Modals : Rules and examples in Hindi | क्रियार्थ द्योतक का प्रयोग, नियम और परिभाषा

नमस्कार दोस्तों English Grammar में वाक्य Frame करने के लिये अलग -अलग rules होते है। और वाक्य को बनाने के लिए Modals का अपना स्थान है। कभी कभी हम Modals का प्रयोग गलत kar लेते है या फिर हमारे दिमाग में speculation होती है कौन सा Modals कहां पर use किया जाये ताकि Sentence की sense सही बन सके I

तो हम यहां पर Grammar Pustak के इस भाग में Use of Modals, Definition Rules, Modal or Examples of Modal in Hindi की बात करेंगे ताकि आपके लिए ये concept बिलकुल clear हो सके।





Modals : Definition | Rules Examples in Hindi |

Modal Verbs और उनके प्रयोग



Modals in Hindi | क्रियार्थ द्योतक




Definition of Modals in Hindi | Modal ki pribhsha | क्रियार्थ द्योतक 


“Modals ऐसी Helping Verbs (सहायक क्रियाएँ) होती हैं जिनका प्रयोग वाक्य में Main verb (मुख्य क्रिया ) के साथ किया जाता है और इसमें वक्ता Subject दुआरा किये जाने वाले कार्य की समर्थता, संभावना, निश्चितता, इजाज़त और आवश्यकता को प्रकट किया जाता है।


दूसरे शब्दों में कहें तो ये वे Helping Verbs होती हैं जो वक्ता के mood और attitude और main verb के mode of work कार्य विधि को व्यक्त करती है।




Rules or Features of Modals in Hindi | Modals की  विशेषताएं



1) :- ये शब्द काल्पनिक action जैसे सामर्थ्य (ability), संभावना (possibility), शक्ति (Power), अनुमति (Permission), प्रार्थना(request), सहमति (willingness) , इच्छा (Obligation) को प्रकट करते है। 



2) :- Ought और Used के बाद हमेशा to का प्रयोग होता है। 



3) :- इनका प्रयोग Question tags main होता है। 



4) :- Negative Sentences मैं Modals के तुरंत बाद not का प्रयोग किया जाता है। 



5):- इनके साथ या जहां इनका प्रयोग होता है वहां "पर ing" or "ed " नहीं लगाया जाता है। 



6) :- Modals शब्दों पर Subject के Number,Gender का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। 



7):- इनका प्रयोग अकेले नहीं किया जाता है अपितु main verb के साथ किया जाता है। 



list of Modals in English Grammar in Hindi

  • Can कैन 
  • Could कुड 
  • Could have  कुड हेव 
  • May have मे हेव 
  • Might have माइट हेव 
  • Should शुड 
  • Should have शुड हैव 
  • Must मस्ट 
  • Must have मस्ट हैव 
  • Ought to आउट तो 
  • Ought to have
  • Has to हैज टू 
  • Have to हैव टू 
  • Had to हैड टू 
  • Will have to विल हैव टु 
  • Used to यूज्ड टु 
  • Need नीड 
  • Needs नीड्स 
  • Needed निडेड 


Modal Verbs के महत्वपूर्ण नियम | Use of Modal Verbs in Hindi


"Shall" का प्रयोग उदाहरण सहित 


Modal "Shall" के प्रयोग की पहचान तब होती है जब वाक्य के अंत में गा, गे, गी आये। दूसरी तरफ Shall Modal की कुछ Exception भी हैं कहीं कुछ परिस्थितयां ऐसी भी होती हैं जहां पर Shall का प्रयोग न होकर Will का प्रयोग होता है आईये जानते हैं Shall के प्रयोग के नियम क्या हैं।



Rules | नियम



नियम 1) :- जो वाक्य Simple Future का हो वहां पर First Person I और We के साथ Shall का प्रयोग होता है। 


Examples (उदाहरण)

  • हम आज मूवी देखेंगे। 
  • We shall watch the movie today . 
  • हम आपके साथ खड़े रहेंगे। 
  • We shall stand by you . 



नियम 2) :- ये जरूरी नहीं कि First Person I और We के साथ shall का प्रयोग होता है पर जहां पर वाक्य आदेश (command), वचन (promise ), धमकी (threat), दृढ़ निश्चय (Determination) को प्रकट करते हों वहां पर Second Person और Third Person के साथ भी Shall का प्रयोग किए जाता है। जैसे 


Examples (उदाहरण)

  • आपको बड़ों का आदर करना चाहिए। 
  • You shall respect the elders . 

  • आपको पक्का इनाम मिलेगा अगर आप जीत गए। 
  • You shall get a prize if you win . 

  • वह यह काम खत्म कर लेगा। 
  • He shall finish his work . 

  • अगर आप मेरी बात नहीं मानोगे तो आपको जुर्माना किया जाएगा। 
  • If you do not obey me you shall be fined .   



नियम 3) :- Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्यों के साथ) भी Modal Shall का प्रयोग किया जाता है किन स्थितियों में उदाहरण नीचे देखें। 

Examples उदाहरण 

  • क्या मैं आपकी कार इस्तेमाल कर लूंगा। 
  • Shall I use your car (यहां पर Permission है)

  • क्या हम अपना समय बर्बाद करेंगे ? यहां पर Simple future है 
  • Shall we be wasting our time ? 

  • क्या हम आपके साथ बाजार जाऊंगा ?
  • Shall we go  to the Bazaar with you ?  





Modal "Will" का प्रयोग कहां कहां होता है आईये जानते हैं Will के प्रयोग के बारे में।| Use of Modal "Will" With Rules and Examples




Modal "Will" का अर्थ भी गा/ गे / गी होता है पर किन परिस्थितियों में होता है नीचे दिए गए उदाहरणों और Rules में देखें।


नियम 1) :- Modal will का प्रयोग Simple future Tense में second person और third person you, he, she , it they के बाद होता है।

Modal will is also used in simple future tense where the subject is second person or third person as you, he, she ,it they.

Examples (उदाहरण)


वे मैच जीत जायेंगे।
They will win the match .


वह कल आएगी।
She will come tomorrow .


प्रधान मंत्री स्थिति संभाल लेंगे।
The Prime Minister will face the situation .



नियम 2 ) :- ये जरूरी नहीं कि Simple future Tense मैं second person और third person you,he, she ,it they के बाद ही will का प्रयोग होता है। First Person I और We के साथ भी will का प्रयोग होता है पर जहां पर वाक्य आदेश (command), वचन (promise ) धमकी (threat), दृढ निश्चय (Determination) को प्रकट करते हों जैसे


Examples (उदाहरण)


मैं उसको सजा दूंगा अगर उसने मेरी बात नहीं मानी। (Threat, चेतावनी )
I will punish him if he does not follow me .




हम अंत तक लड़ाई करेंगे। (Determination, दृढ निश्चय )
We will fight to the last .




हम मंदिर जायेंगे। ( willingness, इच्छा )
We will go to the temple .




मैं आपको इनाम दूंगा अगर आप जीत गए। ( वचन promise )
I will give you a prize if you win .




हम अपने स्कूल जायेंगे।
We will visit our school .






नियम 3) :- Modal will का प्रयोग जब किसी को निमंत्रण दिया जाता है तो भी किया जाता है।

When there is a matter of invitation .

Examples (उदाहरण)


आप शादी में आओगे न।
Will you come into the marriage?




आप चाय का एक कप लोगे।
Will you have a cup of tea?





Modals "Should" प्रयोग के नियम | Use of Modals "Should" with rules and examples in Hindi

Modals "Should"  हिंदी में अर्थ होता है - चाहिए )


नियम 1) :-  Should का प्रयोग कर्तव्य को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। 

Should is used to express the duties and obligations . 


Examples (उदाहरण) 

  • आपको अपने गुस्से पर काबू करना चाहिए। 
  • You should control your anger . 

  • आपको अपनी नौकरी ईमानदारी से करनी चाहिए। 
  • You should do your duty honestly . 



नियम 2) :- lest के बाद भी Modal should का प्रयोग किया जाता है जैसे उदाहरण निचे दिए गए हैं। 


Examples ( उदाहरण)

  • मेहनत करो नहीं तो फेल हो जाओगे। 
  • Work hard lest you should fail . 

  • रोज exercise करो नहीं तो बीमार पड़ जाओगे। 
  • You should exercise daily lest you  fall ill . 


ये भी पढ़ें :- Silent Rules in Hindi



नियम 3):- उद्देश्य और नतीजे बताने के लिए भी Modal should का प्रयोग किया जाता है। 

To express purpose and result in a sentence . 


Examples ( उदाहरण)

  • वह धीरे-धीरे बोला ताकि कोई भी उसे सुन लेगा ।
  • He spoke slowly so that none should overhear him . 

  • पिता ने अपने बेटे को सलाह दी कि उसे कड़ी मेहनत करनी चाहिए ।
  • Father advised his son that they should work hard .  




नियम 4):- कोई भी सुझाव या निष्कर्ष बताने के लिए  Modal should का इस्तेमाल किया जाता है। 

To express advice and suggestions . 


Examples (उदाहरण) 

  • उसे कम चीनी लेनी चाहिए। (सुझाव है)
  • He should take less sugar . 

  • उनको अपने शब्द वापिस ले लेने चाहिए। निष्कर्ष
  • They should keep their words back . 



नियम 5) :- कल्पना और संभावना बताने के लिए should का प्रयोग किया जाता है। 

To express the supposition and possibility should be used . 

Examples (उदाहरण) 

  • क्या उसे मेरे दोस्त से मिलना चाहिए, संदेश को व्यक्त करें।
  • Should he meet my friend,convey this message? 

  • अगर बारिश होनी चाहिए, तो हम पिकनिक पर जाएंगे।
  • If it should rain, we shall go for a picnic . 


 


नियम 6) :- Dependent clauses जहां पर धमकी (threat ), वचन (promise) , आदेश (order ) और दृढ निश्चय (Determination ) हो वहां पर Modal "should" का प्रयोग होता है। 


In the dependent clause should is used where there is threat,promise,determination, and willingness . 


Examples (उदाहरण) 

  • उन्होंने घोषणा की कि उन्हें मैच जीतना चाहिए।
  • He declared that they should win the match . 

  • राधा ने कहा कि उसे एक नई कार खरीदनी चाहिए।
  • Radha said that she should buy a new car.




Modal "Would" प्रयोग के नियम | Use of Modal "Would" with rules and Examples in Hindi



नियम 1) :- "Would" प्रयोग Past form of will के रूप में किया जाता है जिसके उदाहरण नीचे दिए गए हैं। 


Examples (उदाहरण)

  • उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मेरी मदद करेंगे।
  • They assured me that they would help me . 

  • मेरी बहन ने मुझसे कहा कि वह उस दिन लेट हो जाएगी।
  • My sister told me that she would be late that day . 




नियम 2):- Past tense में आदत (habit ), इच्छा,(wish), निवेदन (request), निश्चितता (Determination), संभावना (Possibility ) व्यक्त करने के लिए भी Modal "Would" का प्रयोग किया जाता है। 

To express habit, wish,request, determination, and possibility in the Past Tense . 


Examples ( उदाहरण)

  • My brother would go for a walk. आदत (habit )
  • मेरा भाई टहलने जाएगा। 

  • I would like to see your house.  इच्छा (wish)
  • मुझे आपका घर देखना है। 
  • Would you please give me your book? निवेदन (request)
  • क्या आप कृपया मुझे अपनी किताब देंगे। 

  • मैं झुकने से टूट जाऊंगा। 
  • I would break rather than bend . निश्चितता (Determination)

  • हमारे अंग्रेजी शिक्षक कार्यालय में व्यस्त होंगे। 
  • Our English teacher would be busy in the office. संभावना (Possibility )



नियम 3):- Would का प्रयोग Unreal condition बताने के लिए भी किया जाता है। जैसे उदाहरण नीचे दिए हैं। 

Examples (उदाहरण)

  • Would that be a fairy !
  • Had they started earlier they would have reached in time . 




नियम 4):- किसी Refusal को बताने के लिए Would का प्रयोग होता है। जैसे 

Examples (उदाहरण)

  • अब ठीक नहीं होगा मरीज। 
  • The patient would not recover now. Refusal

  • यह स्कूटर कभी स्टार्ट नहीं होगा।
  • This scooter would never start. 




Modal "Can" के प्रयोग के नियम | Use of Modal "Can" with rules and examples in Hindi

Meaning of  "can is be able to " हिंदी में इसका अर्थ होता है "सकना "


Rules (नियम)


नियम 1) :- संभावना (Possibility) प्रकट करने के लिए Modal "Can" का प्रयोग किया जाता है जैसे उदाहरण नीचे दिए गए हैं।  

Examples (उदाहरण)

  • ये खबर सच्ची हो सकती है। 
  • This news can be true . 

  • ये कोई भी सवाल  हल कर सकता है। 
  • Anyone can solve this sum . 



नियम 2) :- Can का प्रयोग शक्ति (Power) और योग्यता (ability) प्रकट करने के लिए किया जाता है। 


Examples (उदाहरण) 

  • वह फ्रेंच बोल सकता है। योग्यता (ability)
  • He can speak French. 

  • मेरा class teacher मेरे को छूटी प्रदान कर सकते हैं। 
  • Only my class  teacher can grant me leave. 




नियम 3) :- क्षमता (Capacity) को दर्शाने के लिए Modal "can" का प्रयोग किया जाता है। जैसे उदाहरण दिए हैं।  


Examples (उदाहरण)

  • मैं दो दर्जन सेब खा सकता हूँ। 
  • I can eat two dozen apples . 

  • इस कमरे में पांच बेड लग सकते हैं। 
  • This room can contain five beds . 



नियम 4) :- किसी किस्म का शक (doubt ) या आश्चर्य (surprise ) व्यक्त करने के लिए Modal "can" का प्रयोग किया जाता है। 


Examples (उदाहरण)

  • क्या वह सच बोल सकता है ?
  • Can he speak the truth ?

  • क्या चीन वाले शांति चाहते हैं ?
  • Can Chinese want peace ?



नियम 5):- क़ानूनी Permission मांगने के लिए भी "can" का प्रयोग किया जाता है। जैसे 

  • आप अपनी संपत्ति साझा कर सकते हैं।
  • You can share your property . 



नियम 6) :- आज्ञा देने के लिए (To give the permission) 

Examples (उदाहरण)

  • तुम सो सकते हो। 
  • You can sleep now. 

  • तुम आ सकते हो। 
  • You can com . 





Modal "Could" प्रयोग के नियम | Use of Modal "Could" with rules and examples


Modal "Could" का अर्थ हिंदी में होता है सके, सके थे, सकी, सकया। 


Modal could का अर्थ होता है सका या सकता था। इसलिए ये शब्द  can का Past है। जब भी can को Past में व्यक्त करना हो तो Could का प्रयोग किया जाता है। 



नियम 1) :- Could का प्रयोग Past tense में आदत (habit ), इच्छा,(wish), निवेदन (request), निश्चितता (Determination), संभावना (Possibility) व्यक्त करने के लिए किया जाता है। 

To express habit, wish,request, determination, and possibility in the Past Tense . 

जैसे (Examples)



a) संभावना (Possibility) प्रकट करने के लिए जैसे 


Examples

  • ये खबर सच्ची हो सकती थी। संभावना  (Possibility)
  • This news could  be true. 

  • यह कोई भी सवाल हल कर सकता था। 
  • Anyone can solve this sum . 

  • मैं शराब नहीं सका। आदत (habit )
  • I could not drink wine. 

  • कल वर्षा हो सकती थी। संभावना (Possibility )
  • It could  be rain yesterday. 



नियम 2) :-  Modal "Could" का प्रयोग Past में शक्ति (Power) और योग्यता (ability) प्रकट करने के लिए किया जाता है। 



Examples (उदाहरण)

  • वह जापानी नहीं बोल सका। योग्यता (ability)
  • He could not speak Japanese . 

  • मेरे sir मेरे को छूटी प्रदान कर सकते थे। 
  • Only my sir could grant me leave. 



नियम 3) :- क्षमता (Capacity) को दर्शाने के लिए Modal "Could" का प्रयोग किया जाता है। जैसे 


Examples

  • मैं दो दर्जन सेब नहीं खा सकता । -- क्षमता (Capacity)
  • I could not eat two dozen apples. 

  • इस हाल में पांच बेड लग सकते । 
  • This Hall could not contain five beds . 



नियम 4):- किसी किस्म का शक (doubt ) या आश्चर्य (surprise ) व्यक्त करने के लिए Modal "Could" का पास्ट में प्रयोग किया जाता है। 

Examples ( उदाहरण)

  • क्या वह सच बोल सकता था ?
  • Could he ever speak the truth ever ?

  • क्या पाकिस्तान वाले शांति चाहते थे ?
  • Could Pakistani want peace ?



नियम 5) क़ानूनी Permission (इजाजत) मांगने के लिए भी Modal "Could" का प्रयोग Past Tense में किया जाता है। जैसे उदाहरण नीचे दिए गए हैं। 

  • 1) He could share his property. 



