दोस्तों इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश ग्रामर का Knowledge होना जरूरी है। English Grammar में Parts of Speech (शब्द भेद) के आठ प्रकार होते हैं। हर कोई विद्यार्थी Parts of Speech शब्द भेद के बारे में जानना चाहता है। Parts of Speech के आठ Kinds होती है। Grammar Pustak के इस भाग में हम "Parts of Speech" की परिभाषा, किस्में और उदाहरण सहित जानकारी दे रहे हैं।
Definition of Parts of speech in Hindi – शब्द भेद क्या है होता है ?
शब्द भेद की परिभाषा हिंदी में
"जब हम कोई भी वाक्य बोलते हैं या अपने शब्द प्रकट करते हैं तो उस वाक्य में हर शब्द बनावट के आधार पर अपने अर्थ या फिर स्थान के आधार पर अपनी importance (महत्ता ) व्यक्त करता है। इसी तरह English Grammar में Parts of speech के शब्दों को उनके रूप ,प्रयोग ,बनावट के आधार पर आठ (8 ) भागों में बाँटा गया है।"
जैसे हम स्कूल का उदाहरण लेते हैं एक स्कूल की अपनी बनावट है ,अंग्रेजी वाले teacher अंग्रेजी पढ़ाते हैं , चपड़ासी घंटी बजाता है,मैथ वाले टीचर मैथ पढ़ाते हैं इसी तरह Parts of speech के हर वाक्य की अपनी एक position और बनावट है।
Types of Parts of speech – शब्द भेद के प्रकार
Parts of speech 8 (आठ) प्रकार के होते है जो निम्न दिए गए हैं।
- पहला पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Noun - नाउन (संज्ञा)
- दूसरा पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Pronoun प्रोनाउन (सर्वनाम)
- तीसरा पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Adjective एडवर्ब (विशेषण)
- चौथा पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Verb वर्ब (क्रिया)
- पांचवां पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Adverb एडवर्ब (क्रिया विशेषण)
- छठा पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Preposition प्रपोज़िशन (सम्बंधसूचक अव्यय)
- सातवां पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Conjunction कंजक्शन (समुच्यबोधक)
- आठवां पार्ट्स ऑफ़ स्पीच -- Interjection इंटेरजेक्शन (विस्म्यादिभोदक)
अब हम Parts of speech के बारे में Detail में जानेंगे।
First Parts Speech पहला शब्द भेद-- Noun (नाउन)
Definition of Noun in Hindi -- मुझे पूरा विश्वास है कि संज्ञा की परिभाषा आप बचपन से जानते होंगे और आपको पढाई भी गई होगी। फिर भी संज्ञा की जानकारी परिभाषा सहित नीचे दी गई है।
नाउन की परिभाषा हिंदी में
"किसी भी व्यक्ति ,वस्तु ,स्थान ,जानवर , गुण ,कार्य या अवस्था को संज्ञा कहा जाता है। वास्तव में आपको ये सच अपने दिमाग में बिठा लेना चाहिए की संसार में आप जिस भी वस्तु को देखते हैं वे सारी ही संज्ञा हैं।"
"Definition of Noun in English -A noun is the name of a person , place,animal , thing ,quality ,thought ,idea ,state of mind etc .
In simple words the noun is the naming word .For examples --dog ,chair ,army ,pencil and so on . "
"
जैसे son (सूर्य ) ,table (मेज ),हाथी (elephant ) पर ये संज्ञा वे हैं जिन्हें हम देख और छू सकते हैं पर इसके अलावा और भी संख्याएँ हैं जिन्हें न हम छू सकते हैं न देख सकते है। (that words to which we can never touch see but only feel ) जैसे Pain (दर्द ) ,honesty (ईमानदारी ) ,अच्छाई Goodness , बुराई आदि।
नाउन के मुख्यतः आठ रूप होते हैं जो नीचे दिए गए है।
- Proper Noun प्रॉपर नाउन [व्यक्तिवाचक संज्ञा]
- Common Noun कॉमन नाउन [जातिवाचक संज्ञा]
- Collective Noun कलेक्टिव नाउन [समूहवाचक संज्ञा]
- Material Noun मटेरियल नाउन [द्रव्यवाचक संज्ञा]
- Abstract Noun एब्सट्रेक्ट नाउन [भाववाचक संज्ञा]
Proper Noun [व्यक्तिवाचक संज्ञा] -- प्रॉपर नाउन होती है जिसे किसी खास मनुष्य ,जानवर या स्थान की पहचान हो जैसे राकू, दिल्ली।
Common Noun [जातिवाचक संज्ञा] -- कॉमन नाउन वे नाउन होती है आम हो अर्थात जिसे किसी खास का बोध नहीं होता हो जैसे कुत्ता (Dog) एक कॉमन नाउन है पर कुत्ते का नाम लिया जाये तो ये प्रॉपर नाउन होगी।
Collective Noun कलेक्टिव नाउन -- कलेक्टिव नाउन वे नाउन होती है जिसे किसी समूह का बोध हो जैसे आर्मी Army,Police आदि।
Material Noun मटेरियल नाउन -- मैटेरियल नाउन वह होती है है जिससे किसी वास्तु का बोध होता हो जैसे टेबल Table, Chair आदि।
Abstract Noun एब्सट्रेक्ट नाउन -- ये नाउन वः होती है जिसे हम छू और देख नहीं सकते पर महसूस कर सकते हैं जैसे Pain - दर्द, Enjoy- आनंद आदि।
Examples (उदाहरण )
- Ram is a good boy .
- इसमें राम ( Ram ) व्यक्ति (person ) का नाम है इसलिए प्रॉपर नाउन है।
- Bangalore is a beautiful city .
- इसमें Bangalore (बैंगलोर ) स्थान का नाम है इसलिए Bangalore प्रॉपर नाउन है ।
- This is my chair .
- इसमें Chair (कुर्सी ) वस्तु का नाम है इसलिए Chair एक Material Noun है।
- Tiger is a national animal .
- ऊपर दिए गए वाक्य में Animal शब्द कॉमन नाउन है किउकी पशु आम होते हैं।
- Honesty is the best policy .
- Honesty एक गुण है जिसे हम न तो छू सकते हैं और न ही देख सकते है पर महसूस कर सकते है इसलिए ये एक एब्सट्रेक्ट नाउन है।
- My work gives me joy .
- यहां पर Joy एक state of mind है इसलिये ये भी एक एब्सट्रेक्ट नाउन।
- They need rest now .
- यहां पर Rest एक position है।
पार्ट्स ऑफ़ स्पीच का दूसरा रूप -- Pronoun प्रोनाउन (सर्वनाम )
Definition of Pronoun in Hindi
"जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग में लाये जाते हैं उसे सर्वनाम (Pronoun) कहते हैं। "
Definition of Pronoun in English
"A pronoun is a word which is used in place of a noun ."
इस Parts of speech को समझने के लिए एक सुनील पर पैराग्राफ लिखते हैं जिससे Pronoun (सर्वनाम ) clear हो जायेगा।
पैराग्राफ एक -- Sunil is my best friend . Sunil is thirteen years old . Sunil is my class fellow . Sunil is an honest boy .
पैराग्राफ दूसरा -- Sunil is my best friend . He is thirteen years old . He is my class fellow . He is an honest boy .
ऊपर दिए गए दोनी पैराग्राफ में अंतर् समझने की कोशिश कीजिये पहले में Sunil शब्द (word ) का प्रयोग चार बार किया गया है और दूसरे में Sunil शब्द का प्रयोग एक बार किया गया है। सुनील क्या है ? यह एक Noun (संज्ञा ) है। अब दूसरे पैराग्राफ में किस शब्द का प्रयोग किया गया है वह है --- He ये He शब्द ही Pronoun है।
तीसरा पार्ट्स ऑफ़ स्पीच Adjective एडजेक्टिव (विशेषण)
Adjective(विशेषण) की परिभाषा हिंदी में
Parts of speech में Adjective (विशेषण) वह शब्द है जो संज्ञा संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता प्रगट करता है।
Definition of Pronoun in English -An adjective is a single word modifier that modifies a noun or pronoun . This word describes the quality of the Noun or Pronoun .
समझने के लिए नीचे लिखे वाक्य देखें।
Examples ( (उदाहरण )
- England is an advanced country .
- यहां पर England एक Proper Noun है और उसकी विशेषता ये है की वह advanced है इसलिए advanced एक Adjective (विशेषण ) है।
- He is an honest boy .
- यहां पर boy एक संज्ञा Noun है और उस boy की विशेषता ये है की honest (ईमानदार ) है। इसलिए Honest शब्द Pronoun है।
- You are a good boy .
- यहां पर You एक Pronoun है और Good शब्द उस boy की विशेषता बताता है इस लिए Good शब्द Pronoun है।
1st Person Pronoun--I , Me ,We ,Us
2nd Person Pronoun--you ,Yours
3rd Person Pronoun-- He ,She ,It ,They , Him ,Her ,Them
चौथा पार्ट्स ऑफ़ स्पीच Verb वर्ब (क्रिया)
Verb (क्रिया) की परिभाषा हिंदी में
"Verb (क्रिया) वह शब्द है जिससे किसी कार्य, सम्बन्ध या अवस्था का बोध होता है verb कहलाता है। यह शब्द किसी व्यक्ति , वस्तु ,या स्थान के संबंध के बारे में कुछ बताते हुए काम के होने को प्रकट करता है"
Definition of Verb in English
A verb is a word which shows an action, state, relation or possessions between the subject and object .
जैसे:- is, am,are,was,were, have, has,play, write, watch, laugh ,sleep ,write ,visit etc
Examples ( (उदाहरण )
- He is playing cricket .
- यहां पर Pronoun यानी He कोई काम कर रहा है वह है खेलना तो Play एक verb है।
- They are eating meals .
- यहां पर eat अर्थात खाना एक क्रिया है।
कभी -कभी ऐसा होता है कि Noun या Pronoun दुआरा कोई काम नहीं होता है पर एक ऐसा शब्द होता है जिससे अधिकार का बोध होता है जिससे उसी शब्द को verb मान लिया जाता है। जैसे They have a red car . अब यहां पर They दुआरा कोई काम नहीं हो रहा है पर कार पर अधिकार का बोध करता है इसलिए have शब्द एक क्रिया है।
पार्ट्स ऑफ़ स्पीच का पांचवां रूप -- Adverb एडवर्ब (क्रियाविशेषण)
एडवर्ब की परिभाषा हिंदी में
Adverb (क्रियाविशेषण) वह शब्द होते हैं जो Verb (क्रिया ) ,Adjective ,और दूसरी Adverb (क्रियाविशेषण) को विशेषता प्रकट करता है। अगर दूसरे शब्दों में बात करें तो Adverb (क्रियाविशेषण) Noun ,Pronoun ,Interjection ,को छोड़कर सभी Parts of speech को विशेषता प्रकट करता है।
Definition in Adverb in English
An Adverb is that word that modifies a verb , an adjective ,or another adverb In other words an adverb can modify any part of a sentence except Noun ,Pronoun , and Interjection .
इसे पूरा समझने के लिए नीचे दिए गए उदाहरणों की व्याख्या करते हैं।
Examples उदाहरण
- Rakesh is very handsome .
- इस वाक्य में Rakesh noun है और वह Handsome है इसलिए Handsome एक Adjective है पर कितना Handsome है बहुत ज्यादा इसलिए यहां पर Very Adverb है।
- Anshu slept soundly .
- इस वाक्य में Slept एक verb है और वह सोता है इसे soundly शब्द Parts of speech का Adverb है जो Verb Slept को modify करता है।
- Math teacher spoke quite clearly .
- इस वाक्य अर्थ है मैथ का अध्यापक बहुत साफ़ बोलता है। इस वाक्य में Clearly शब्द Parts of Speech का Adverb है और इसको quite modify कर रहा जो की एक Adverb ही है।
- The birds flew just over his head .
- इस वाक्य में Over Preposition है और just Adverb है।
- Students came just after the bell had gone .
- इस वाक्य में just शब्द after (conjunction ) को modify कर रहा है।
- Probably our leader has come .
- इस वाक्य में Probably शब्द सारे Sentence को ही modify कर रहा है।
6. Sixth Parts of Speech Adjectives एडजेक्टिव (विशेषण) शब्द भेद का छठा रूप
Definition of Adjective हिंदी में परिभाषा
एक वाक्य (sentence ) में जो भी शब्द किसी संज्ञा ( Noun ) या सर्वनाम (Pronoun ) की विशेषता प्रकट करता है उसको विशेषण (Adjective ) कहते हैं।
Definition of Adjective in English
An adjective is a single word modifier that modifies a noun or pronoun . This word describes the quality of the Noun or Pronoun .
समझने के लिए नीचे लिखे वाक्य देखें।
Examples ( (उदाहरण )
- America is a advanced country .
- यहां पर America एक Proper Noun है और उसकी विशेषता ये है की वह advanced है इसलिए advanced एक Adjective (विशेषण ) है।
- Ram is an honest boy .
- यहां पर boy एक संज्ञा Noun है और उस boy की विशेषता ये है की honest (ईमानदार ) है। इसलिए Honest शब्द Adjective है।
- You are a good boy .
- यहां पर You एक Pronoun है और Good शब्द उस boy की विशेषता बताता है इस लिए Good शब्द Adjective है।
इसी तरह से bad, hot, lazy, lovely, blue, cold, fat, tall some,beautiful, whole, few, many,red, यह सब विशेषण (Adjective) के उदाहरण है|
7. पार्ट्स ऑफ़ स्पीच की सातवीं किस्म Conjunction कंजक्शन (समुच्यबोधक)
परिभाषा हिंदी में
Conjunction (समुच्यबोधक) वे शब्द होते हैं जो वाक्यांशों, उपवाक्यों या वाक् यों को जोड़ने का काम करती है। इसलिए इन्हें connective या linker भी कहा जाता है।
Definition in English
Conjunction is that word which connects words, phrases or clauses . जैसे and, but, also, so, until, still, and ,or इत्यादि।
नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं इन्हें पढ़कर conjunction को समझने की कोशिश की जिये।
Examples ( (उदाहरण )
- Radha is intelligent but Gita is wise.
- यहाँ पर “but”, दो वाक्य “Radha is intelligent” और “Gita is wise” को जोड़ रहा है इसलिए "but" Conjunction है।
- Sit here or go outside .
- इस वाक्य में " or " दो वाक् यों को Sit here और go outside को जोड़ने का काम कर रहा है। इसलिए " or " Conjunction है।
- Sharda is poor but honest.
- इस वाक्य में Sharda is poor . एक वाक्य है है और honest एक शब्द है इसे "but " शब्द जोड़ता है इसलिए but Conjunction है।
- Do or die .
- इस वाक्य में "or " Do और Die शब्दों को जोड़ता है।
पार्ट्स ऑफ़ स्पीच का आठवां रूप Interjection (विस्म्यादिभोदक)
Interjection की परिभाषा
Interjection वह शब्द होते हैं जो ह्रदय से निकलने वाले आकस्मिक प्रसन्नता, दुःख, ख़ुशी, आश्चर्य, या मन का कोई अन्य भाव व्यक्त करते हैं।
Definition of Interjection
An Interjection is word or phrase used to express an emotion or a strong feelings wonder ,joy , grief ,sorrow ,Appreciation etc
Examples ( (उदाहरण )
- Hurrah ! We have won the match .
- यह Hurrah ! शब्द joy को प्रकट करता है इसलिए ये Interjection है।
- Alas ! he has died .
- यहां पर Sorrows प्रकट होता है इसलिए Interjection है।
- Bravo ! well done Rahul .
- यहां पर Appreciation है।
- Oh ! I hurt my leg .
- यहां पर Grief (दुःख ) है।