaten food before I reach my house.
- दस बजने से पहले हम स्कूल पहुँच चूकेंगे।
- We will have missed school before ten o'clock.
- उसके आने से पहले हम अखबार पढ चुकेंगे।
- We will have read the newspaper before he comes.
- रात होने से पहले सूरज डूब चुकेगा।
- The sun will have set before it is night.
- सुबह होने से पहले हम आगरा पहुंच चुकेंगे।
- We will have reached Agra before it is morning.
- हम दस बजे से पहले वहां पहुँच चुकेंगे।
- We will have reached there before ten o'clock.
- मेरे सटेशन पर पहुँचने से पहले गाड़ी आ चुकेगी।
- The car will have arrived before I reach the station.
- तुम्हारे आने से पहले रात का खाना खा चुकेंगे।
- You will have taken the dinner before your arrival.
B -- Future Perfect Tense Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य)
Formula----Subject + not + Will have /shall have + 3rd Form of verb + object + Predicate .
Future Perfect Tense negative sentences rules in Hindi
Rule (नियम) 1 - Future Perfect Tense के Negative Sentences में सबसे पहले He ,She ,It ,you ,we ,they का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 2 - उसके बाद I or We के साथ "Shall not have" और other subjects के साथ "Will not have " का प्रयोग होता है। इन वाक्यों में will have और shall have के बीच not का प्रयोग किया जाता है।
Rule (नियम) 3 -- "Shall not have " और "Will not have" के बाद verb की Third Form का प्रयोग होता है उसके बाद object या Predicate का प्रयोग होता है। जैसे वह जैसे -We shall not have been gone to school . They will not have completed his homework .
Future Perfect Tense Negative Sentences Examples in Hindi to English
- उन्होंने इस पुस्तक को समाप्त नहीं किया होगा।
- They will not have finished this book.
- आपने अंग्रेजी में काल का अध्ययन नहीं किया होगा।
- You will not have studied the English tenses.
- राधा ने रात का खाना नहीं बनाया होगा।
- Radha will not have cooked dinner.
- वह स्टेशन पहुंचने से पहले नहीं पहुंचे होंगे।
- He will not have arrived before they reached the station.
- हम रेखा से नहीं मिले होंगे।
- We will not have met Rekha.
- इससे बारिश नहीं रुकेगी।
- It will not have stopped raining.
- उन्होंने अमेरिका नहीं छोड़ा होगा।
- They will not have left America.
- बारिश होने से पहले हम बाजार नहीं गए होंगे।
- We shall not have gone to the Bazar before it rains.
- राकेश 10 बजे तक कॉलेज नहीं पहुंचेगा।
- Rakesh will not have reached the college by 10 o'clock.
- आपके आने से पहले मैंने अपना सबक नहीं सीखा होगा।
- I shall not have learnt my lesson before you come.
C-- Future Perfect Tense Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य)
Formula---- Will/shall +Subject + 3rd Form of verb + object + Predicate +?
Future Perfect Tense interrogative sentences rules in Hindi
Rule (नियम) 1 - Future Perfect Tense के Interrogative Sentences में सबसे पहले will और shall का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 2 - उसके बाद Subjects I,we,they ,you, आदि का प्रयोग होता है। उसके बाद 3rd Form of verb का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 3 --उसके बाद object या Predicate का प्रयोग होता है। और अंत में sign of interrogation ? का प्रयोग होता है। जैसे वह जैसे -क्या वह खाना खा चूका होगा ? Shall he eat the meal ? 2 --क्या वे बाजार जा चुके होंगे ?--Will they gone to the bazaar ?
Future Perfect Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi to English
- क्या दस बजे तक वे अपना कार्य आसानी से पूरा कर लोगे ?
- Will they have completed this work easily by 10 o'clock ?
- क्या तुम शनिवार तक अपना खेत जोत चुकोगे ?
- Will you have ploughed your field by Saturday ?
- क्या तुम पाँच बजे तक गली में पानी का छिड़काव कर चुकोगे ?
- Will you have sprinkled water in the street by 5 o'clock ?
- क्या ये लड़कियाँ रात तक इस कमरे की सफाई कर लेंगी ?
- Will girls have cleaned this room by evening ?
- क्या हम सात बजे तक दिल्ली पहुँच चुकेंगे ?
- Shall we have reached Delhi by 7 o'clock ?
- क्या उसके जाने से पहले तुम यहां आ चुकोगे ?
- Will he come there before she comes ?
- क्या बरसात होने से पहले हम क्रिकेट खेल चुकेंगे ?
- Shall we play cricket before it rains ?
- क्या सूरज निकलने से पहले वह जाग चुकेगी ?
- Will she have awoken before the sun rises ?
- क्या मेरे स्कूल जाने से पहले पिताजी खाना खा चुकेंगे ?
- Will the father have eaten the food before I go to school ?
- क्या मास्टर जी के आने से पहले हम क्रिकेट खेल चुकेंगे ?
- Shall we have played cricket before the teacher comes ?
D -- Future Perfect Tense Negative- Cum -Interrogative Sentences ( नाकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Formula---- Will/shall +Subject + not +3rd Form of verb + object + Predicate +?
(नियम) Rules in Hindi ( हिंदी में)
Future Perfect Tense Negative- Cum - Interrogative sentences rules in Hindi
Rule (नियम) 1 - Future Perfect Tense के Negative- Cum - Interrogative Sentences में सबसे पहले will और shall का प्रयोग होता है।
Rule (नियम) 2 - उसके बाद Subjects I,we,they ,you, आदि का प्रयोग होता है। उसके बाद not और फिर 3rd Form of verb का प्रयोग होता है। Subject और 3rd Form of verb के बीच में not का प्रयोग किया जाता है।
Rule (नियम) 3 -- उसके बाद object या Predicate का प्रयोग होता है। और अंत में sign of interrogation ? का प्रयोग होता है। जैसे वह जैसे -क्या वह खाना नहीं खा चूका होगा ? Shall he not ate the meal ? 2 --क्या वे बाजार नहीं जा चुके होंगे ?--Will they not gone to the bazaar ?
Future Perfect Tense Negative- Cum - Interrogative sentences Examples in Hindi to English
- क्या वह अपना होमवर्क पूरा नहीं कर चुकेगी ?
- Will she not have completed her homework ?
- क्या उसके आने से पहले मैं यह किताब नहीं पढ चुकूँगा?
- Shall I not have read this book before its arrival ?
- क्या मेरे घर पहुँचने से पहले वह खाना नहीं खा चुकेगा?
- Will he not have eaten food before I reach my house ?
- क्या दस बजने से पहले हम स्कूल नहीं पहुँच चूकेंगे।
- Will we not have missed school before ten o'clock ?
- क्या उसके आने से पहले हम अखबार नहीं पढ़ सकेंगे ?
- Will we not have read the newspaper before he comes?
- क्या रात होने से पहले सूरज नहीं डूब चुकेगा।
- Will the sun have not set before it is night ?
- क्या सुबह होने से पहले हम आगरा नहीं पहुंच चुकेंगे ?
- Will we not reach Agra before it is morning?
- क्या हम दस बजे से पहले वहां नहीं पहुंच चुकेंगे ?
- Will we not reach there before ten o'clock ?
- क्या मेरे सटेशन पर पहुँचने से पहले गाड़ी नहीं आ चुकेगी ?
- Will the car not arrive before I reach the station?
- क्या तुम्हारे आने से पहले रात का खाना नहीं खा चुकेंगे।
- You will have taken the dinner before your arrival.
Future Perfect Tense Exercise and Examples for Practice
Here are some of 20 Examples for your Practice
1 --मैंने इस पुस्तक को समाप्त कर लिया होगा।
2--आपने अंग्रेजी में काल का अध्ययन किया होगा
3 --हमने खाना बना लिया होगा।
4 --वह आ गया होगा।
5 --हम राधा से मिल चुके होंगे।
6--बारिश होना बंद हो गई होगी।
7--तुम्हारे सोने से पहले हम यहाँ नहीं आ चुकेंगे।
8- वर्षा होने से पहले हम स्कूल नहीं जा चुकेंगे।
9- राहुल दस बजे तक स्कुल नहीं पहुँच चुकेगा।
10- हमारे से पहले मैं अपना पाठ याद नहीं कर चुकूँगा।
11 -क्या हमारे आने से पहले तुम वहां से जा चुकोगे ?
12 - क्या बरसात होने से पहले हम हॉकी खेल चुकेंगे ?
13 - क्या सूरज निकलने से पहले वह वह खाना खा चुकेगी ?
14 - क्या मेरे बाजार जाने से पहले पिताजी खाना खा चुकेंगे ?
15 - क्या मास्टरजी के आने से पहले हम पाठ याद कर चुकेंगे ?
16 - क्या ग्यारह बजे तक तुम यह कार्य आसानी से पूरा नहीं कर लोगे ?
17 - क्या तुम अगले सप्ताह तक अपना खेत जोत चुकोगे ?
18 - क्या तुम पाँच बजे तक इस कमरे में पानी का छिडकाव कर चुकोगे ?
19 - क्या यह नौकरानी शाम तक इस इस कमरे की सफाई कर लेंगी ?
20 -- क्या हम दस बजे तक दिल्ली पहुँच चुकेंगे ?