नियम 6) Past Tense में आज्ञा देने के लिए (To give the permission) 

Examples (उदाहरण)

  • तुम हस सकते थे। 
  • You could laugh. 

  • तुम जा सकते थे । 
  • You could go . 



Use of Modal "May" With rules and examples in Hindi 



May "Modal' का अर्थ हिंदी में होता है सकता, सकती 



नियम 1) :- आज्ञा पाने के लिए (to get the permission ) May "Modal' का प्रयोग किया जाता है जैसे 


Examples (उदाहरण)

  • क्या मैं अंदर आ सकता हूँ ?
  • May I come in ?

  • क्या अब मैं खा सकता हूँ?
  • May I eat now ?



नियम 2): - Possibility (संभावना ) को व्यक्त करने के लिए May "Modal' हो सकता है। जैसे 


Examples ( उदाहरण)

  • आज वर्षा हो सकती है। 
  • It may rain today . 

  • अध्यापक कल आ सकते हैं। 
  • Teacher may come tomorrow. 



नियम 3):- इच्छा (wish ) और प्रार्थना (Prayer) व्यक्त करने के लिए May का प्रयोग होता है। 


Examples (उदाहरण)

  • You may live long !
  • May God bless you !
  • May you lead a happy life !




नियम 4) :- कोई भी उद्देश्य purpose व्यक्त करने के लिए भी May का प्रयोग होता है।। जैसे 


Example (उदाहरण)

  • We eat that we may live . 




नियम 5) :- कोई भी service के लिए Modal "May" का प्रयोग होता है । जैसे 


Example (उदाहरण)

  • May I give a glass of water ?





Use of Modal "Might" in Hindi with rules and examples. | Modal "Might" के प्रयोग के नियम


Modal Might, Modal May का  Past है जिसका अर्थ होता है सका। 


नियम 1) :- Past में आज्ञा पाने के लिए (to get the permission ) जैसे 

  • क्या वह अंदर आ सकता था ?
  • Might he come in ?

  • क्या मैं  खाना खा सका ?
  • Might I eat the meal?



नियम 2): - Past में Possibility (संभावना ) को व्यक्त करने के लिए Modal "Might" का प्रयोग किया जाता है। जैसे 



Examples (उदाहरण)

  • सोमवार को वर्षा हो सकती थी। 
  • It might rain on Monday . 
  • अध्यापक कल आ सकते थे। 
  • Teacher might come tomorrow. 



नियम 3) :- Past में इच्छा (wish) और प्रार्थना (Prayer) व्यक्त करने के लिए भी Modal "Might" का प्रयोग होता है। 


Examples (उदाहरण)

  • You might live long !
  • Might God bless you !
  • Might he lead a happy life !



नियम 4): - Past वाक्यों में कोई भी उद्देश्य purpose व्यक्त करने के लिए Modal "Might" का प्रयोग होता है। जैसे  Rita  eats that she might live . 




नियम 5) :-- Past वाक्यों  में कोई भी  सेवा (service) वाले कार्य हो तो Modal "Might" का प्रयोग होता है। जैसे 

  • Might I give a glass of juice ?



"Must" का प्रयोग कहाँ होता है ? | Use of Modal "Must" with rules and examples  in Hindi



Modal "Must" का अर्थ होता है "चाहिए"।  



नियम 1):- आवश्यकता या कर्तव्य व्यक्त करने के लिए Modal "Must" का प्रयोग किया जाता है। 

To express the necessity and obligation . 


Examples (उदाहरण)

  • उसे आज ख़त्म कर लेना चाहिये। 
  • He must finish the work today . 

  • आपको वहां जाना चाहिए। 
  • You must go there . 



नियम 2) :- Inevitability (अनिवार्यता) बताने के लिए Modal "Must" का प्रयोग होता है। 


Examples ( उदाहरण)

  • One day we must die. 
  • Everyone must grow old . 



नियम 3) :- जब भी कोई Duty (कर्तव्य ) बताया जाता है तो Modal "Must" का प्रयोग होता है ।  जैसे 


Examples (उदाहरण)

  • You must obey the rules . 
  • Teachers must teach the students . 



नियम 4): - दृढ निश्चय (Determination ), और Command के लिए 


Examples ( उदाहरण)

  • You must win the first prize . 
  • You must not interfere in the matters of others . 



नियम 5) : - जब वाक्य Expectation और Conclusion वाला हो तो भी Must का प्रयोग होता है। 


Examples (उदाहरण)

  • He must be thirty now . 
  • My father must have reached forty now .




"Ought to" के प्रयोग के नियम | Use of Modal "Ought to" with rules and Examples in Hindi .


Modal Should  की जगह ‘ought to’ का प्रयोग भी किया जा सकता था। पर अब ‘ought to’ का प्रयोग अक्सर नहीं किया जा सकता है। 

Ought to का प्रयोग कहां पर किया जाता है ?



नियम 1) :- नैतिक कर्तव्यों (Moral obligation ) और समाजिक कर्तव्यों (Social responsibilities) की जहां पर बात हो वहां पर Ought to का प्रयोग होता है। जैसे 


Examples ( उदाहरण)

  • हमे अपने बड़ों का आदर करना चाहिए। 
  • We ought to respect our elders . नैतिक कर्तव्य (Moral obligation )

  • हमे अपने राष्ट्रीय झंडे का आदर करना चाहिए। 
  • We ought to respect our National Flag . सामाजिक कर्तव्य (Social responsibility)



नियम 2):- जहां पर Strong Probability (अधिक संभावना) हो वहां पर  Modal Ought to का प्रयोग होता है। जैसे 


Examples (उदाहरण)

  • यह टीम जरूर जीतनी चाहिए। 
  • This team ought to win the match. Strong Probability (अधिक संभावना)



नियम 3) :- कोई भी सलाह (advise) देनी हो Modal "Ought to" का प्रयोग होता है। जैसे


Examples (उदाहरण)

  • तुम्हें रोज व्यायाम करना चाहिए। 
  • You ought to exercise daily . 

  • हमें उसके साथ खड़े होना चाहिए। 
  • We ought to stand by him . 




नियम 4): - जब कोई भी recommendation और suggestion की बात हो "Ought to" का प्रयोग होता है। जैसे 


Examples (उदाहरण)

  • आपको रोज खबर सुननी चाहिए। 
  • You ought to watch the news daily . 

  • आपको अच्छे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 
  • You ought to consult a good doctor. 




Modal "Need" के प्रयोग के नियम | Use of Modal "Need" with rules and Examples in


"Need" का अर्थ होता है (जरूरत है, आवश्यकता है, चाहिए)


Need के आगे अगर Bracket  में ‘s’ लगा हो तो इसका अर्थ  है कि Singular Subject  के साथ ‘needs’ जबकि Plural Subject के साथ केवल ‘need’ लगेगा। 


जैसे किस चीज़ की ज़रूरत है, क्या चाहिए ? अगर कुछ ऐसा चाहिए जो कि एक Noun या Pronoun हो तो Need के साथ ‘to’ नहीं लगेगा। अगर हम कहें  कि मुझे जाना चाहिए। यहाँ पर मुझे किस चीज़ की ज़रूरत है, क्या चाहिए ? जाने की जरूरत है यानी जाना चाहिए। जाना एक क्रिया verb है इसलिए Need के साथ ‘to’  जरूर लगेगा।


इसको समझने के लिए नीचे वाले उदाहरण देखिये। 


Examples

  • राकेश को पैन चाहिए।
  • Rakesh needs a pen . 


अब यहां पर देखिये राकेश को क्या चाहिये रोहन को  पैन चाहिए।  इस वाक्य में पैन कोई क्रिया (verb ) नहीं है बल्कि पैन तो एक संज्ञा (noun) है इसलिए Need के साथ ‘to’ नहीं लगेगा बल्कि s लगेगा। 

राकेश को जाना चाहिए।

  • Rakesh needs to go. 


ऊपर दिए गए वाक्य में राकेश को कुछ नहीं चाहिए बल्कि वह जाना चाहता है इसलिए जाना एक क्रिया है यहां पर need के साथ s लगाया गया और to प्रयोग किया गया है। 



Modal Dare प्रयोग 


Dare(s),  Dared + Noun or Pronoun


इसका अर्थ होता है (हिम्मत करना)

  • वह जाने की हिम्मत नहीं करता है।
  • He dares not to go.

  • वह वहाँ जाने की हिम्मत नहीं करता।
  • He doesn’t dare to go there.


Recommended Post :-


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने