Future Perfect Continuous Tense in Hindi, Identification, Rules and Examples

नमस्कार दोस्तों Grammar Pustak के इस भाग में हम Tenses का एक और जरूरी भाग Future Perfect Continuous Tense  के बारे में हिंदी discuss करेंगे । Future Perfect Tense  यह भाग  Tenses का ज़रूरी भाग है। सभी Tenses में कुछ अपने नियम होते हैं। ये पोस्ट सभी नियमों को ध्यान  रख कर तैयार की गई है। Future Perfect Continuous Tense के अपने कुछ नियम है। Identification है । इसलिए इस भाग में हम  Future Perfect Continuous Tense की Definition , Identification , Kinds of Sentences , Formula , Rules, Examples (उदाहरण ) ,Exercise हिंदी में बताएँगे। 

 

Future Perfect Continuous Tense Definition in Hindi 

फ्यूचर परफेक्ट टेंस की परिभाषा और पहचान हिंदी में -- "(फ्यूचर परफेक्ट टेंस) Future  Perfect Continuous Tense उन कार्यों को व्यक्त करता है की कोई भी कार्य भविष्य में किसी निर्धारित समय तक लगातार होता रहेगा। अर्थात काम चल रहा होगा इस काम में काम के पूरा होने का बोध नहीं होता है पर काम के चलने का बोध भविष्य में होता है। इसलिए जब भी इस टेंस की पहचान है तो इसके अंत में हम से रहा होगा और, से रही रही होगी की पहचान से करते है इस टेंस की पहचान के लिए गए उदाहरणों को गौर से देखें।"  

  

Future Perfect Continuous Tense Identification in Hindi

जिन  वाक्यों हिन्दी के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते हैं उन्हें Future Perfect Continuous Tense कहते हैं। Future Continuous Tense और Future Perfect Continuous Tense में यह अंतर है कि Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों में समय दिया रहता है जबकि Future Continuous Tense के वाक्यों में समय नहीं दिया होता है। 

  • मिस्टर शर्मा एक घंटे से मैदान में टहल रहे होंगे। --- अंत में  " से रहे होंगे"। आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है।
  • क्या एक भिखारी सुबह से उस कालोनी में भीख नहीं मांग रहा होगा। --- अंत में "से रहा होगा" आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है।
  • क्या  एक लड़की दो घंटे से स्टेज पर डांस नहीं कर रही होगी। ---- अंत में "रही होगी।" आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है।
  • क्या एक लड़का मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहा होगा ? ---- अंत में "रहा होगा ?" आया है इसलिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस है।


Future Perfect Continuous Tense  Kinds of Sentences  (वाक्यों के प्रकार) in Hindi

यहां पर Future Perfect Continuous Tense में वाक्यों के चार प्रकार Four Kinds of  Sentences होते हैं उनके प्रकार नीचे दिए हुए हैं उसके बाद उनका विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई है।  

Future Continuous Tense Affirmative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस का सकारात्मक वाक्य) 

Future Perfect Continuous Tense Negative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस का नकारात्मक वाक्य)

Future Perfect Continuous Tense Interrogative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस का प्रश्नवाचक वाक्य)

Future Perfect Continuous Tense Negative - cum -Interrogative Sentences (फ्यूचर परफेक्ट टेंस का नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)


Future Perfect Tense Formula in Hindi

Future Continuous Tense Formula and Chart in English 

Affirmative Sentences -- Subject + will have been /shall have been +1st Form of verb + ing + since /for + time of period /point of period   

Negative Sentences---Subject + will/shall + not + have been + 1st Form of verb +ing + since /for + time of period /point of period.  

Interrogative Sentences -- Will /Shall +Subject + have been +1st Form of verb + ing + since /for + time of period /point of period + ?

Negative -cum -Interrogative Sentences- Will /Shall +Subject + have not been +1st Form of verb + ing + since /for + time of period /point of period +?

 

Future Perfect Continuous Tense Rules in Hindi  


A - Future Perfect Continuous Tense affirmative sentences (सकारात्मक वाक्य) 

 

Future Perfect Continuous Tense affirmative sentences rules in Hindi 

Formula ----Subject + will have been /shall have been +1st Form of verb + ing + since /for + time of period /point of period    

Rule (नियम) 1 - Future Perfect Continuous Tense के Affirmative Sentences में  सबसे पहले  He ,She ,It ,you ,we ,they का प्रयोग होता है।   उसके बाद I ,or We के साथ "Shall have been "  और other subjects के साथ "Will have been " का प्रयोग होता है। 

 

Rule (नियम) 2 - "Shall have " और  "Will have"  के बाद verb की First Form  के साथ ing  का प्रयोग होता है। 

 

Rule (नियम) 3 -- उसके बाद point of time के साथ Since और Period of time के साथ  For लगाया जाता है। और अंत में Point of time या Period of time लगाया जाता है।  Point of time वह होता है जिसमे समय exact दिया हो और Period ऑफ़ time वह होता है जिसमे समय exact नहीं दिया होता है। 

नोट ---Future Perfect Continuous Tense में सभी Subjects के साथ Have been का प्रयोग होता है has been कहीं नहीं लगता है। 

 

Future Perfect Continuous Tense affirmative sentences examples in Hindi to English 

  • माता जी दस मिनट से अखबार पढ़ रहे होंगे। 
  • Mata ji will have been reading the newspaper for ten minutes.
  • सीता आधे घंटे से खाना बना रही होंगी। 
  • Sita  will have been cooking the food for half an hour.
  • विद्यार्थी एक घंटे से मैदान में क्रिकेट खेल रहे होंगे। 
  • Students  will have been playing cricket on the ground for an hour.
  • वित्त मंत्री जी एक घंटे से स्टेज पर भाषण दे रहे होंगे। 
  • The finance minister will have been delivering a speech on the stage for an hour.
  • संजय  दो घंटे से संगीत सुन रहा होगा।
  • Sanju  will have been listening to music for two hours.
  • वह दस बजे से उसका इंतजार कर रही होगी।
  • She will have been waiting for him since 10 o'clock.
  • हम एक साल से निबंध लिख रहे होंगे। 
  • We will have been writing essays for one year.
  • हम छ: महीने से उसका मोबाइल इस्तेमाल कर रहे होंगे I
  • We shall have been using her mobile for six months.
  • शारदा  दस बजे से एक सुन्दर गीत गा रही होगी। 
  • Sharda will have been singing a sweet song since 10 o'clock.
  • मैं अपना बिज़नेस दिसंबर से शुरू कर रहा हूँगा। 
  • I shall have been starting my business since December.


B -- Future Perfect Continuous Tense Negative Sentences (नाकारात्मक  वाक्य) 

 

Formula--- Subject + will/shall + not + have been + 1st Form of verb +ing + since /for + time of period /point of period.    

 

Future Perfect Continuous Tense negative sentences rules in Hindi

 

Rule (नियम) 1 - Future Perfect Continuous Tense के Negative Sentences में सबसे पहले  He ,She ,It ,you ,we ,they का प्रयोग होता है।   उसके बाद  " will ' और shall का प्रयोग होता है। 

 

Rule (नियम) 2 -- Will और Shall के बाद "not" का प्रयोग होता है और उसके बाद have been लगाया जाता है। Will /Shall और have been के बीच not का प्रयोग किया जाता है। 

 

Rule (नियम) 3 --उसके बाद First form of Verb के साथ ing का प्रयोग किया जाता है। 

 

Rule (नियम) 4 --उसके बाद point of time के साथ Since और Period of time के साथ  For लगाया जाता है। और अंत में Point of time या Period of time लगाया जाता है। Point of time वह होता है जिसमे समय exact दिया हो और Period ऑफ़ time वह होता है जिसमे समय exact नहीं दिया होता है। 

 

Future Perfect Continuous Tense Negative Sentences Examples in Hindi to English

  • अजु जी जी दस मिनट से अखबार नहीं पढ रहे होंगे। 
  • Aju ji will not have been reading the newspaper for ten minutes.
  • वह आधा घंटे से खाना नहीं बना रही होंगी। 
  • She will not have been cooking the food for half an hour.
  • बच्चे एक घंटे से मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे। 
  • Children will  not have been playing cricket in the ground for an hour.
  • लालू जी एक घंटे से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे होंगे। 
  • Lalu Ji will not have been delivering a speech on the stage for an hour.
  • अजय  दो घंटे से संगीत नहीं सुन रहा होगा।
  • Ajay will not have been listening to music for two hours.
  • वह दस बजे से उसका इंतजार नहीं कर रही होगा।
  • He will not have been waiting for him since 10 o'clock.
  • वे एक साल से निबन्ध नहीं लिख रहे होंगे। 
  • They  will  not have been writing essays for one year.
  • हम दो महीने से उसका मोबाइल इस्तेमाल  नहीं कर रहे होंगे I
  • We shall not have been using her mobile for two months.
  • ऋतू दस बजे से एक सुन्दर गीत नहीं गा रही होगी। 
  • Ritu  will not have been singing a sweet song since 10 o'clock.
  • मैं अपना बिज़नेस जनवरी से शुरू नहीं कर रहा हूँगा। 
  • I shall not have been starting my business since January.


C -- Future Perfect Continuous Tense Interrogative Sentences (  प्रश्नवाचक वाक्य) 

Formula--- Will /Shall +Subject + have been  +1st Form of verb +ing + since /for + time of period /point of period +?    

 

Future Perfect Continuous Tense interrogative sentences rules in Hindi

Rule (नियम) 1 -- Future Perfect Continuous Tense के Interrogative Sentences में सबसे पहले  Helping verb  Will और shall का प्रयोग होता है।   

 

Rule (नियम) 2 -- Will और Shall के बाद Subject का प्रयोग होता है और उसके बाद have been लगाया जाता है। Will /Shall और have been के बीच Subject  का प्रयोग किया जाता है। 

 

Rule (नियम) 3 -- उसके बाद First form of Verb के साथ ing का प्रयोग किया जाता है। 

 

Rule (नियम) 4 -- उसके बाद point of time के साथ Since और Period of time के साथ  For लगाया जाता है। और अंत में Point of time या Period of time लगाया जाता है। Point of time वह होता है जिसमे समय exact दिया हो और Period ऑफ़ time वह होता है जिसमे समय exact नहीं दिया होता है।

Future Perfect Continuous Tense Interrogative Sentences Examples in Hindi to English 

  • क्या लोग शाम को  पार्क में टहल रहे होंगे ?
  • Will the people have been walking in the park since evening ?
  • क्या राजीव एक घंटे से नदी के किनारे नहा रहा होगा ?
  • Will Rajeev have been bathing on the river bank for one hour ?
  • क्या हम दो घण्टे से पानी पी रहे होंगे ?
  • Will we have been drinking the water for two hours ?
  • क्या अंशु एक घंटे से छत पर पतंग उड़ा रहा होगा ?
  • Will Anshu have been flying the kite on the roof for one hour ?
  • क्या वह सुबह से स्टेज पर मधुर गीत गा रही होंगी ?
  • Will they have been singing sweet songs on the stage since morning ?
  • क्या माली एक घंटे से पौधों को पानी दे रहा होगा ?
  • Will the gardener have been watering the plants for one hour ?
  • क्या दुकानदार सुबह से सब्जियां बेच रहा होगा ?
  • Will the shopkeeper have been selling the vegetables since morning ?
  • क्या बच्चे एक घंटे से नदी में नहा रहे होंगे ?
  • Will the children have been bathing in the river for one hour ?
  • क्या नरेन्द्र मोदी जी एक घंटे से स्टेज पर भाषण दे रहे होंगे ?
  • Will Narendra Modi Ji have been delivering a speech on the stage for one hour ?
  • क्या सवेरे से आसमान में सितारे चमक रहे होंगे ?
  • Will the stars have been shining in the sky since morning ?


D -- Future Perfect Continuous Tense Negative-Cum - Interrogative Sentences ( नाकारात्मक  वाक्य प्रश्नवाचक वाक्य) 

Formula--- Will /Shall +Subject + have not been  +1st Form of verb +ing + since /for + time of period /point of period +?    

 

Future Perfect Continuous Tense Negative-Cum - Interrogative Sentences rules in Hindi

Rule ( नियम ) 1 - Future Perfect Continuous Tense के Negative-Cum -Interrogative Sentences में सबसे पहले  Helping verb  Will और shall का प्रयोग होता है।   

 

Rule (नियम) 2 - Will और Shall के बाद Subject का प्रयोग होता है और उसके बाद have been  के बीच not लगाया जाता है। जैसे Students will have not been , She will have not been etc.   

 

Rule (नियम) 3 --उसके बाद First form of Verb के साथ ing का प्रयोग किया जाता है। 

 

Rule (नियम) 4 -- उसके बाद point of time के साथ Since और Period of time के साथ  For लगाया जाता है। और अंत में Point of time या Period of time लगाया जाता है। Point of time वह होता है जिसमे समय exact दिया हो और Period of time वह होता है जिसमे समय exact नहीं दिया होता है। 


Future Perfect Continuous Tense Negative-Cum - Interrogative Sentences Examples in Hindi to English

  • क्या हम शाम को पार्क में नहीं टहल रहे होंगे ?
  • Will we have not been walking in the park since evening ?
  • क्या राकेश एक घंटे से नदी के किनारे  नहीं नहा रहा होगा ?
  • Will Rajeev have not been bathing on the river bank for one hour ?
  • क्या वे दो घण्टे से पानी नहीं पी रहे होंगे ?
  • Will they have not been drinking the water for two hours ?
  • क्या राजू एक घंटे से छत पर पतंग नहीं उड़ा रहा होगा ?
  • Will Raju have not been flying the kite on the roof for one hour ?
  • क्या वे सुबह से स्टेज पर मधुर गीत  नहीं गा रही होंगी ?
  • Will they have not been singing sweet songs on the stage since morning ?
  • क्या चेतु एक घंटे से पौधों को पानी नहीं दे रहा होगा ?
  • Will Chetu have not been watering the plants for one hour ?
  • क्या वह सुबह से सब्जियां नहीं बेच रहा होगा ?
  • Will he have not been selling the vegetables since morning ?
  • क्या बच्चे चार घंटे से नदी में नहीं नहा रहे होंगे ?
  • Will the children have not been bathing in the river for four hour ?
  • क्या नरेन्द्र मोदी जी एक घंटे से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे होंगे ?
  • Will Narendra Modi Ji have not been delivering a speech on the stage for one hour ?

Future Perfect Continuous Tense Exercise For Practice

वह  एक घंटे से स्विमिंग पूल में नहा रहा होगा। 

हम  एक हफ्ते से यात्रा कर रहे होंगे। 

दस साल की एक सुन्दर लडकी सुबह से टोकरियां बैच रही होगी। 

डॉक्टर पंद्रह मिनट से मरीजों का चेकअप कर रहा होगा। 

मिस्टर वर्मा एक घंटे से मैदान में टहल रहे होंगे। 

क्या एक भिखारी सुबह से उस कालोनी में भीख नहीं मांग रहा होगा। 

क्या  एक लड़की दो घंटे से स्टेज पर डांस नहीं कर रही होगी। 

एक लड़का मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहा होगा। 

क्या  एक लडकी दो दिन से स्कूल नहीं जा रही होगी। 

क्या सूरज सुबह से बादलों में नहीं छिप रहा होगा।


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने