Tense (काल) English Grammar का एक बहुत जरूरी हिस्सा है। किसी भी वाक्य में Tense (काल) उस वाक्य का वह हिस्सा है जिससे उस वाक्य में किया गया कार्य या क्रिया का बोध होता है। हमे ये पता चलता है है कि काम भविष्य में में होने वाला है , वर्तमान में हो रहा है या फिर भूतकाल में हो गया है। इसी लिए तीनों Tenses (कालों) में जो सहायक क्रिया लगती हैं वे अलग होती हैं। Grammar Pustak के इस भाग में हम (Tenses) के तीनों कालों Present Tense,Past Tense और Future Tense की विस्तार में जानकारी देंगे।
A):- Present Tense in Hindi
Present Indefinite Tense (Simple Present) in Hindi)
पहचान :- Present Indefinite Tense या Simple Present Tense के वाक्यों के अंत मैं ता है, ती है, ते है ता हूँ आदि हैं। इस Tense मैं प्रयुक्त होने वाले वाक्य- 1. सामान्य घटना, 2. सार्वभौम सत्य (Universal Truth) 3. अंत आदत प्रकट करने वाले कार्य (Habitual Actions) होते हैं।
Present Indefinite Tense (Simple Present) in Rules Hindi: - अंग्रेजी में अनुवाद के नियम
(A) Affirmative (Positive) Sentences:-
1. इस sentence में i, we, you, they तथा बहुवचन की संज्ञाओं (Plural Nouns) के साथ Verb की 1st form का प्रयोग होता है: उदाहरण के लिए -
- मैं हॉकी खेलता हूँ।
- I Play Hockey.
- हम खाना खाते हैं।
- We eat food.
- तुम फुटबॉल खेलते हो।
- You play Football.
2. Affirmative (Positive) Sentences:- इन वाक्यों में he, she, it तथा एकवाचक की संज्ञा हो (Singular Nouns) के साथ Verb की First Form के अंत मैं s या es जोड़कर प्रयोग किया जाता है; i.e.
- वह स्कूल जाता है।
- He goes to School.
- वह अपना गृह कार्य करती है।
- She does her homework.
- जुलाई में घोर वर्षा होती है।
- It rains hard in July.
3. आदत प्रकट करने वाले बहुवचन के common nouns के पहले the (Article) का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Examples:-
- चिड़िया चेह्चती हैं।
- The Sparrows Chirp.
- कुत्ते भोंका करते हैं।
- Dogs bark.
पहला वाक्य सामान्य घटना की ओर संकेत कर रहा है। Sparrows के पहले the का प्रयोग हुआ है। परन्तु दूसरा वाक्य आदत प्रकट करता है। अतः dogs के पहले the का प्रयोग नहीं हुआ है।
(B) Negative Sentence in Hindi:-
1. Negative Sentence में i, we, you, they तथा बहुवचन की संज्ञाओं (Plural Nouns) के साथ do not लगाकर verb की first form का प्रयोग किया जाता है।
- मैं अंडे नहीं खाता हूँ।
- I do not eat eggs.
- हम क्रिकेट नहीं खेलते हैं।
- We do not play Cricket.
- तुम गाना नहीं गाते हो।
- You do not sing a song.
2. Negative Sentence: - इस sentences में he, she, it तथा एकवचन की संज्ञाओं (Singular Nouns) के साथ does not लगाकर Verb की fist form का प्रयोग किया जाता है।
Example:-
- वह सच नहीं बोलता है।
- He does not tell the truth.
- रीना अच्छा नहीं जाती है।
- Reena does not sing well.
- जनवरी मैं वर्षा नहीं होती है।
- It does not rain in January.
Note:-
(a) Do not या does not के साथ verb की first form के not में s या es प्रयोग नहीं होता है।
(b) इन वाक्यों में do और does का प्रयोग सहायक क्रिया (helping verb) की तरह होता है।
(c) कई बार does के साथ do मुख्य क्रिया के रूप में भी प्रयुक्त होती है। जैसे she does not do hard work today. इस वाक्य में does सहायक और do मुख्य क्रिया के रूप में आये हैं।
3. इन वाक्यों में 'कभी नहीं' के लिए never का प्रयोग होता है। और never के साथ don't या does not का प्रयोग होता है। never के साथ he, she, it तथा एकवचन की संज्ञाओं (Singular Nouns) के लिए verb की first form के अंत में s या es का प्रयोग होता है। Never के साथ i, we, you, they और बहुवचन की संज्ञाओं (Plural Nouns) के लिए verb की first form में s या es नहीं लगाया जाता है।
Examples:-
- वह झूठ कभी नहीं बोलता है।
- He never tells a lie.
- वे लड़के अपना समय कभी भी नष्ट नहीं करते हैं।
- They boys never waste their time.
- पिताजी चाय कभी नहीं पीते हैं।
- Father never takes tea.
(C) Interrogative Sentence in Hindi:-
1. First type में उन वाक्यों का प्रयोग होता है जिसमें 'क्या' शब्द शुरू मैं आता है। ऐसे वाक्य में i, we , you, they तथा बहुवचन की संज्ञाओं (Plural Noun) साथ वाक्यों के कर्ता (Subject) से पहले do का प्रयोग होता है। और subject के बाद verb की first form का प्रयोग होता है।
Examples (उदाहरण)
- क्या मैं ऑफिस जाता हूँ ?
- Do I go office?
- क्या हम चैस खेलते हैं ?
- Do we play chess ?
- क्या तुम अब नहाते हो ?
- Do you bath now ?
2. इन वाक्यों मैं he, she, it तथा एकवचन की संज्ञाओं (Singular Nouns) के साथ वाक्य के कर्ता (Subject) से पहले does लगाकर Subject के बाद verb की first form लगायी जाती है। इन वाक्यों में डस का प्रयोग सहायक क्रिया (Helping Verb) की तरह होती है।
Example (उदाहरण)
- क्या वह केले खाता है ?
- Does he eat bananas?
- क्या वह सब्जी पकाती है?
- Does she cook vegetables?
- क्या तुम्हारे पिताजी तुम्हें पीटते हैं?
- Does your father beat you?
3. यदि यह वाक्य Negative है तो पहले do या does फिर Subject के बिलकुल साथ not और verb की first फॉर्म लगती है।
Example (उदाहरण)
- क्या तुम सदा व्यायाम नहीं करते ?
- Do you not always exercise?
- क्या तुम सुबह जल्दी नहीं उठते हो?
- Do you not get up early in the morning?
- क्या वह दूध नहीं पीती है ?
- Does she not drink milk?
Wh -- Family
Second Type:- (Wh-type questions) - यदि प्रश्नवाचक वाक्य में प्रश्न सूचक शब्द (Interrogative word) क्या, क्यों, कहां, कब, आदि का प्रयोग वाक्यों में होता है तो सबसे पहले इन शब्दों की अंग्रेजी लिखी जाती है और फिर कर्ता के अनुसार do या does का प्रयोग किया जाता है। और इसके बाद subject आता है।
यदि वाक्य Interrogative के साथ Negative भी है तो मुख्य क्रिया (Main Verb) के पहले not का प्रयोग किया जाता है।
Example ( उदाहरण)
- अब तुम क्या पीते हो?
- What do you drink now?
- वह कहां बनता है?
- Where does he take a bath?
- तुम्हें अब कौन बुलाता है ?
- Who calls you now?
- तुम काम क्यों नहीं करते हो?
- Why don't you do your work?
Note:- इन वाक्यों में who का प्रयोग विशेष ध्यान देने योग्य है। क्योंकि वाक्य में who के एकदम बाद verb लगाई जाती है।
Example ( उदाहरण)
- वह कौन है ?
- Who is he/she?
- तुम्हारे राष्ट्रपति कौन है ?
- Who is your president?
प्रश्नवाचक शब्दों वाले प्रश्नवाचक वाक्य कुछ ऐसे भी होते हैं जिनमें do या does का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Example ( उदाहरण)
- अब क्या होता है ?
- What happens now?
- कौन ऐसा कहता है ?
- Who says so?
- ईश्वर कहां है?
- Where is God?
B):- Present Continuous Tense in Hindi
Present Imperfect or Present Progressive
पहचान (Identity) :- Present Continuous Tense में वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहे हो आये इस टेंस को Present Continuous Tense कहते है और इसमें काम के जारी रहने का समय निश्चित नहीं होता है। इस tense वाक्यों से पता चलता है कि कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।
अनुवाद के नियम - (Rules)
(A). Positive Sentence: - इन वाक्यों में i के साथ am; we, they, you (Plural) के साथ are और he, she, it (Singular Subject) के साथ is लगाया जाता है और main verb की first form के अंत में "ing" का प्रयोग किया जाता है।
Example (उदाहरण)
- मैं गाना गा रहा हूँ।
- I am singing song.
- वे हमारा इन्तजार कर रहे हैं|
- They are waiting for us.
- हम हॉकी खेल रहे हैं।
- We are playing hockey.
जो वाक्य ऊपर लिखे गए हैं उनमें is, am , are सहायक क्रिया (helping verb) है। तथा ing जुडी हुयी मुख्य क्रियाएँ (main verb ) है। जिन्हे verb कि present Participle form कहते हैं।
(B) :- Negative Sentence:- Negative Sentence :- Present Continuous Tense के negative sentence में is, am, are तथा ing लगी verb का प्रयोग ऊपर की तरह ही होता है। केवल not लगाया जाता है। not का प्रयोग helping verb (is, am, are ) और main verb दोनों के बीच किया जाता है।
Example:-
- तुम अपना कार्य नहीं कर रहे हो।
- You are not doing your work.
- मैं किताब नहीं पढ़ रहा हूँ।
- I am not reading a book.
(C) Interrogative Sentences:-
(1) जो वाक्य क्या से आरम्भ हों, यदि वाक्य मैं सबसे पहले 'क्या' का प्रयोग हुआ हो तो ऐसे वाक्य का अनुवाद करते समय कर्ता के अनुसार सहायक क्रिया (Helping Verb) is, am, are में से 1 को कर्ता (Subject ) के पहले प्रयोग में लाया जाता है। यदि ऐसे वाक्य Negative भी हैं तो not का प्रयोग -ing लगी मुख्य क्रिया से पहले किया जाता है।
Example (उदाहरण)
- क्या वह इस कमरे में रो रहा है?
- Is he crying in this room?
- क्या तुम सड़क पर नाच रही हो?
- Are you dancing on the road?
- क्या राजेश खाना नहीं खा रहा है?
- Is Rajesh not eating his food?
C):- Present Perfect Tense in Hindi
पहचान (Identity) :- इस काल मैं पता लगता है की कार्य समाप्त हो चूका है। पर उस कार्य को पूरा हुए अधिक देर नहीं हुयी है। हिंदी मैं ऐसे वाकया के अंत में "या है", "लिया है", "चुके हो" "गए हैं", "गया है", " चुकी हो " , "दिया है" आदि शब्द आते हैं।
Present Perfect Tense in Hindi Rules in Hindi:-
A) Positive Sentence: - इन वाक्यों में i, we, you, they और बहुवचन की संज्ञाओं (Plural Nouns) के साथ Have लगाकर Verb की third form का प्रयोग किया जाता है। He, She, it तथा एकवचन की संज्ञाओं (Singular Nouns) के साथ Has लगाकर Verb की third form (Past Participle) का प्रयोग किया जाता है।
Positive Sentence Examples in Hindi:-
- मैंने उसे फिर बुलाया है।
- I have called him again.
- वे सो गए हैं।
- They have gone to sleep.
- वर्षा हो चुकी है।
- It has rained.
(B) Negative Sentence:-
Present Perfect Tense के Negative Sentences में Have/Has तथा Verb की Third Form का प्रयोग ऊपर की तरह ही होता है। केवल not का प्रयोग Have/Has सहायक क्रिया (Helping Verb) के पहले किया जाता है। Negative Sentence में Yes का प्रयोग भी हो जाता है।
Example:-
- अजीत ने अभी तक खाना नहीं खाया है।
- Ajeet has not yet taken his food.
- तुमने उन्हें नहीं बुलाया।
- You have not called him.
- मनीष ने तुम्हारा पेन नहीं चुराया है ।
- Manish has not stolen your pen.
(C) Interrogative Sentences
Present Perfect Tense में अगर Interrogative Sentence में पहले 'क्या' लगा हो तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद करते समय करता के अनुसार सहायक क्रिया (Helping Verb) Has/Have में से 1 को कर्ता से पहले प्रयोग में लाया जाता है और कर्ता के बाद मुख्य क्रिया, (Main verb) की third form का प्रयोग होता है। यदि ऐसे वाक्य negative भी हैं तो not का प्रयोग मुख्य क्रिया से पहले किया जाता है।
Example
- क्या वह यंहा आया है ?
- Has he come here?
- क्या सूरज यंहा से नहीं गया है?
- Has Suraj not gone from here?
- क्या वे लड़के स्नान कर चुके हैं?
- Have these boys bathed?
D):- Present Perfect Continuous Tense in Hindi
पहचान:- Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों से पता कि कार्य वर्तमान (Present) में कुछ समय से जारी है और अभी पूरा होने को है। इस tense के वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं आदि शब्दों का प्रयोग होता है और ऐसे वाक्यों में काम के जारी रहने का समय भी दिया जाता है। परन्तु यदि के कार्य लगातार जारी रहने का भाव प्रकट हो तो समय की अवधि का दिया होना या न दिया होना विशेष महत्व नहीं रखता है।
Rules:-
(A) Positive Sentence: - वाक्यों में i, we, you, they तथा बहुवचन की संज्ञाओं (Plural Nouns) के लिए सहायक क्रिया (Helping Verb) Have been लगाकर मुख्य क्रिया की first form के अंत में -ing लगता है। अर्थात Subject के साथ have been और इसके बाद Verb की Present Participle Form का प्रयोग होता है।
इन वाक्यों में he, she, it तथा एकवचन की संज्ञाओं (Singular Noun) के लिए Has Been लगाकर verb की First Form में -ing का प्रयोग होता है। इस tense के वाक्यों में समय दिया होता है। अनुवाद में निश्चित समय के लिए since का प्रयोग होता है और अनिश्चित समय के लिए फॉर का प्रयोग होता है।
Example:-
- वह यंहा 10 बजे से सो रही है।
- She has been sleeping here since 10 o’clock.
- मैं यंहा 2 घंटे से लिख रहा हूँ।
- I have been writing here for two hours.
- तुम 4 महीने से स्कूल आ रहे हो।
- You have been coming to the school for four months.
(B) Negative Sentences: - Present Perfect Continuous Tense के negative sentence में पहले बताये गए सभी नियम लागू होते हैं, केवल not का प्रयोग विशेष होता है। इन वाक्यों में नॉट का प्रयोग have/has के बाद और been के पहले किया जाता है।
Example
- राजेश २ घंटे से नहीं पढ़ रहा है।
- Rajesh has not been reading for two hours.
- यह लड़के सुबह से नहीं खेल रहे हैं।
- These boys have not been playing since morning.
- मैं सुबह से किताब नहीं पढ़ रहा हूँ।
- I have not been reading the book since morning.
(C) Interrogative Sentences: -
यदि इन sentences में यदि सबसे पहले क्या आये तो अंग्रेजी अनुवाद में Has/Have सबसे पहले आएगा और उसके बाद Subject फिर उसके बाद Been और फिर अगले शब्दों का प्रयोग होगा। यदि ऐसे प्रश्नवाचक वाक्य Negative है तो not का प्रयोग Subject के बाद और been के पहले किया जायेगा। वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाना जरूरी है
Example
- क्या रूपनु दो घंटे से गाना गा रहा है?
- Has the Rupnu been singing for two hours?
- क्या सुबह से हम यहां नाच रहे हैं?
- Have you been dancing here since this morning?
- क्या सुबह से वर्षा हो रही है?
- Has it been raining since morning?
Wh - Type Questions:-यदि प्रश्नवाचक वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आया है तो सर्वप्रथम क्या, कहा, कब, कैसे आदि शब्द की अंग्रेजी सबसे पहले प्रयोग करें फिर सब्जेक्ट के अनुसार has/have का प्रयोग करें, फिर Subject और इसके बाद been तथा अन्य शब्द प्रयोग करें। ऐसे वाक्य Negative भी है तो not का प्रयोग subject के बाद been से पहले करें।
Example ( उदाहरण)
- में 1 सप्ताह से फूटबाल क्यों खेल रहा हूँ?
- Why have I been playing football for a week?
- वह 1 माह से कंहा रह रहा है?
- Where has he been living for one month?
- तुम 1 सप्ताह से काम क्यों नहीं कर रहे हो ?
- Why have you not been working for a week?
Past Tense in Hindi
Future Indefinite Tense in Hindi:-
Identity: - इस tense के वाक्यों से काम का भविष्य में होना प्रकट होता है। किन्तु काम पूरा होना या जारी रहने के विषय में कुछ प्रकट नहीं होता। इन वाक्यों के अंत में गा, गे, गी आदि शब्दों का प्रयोग होता है किन्तु "रहा होगा", "रहे होंगे", "चूका होगा" आदि शब्दों का प्रयोग नहीं होता है। इस tense में yesterday का प्रयोग नहीं होता बल्कि कल के लिए tomorrow का प्रयोग होता है।
Rules:-
(A) Positive Sentences:- Future indefinite Tense के positive sentence में shell/will (helping verb) के साथ main verb first form का प्रयोग होता है। i, we के साथ shall और अन्य subject के साथ will का प्रयोग होता है। परन्तु धमकी, आदेश, वैधता आदि प्रकट करने के लिए i, we के साथ will तहत अन्य कर्ताओं के साथ shall का प्रयोग होता है।
Examples
वह कल शिमला जायेगा।
He shall go Shimla tomorrow.
A) :- Past Indefinite Tense in Hindi
Past indefinite tense के वाक्यों से पता चलता है कि कार्य भूतकाल (Past ) में हुआ था इन वाक्यों के अंत में 'ता था, ती थे , ते थे, "आ", "ई,", "ये" आदि शब्द आते हैं। इन वाक्यों में था, थी, थे के लिए was/were का प्रयोग नहीं किया जाता।
Rules:- (नियम)
(A) Positive Sentence:- इस tense के positive sentence में सभी subjects के साथ verb की second form का प्रयोग होता है। इन वाक्यों में आदत का बोघ भी हो सकता है। अतः'वह आया था', 'वह आया', और 'वह अत था' इन सबका अनुवाद' he come ' होगा। modern English में use to tell के स्थान पर would tell का प्रयोग होने लगा है।
Example
- में का चम्बा गया था।
- I went to Chamba yesterday.
- हमने ताज महल देखा था।
- We saw the Taj Mahal.
- चपरासी ने घंटी बजाई।
- The peon rings the well.
(B) Negative Sentence:-
Past Indefinite Tense के Negative वाक्यों में नहीं के लिए did not के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) की first form का प्रयोग होता है। इस प्रकार के वाक्यों में did सहायक क्रिया (Helping Verb ) की तरह प्रयुक्त होती है। इस प्रकार के वाक्यों में did सहायक क्रिया (Helping Verb ) की तरह प्रयुक्त होती है। इन वाक्यों में यदि 'कभी मत', आये तो अनुवाद में Never के साथ Verb की Second form का प्रयोग होता है।
Examples
- मैं शिमला नहीं गया था।
- I did not go to Shimla.
- तुम कल नहीं नहाये थे।
- You did not bath Yesterday.
- हमने सेब नहीं खरीदे थे।
- We did not buy Apple.
(C) Interrogative Sentence:-
यदि प्रश्नवाचक वाक्य 'क्या' से आरम्भ हुआ तो Subject के पहले Did का प्रयोग होता है तथा Subject के बाद Verb की First form का प्रयोग होता है यदि ऐसे प्रशनवाचक वाक्य Negative भी है तो 'नहीं' के लिए not का प्रयोग subject के बाद और main verb की पहले किया जाता है।
Example
- क्या रीना यंहा आयी थी ?
- Did Reena come here?
- क्या सुरेश पास नहीं हुआ था?
- Did Suresh not pass?
- क्या तुम्हारे भाई कल दिल्ली आये थे?
- Did your brother come to Delhi yesterday?
Wh-type Questions
यदि प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्य में प्रशनवाचक शब्द , क्या, क्यों, कब, कैसे, कंहा आदि बीच में प्रयुक्त हुआ हो तो सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द कि अंग्रेजी और इसके बाद did का प्रयोग किया जायेगा , फिर negative भी है तो not का प्रयोग subject के बाद और main verb से पहले होगा। वाक्यों के अंत में ? लगाना आवश्यक है।
Example
- रमेश ने कल क्या खाया था?
- What did Ramesh eat yesterday?
- तुमने राजेश को क्यों बुलाया था?
- Why did you call Rajesh?
- वह किस कक्षा में पढता था ?
- In which class did he read?
B):- Past Continuous Tense in Hindi
पहचान:- Past Continuous Tense के वाक्यों से ज्ञात होता है की कार्य भूतकाल या बीते हुए समय (Past) में जारी थे और अभी पूरा नहीं हुआ था इस tense के वाक्यों के अंत में 'रहा था, रही थी, रहे थे , आदि शब्द आते हैं। इन वाक्यों में कार्य के जारी रहने की अवधि नहीं दी होती है। इस tense को Past Imperfect या Past progressive tense भी कहते हैं।
(A) Positive Sentence:- Past Continuous Tense के Positive sentence में we, you, they तथा बहुवचन की सज्ञाओं, (Plural Nouns) के साथ were और इसके बाद मुख्य क्रिया के first form में ing लगाकर प्रयोग किया जाता है। इन वाक्यों में i, he, she, it तथा एकवचन की संज्ञाओं (Singular Nouns ) के साथ was और इसके बाद मुख्य क्रिया की first form में -ing लगाकर प्रयोग किया जाता है।
Example:-
- यह गाय घास खा रही थी।
- This cow was eating grass.
- हम कल यात्रा कर रहे थे.
- We were traveling yesterday.
- मैं पुस्तक पढ़ रहा था।
- I was reading a book.
(B) Negative Sentence:- Past Continuous tense के negative sentence में वही नियम लागू होते हैं जो positive sentence के संदर्भ में ऊपर बताए गए हैं, केवल नॉट का प्रयोग अतिरिक्त होता है। not का प्रयोग helping verb was/were तथा main verb के बीच में किया जाता है।
Example:-
- मैं फुटबॉल नहीं खेल रहा था|
- I was not playing Football.
- वह पत्र नहीं लिख रहा था।
- He was not writing a letter.
- वह अपनी पुस्तक नहीं पढ़ रही थी।
- She was not reading her book.
(C) Interrogative Sentence :- 'क्या' से आरम्भ होने वाले past continuous tense के interrogative sentence में करता के अनुसार पहले was या were आता है, फिर subject और उसके बाद मैं main verb की first form +ing का प्रयोग होता है। यदि ऐसे वाक्य negative है तो no का प्रयोग subject और main verb के बीच में होता है।
Examples
- क्या वह पत्र लिख रही थी?
- Was she writing a letter?
- क्या वह यहां सो रहा था?
- Was he sleeping here?
- क्या हम तेज नहीं दौड़ रहे थे?
- Were we not running fast?
Wh-type Questions :- यदि Past Continuous Tense के Interrogative वाक्यों के बीच में क्या, कब, कहाँ आदि आये हों तो सबसे पहले इन शब्दों की अंग्रेजी (what, when, where etc) का प्रयोग होता है, फिर was या were का प्रयोग होता है। जिसके बाद subject और फिर main verb की First form +ing लगाया जाता है। यदि ऐसे वाक्य negative भी हैं तो not का प्रयोग subject और main verb के बीच में होता है। Examples
- राकेश क्या कर रहा था ?
- What was Rakesh doing?
- अजीत कान्हा जा रहा था ?
- Where was Ajeet going?
- सीता कब गा रही थी?
- When was Sita singing?
C):- Past Perfect Tense in Hindi
Identify :- Past Perfect Tense का प्रयोग Complex Sentence में होता है।जब दो बातें या घटनाएं भूतकाल अर्थात बीते हुए समय में एक के बाद एक हो और उसका आपस में घनिष्ठ सम्बन्ध हो तो पहले घटी घटना को past perfect tense में व्यक्त करते हैं और बाद में घटी घटना को Past indefinite tense में व्यक्त करते हैं।
Simple sentence में भी already, by the end of , by the time, at the age of आदि जैसे वाक्यांशों (Phrase) के होने पर past perfect tense का प्रयोग किया जाता है। इस tense के वाक्यों में अंत में चुका था,चुकी थी, चुके थे, गया था, पहुंचे थे, आदि शब्द आते हैं।
Rules:- (A) Positive Sentence:- पहले समाप्त होने वाले कार्य के प्रत्येक करता के साथ Had + main verb की third form का प्रयोग किया जाता है। और बाद में समाप्त होने वाले कार्य के लिए verb की second फॉर्म का प्रयोग होता है।
Examples
- वह ये समाचार पहले ही सुन चुका था|
- He had already heard the news.
- आठ बजे तक बाजार बंद हो चुका था|
- The market had closed by 8 o’clock.
- बीस वर्ष की आयु में उसका विवाह हो चूका था।
- At the age of 20 years he went to marriage.
(B) Negative Sentence :- Negative रचना principal Clause में होती है। यदि principal clause में had के साथ verb की third form के बीच में किया जाता है। यदि वाक्य after वाला है तो principal clause में negative के लिए did + not + verb की first form का प्रयोग किया जाता है। "कभी नहीं" के लिए never का [प्रयोग किया जाता है।जो had और verb की third form के बीच में आता है।
Example:-
- मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले रेल गाडी नहीं गयी थी।
- The train had not gone before I reached the station.
- उन्हें आज तक तुम्हारा पत्र नहीं मिला।
- They had not received your letter till today.
- घंटी बजने से पहले विद्यार्थी नहीं आये थे।
- The students had not come before the bell rang.
(C) Interrogative Sentence:- यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में पहले "क्या" है तो ऐसे वाक्यों में principal clause को प्रश्नवाचक वाक्यों में बदला जाता है। यदि वक्तों में before का प्रयोग हुआ है तो subject से पहले had फिर subject की बाद वर्ब की third form का प्रयोग होता है। दूसरी और यदि वाक्यों में आफ्टर का प्रयोग हुआ है तो सबसे पहले did फिर subject और उसके बाद verb की first form का प्रयोग किया जाता है।
Examples
- क्या तुम्हारे घर पहुँचने से पहले माताजी ने खाना बना लिया था ?
- Had the mother cooked food before you reached home?
- क्या वह ये समाचार पहले ही अखबार में पढ़ चूका था?
- Had he already read the news in the newspaper?
- क्या डॉक्टर के जाने के बाद रोगी मर गया था ?
- Did the patient die after the doctor had gone?
Wh -Type Questions: - यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द क्या, कब, कहां, कैसे आदि बीच में अत हो तो सबसे पहले इन शब्दों की अंग्रेजी लिखी जाती है, फिर had और इसके पश्चात subject तथा verb की third form के प्रयोग होता है। यदि प्रश्नवाचक वाक्य negative भी हैं तो not का प्रयोग main verb से पहले किया जाता है।
Example
- सोने से पहले तुमने दरवाजा क्यों बंद नहीं किया था ?
- Why did you not close the door before you slept?
- बच्चे के रोने बाद माँ ने उसे दूध कब दिया था?
- When did the mother give milk to the baby after it had wept?
- मेरे सोने से पहले तुम यँहा क्यों नहीं आये थे ?
- Why did you not come here before I slept?
D): - Past Perfect Continuous Tense in Hindi
Identify: - Past Perfect Continuous Tense के वाक्यों से पता चलता है की काम भूतकाल में कुछ समय से होता आ रहा था और समाप्त नहीं हुआ था। इन वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते हैं और कार्य होते रहने की अवधि भी होती है।
Rules
Positive Sentence:- इस sentence के subject की साथ had been और main verb की first form में ing लगाकर प्रयोग किया जाता है। इन वाक्यों में निश्चित समय (point of time) के लिए since तथा निश्चित समय (period of time) के लिए और का प्रयोग होता है।
Examples
- तुम दो बजे से गए रहे थे।
- You had been singing since two o’clock.
- वे 1 घंटे से स्नान कर रहे थे।
- They had been bathing for one hour.
- दो बजे से वर्षा हो रही थी।
- It had been raining since two o’clock.
(B) Negative Sentences:- Past Perfect Continuous tense के negative Sentence पर positive sentence वाले सभी नियम लागू होते हैं, केवल "नहीं" के लिए not का अतिरिक्त प्रयोग होता है। इन वाक्यों में नॉट का प्रयोग had के बाद और been के पहले अर्थात दोनों had व been के बीच में किया जाता है।Examples
- उसको दो दिन से बुखार नहीं आ रहा था
- He had not been suffering from fever for two days.
- वह इस नगर में 1990 से नहीं रह रहा था।
- He had not been living in this city since 1990.
- यह कुत्ता कल से भौंक नहीं रहा था।
- This dog had not been barking since yesterday.
(C) Interrogative Sentences
यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में सबसे पहले "क्या" आया है तो ऐसे वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद से पहले had, फिर subject और फिर been का प्रयोग किया जाता है। यदि ऐसा Interrogative वाक्य negative भी है तो not का प्रयोग subject के बाद और been से पहले किया जाता है।
Examples
- क्या मैं 2 दिन से पढ़ रहा था?
- Had I been reading for two days?
- क्या तुम 2 घंटे से नहीं खेल रहे थे?
- Had you not been playing for two hours?
- क्या हम चार बजे से तुम्हारी प्रतीक्षा नहीं कर रहे थे?
- Had we not been waiting for you since four o’clock?
Wh – Type Questions:- Past perfect continuous tense के उन interrogative sentence में, जिनके बीच मैं क्या, क्यों, कब, कैसे आदि प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग होता है, हम सबसे पहले इन शब्दों की अंग्रेजी का प्रयोग करते हैं, फिर had फिर subject और उसके बाद been आता है तथा फिर main verb की first form + ing का प्रयोग होता है। ताड़ी ऐसे वाक्य negative भी है तो not का प्रयोग been से पहले किया जाता है।
Example
- वह सुबह से क्रिकेट क्यों खेल रहा था?
- Why had he been playing cricket since morning?
- वह दो दिन से मुझे क्यों नहीं पढ़ा रही थी?
- Why had she not been teaching me for two days?
- तुम्हे जनवरी से कोण पढ़ा रहा था?
- Who had been teaching you since January?
D):- Future Tense in Hindi
- आज बारिश होगी।
(B) Negative Sentences:- Future Indefinite Tense के negative sentence में "नहीं" के लिए not का प्रयोग helping verb के बाद तथ main verb से पहले किया जाता है। "कभी नहीं " के लिए never का प्रयोग होता है और इसका प्रयोग नहीं helping verb और main verb के बीच मैं किया जाता है।
Examples
- It will rain today.
- मैं आज अवश्य जाऊंगा।
- I will go today.
(C) Interrogative Sentences:- Future Indefinite Tense के वाक्यों मैं यदि आरम्भ में" क्या" शब्द आया हो तो ऐसे वाक्यों मैं अनुवाद करते समय helping verb shall या will सबसे पहले आते हैं, फिर subject और फिर main verb की first form का प्रयोग किया जाता है। इन वाक्यों में "कभी" केलिए ever और "कभी नहीं" के लिए never का प्रयोग होता है। Ever और never का प्रयोग main verb की first form से पहले किया जाता है।
Examples
- मैं तुम्हारी सहायता नहीं करूँगा।
- I shall not help you.
- तुम यहां काम नहीं करोगे।
- You will not work here.
- हम वहां नहीं जायेंगे.
- We shall not go there.
क्या तुम क्रिकेट खेलोगे ?
- Will you play cricket?
- क्या वह यहां कभी आएगा ?
- Will he ever come here?
- क्या आज वर्षा नहीं होगी?
- Will it not rain today?
Wh –Type Questions
यदि interrogative sentence के बीच में प्रश्नवाचक शब्द क्या, क्यों, कब, कैसे आदि आये हो तो अंग्रेजी अनुवाद में सर्वप्रथम इन शब्दों की अंग्रेजी what, why, when, how etc का प्रयोग होता है और फिर subject के अनुसार shall या will का प्रयोग होता है जिसके बाद subject और फिर main verb की first form का प्रयोग होता है।
Examples
- वह आज क्या पियेगा?
- What will he drink today?
- हम घर कब जाएंगे ?
- When shall we go home?
- वह यहां क्यों नहीं आएगा ?
- Why will he not come here?
B) :- Future Continuous Tense in Hindi
Identity
Future Continuous को future imperfect या future progressive tense भी कहते हैं। इस tense के वाक्य से पता लगता है कि कार्य भविष्य (आने वाले समय) में जारी रहेगा और पूरा नहीं होगा। इस काल के वाक्यों के अंत मैं रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, आदि शब्द समूहों का प्रयोग होता है। इन वाक्यों मैं कार्य के जारी रहने की अवधि नहीं दी होती है।
Future Continuous Rules
(A) Positive Sentences:- Future Continuous Tense के positive sentence के अंग्रेजी अनुवाद मैं i और we कर्ताओं के साथ shall be तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ will be का प्रयोग होता है तथा इनके पश्चात main verb के first form में ing का प्रयोग किया जाता है। इन वाक्यों में yesterday का प्रयोग नहीं होता और कल के लिए tomorrow का प्रयोग किया जाता है।
Examples
- हम शाम को फुटबॉल खेल रहे होंगे।
- We shall be playing football in the evening.
- तुम कल दिल्ली जा रहे होंगे।
- You will be going to Delhi tomorrow.
- वह ऑफिस जा रहा होगा।
- He will be going to the office.
Negative Sentences:- Future Continuous tense के Negative sentences पर positive sentences के संदर्भ में बताए गए सभी नियम लागू होते हैं , और "नहीं" के लिए नॉट का प्रयोग अतिरिक्त होता है। Not का प्रयोग वाक्यों में shall/will के पश्चात् और Be से पहले होता है।
Examples
- वह इस समय खेल नहीं रही होगी।
- She will not be playing at this time.
- चपरासी घंटी नहीं बजा रहा होगा।
- The peon will not be ringing the bell.
- माली पौधों को पानी नहीं दे रहा होगा।
- The gardener will not be watering the plants.
(C) Interrogative Sentences
इस प्रश्नवाचक वाक्य के शुरू में "Kya" शब्द का प्रयोग हुआ हो तो उसके अनुवाद के लिए कर्ता के अनुसार shall या will का प्रयोग सबसे पहले किया जाता है और इसके बाद कर्ता (Subject) फिर Be और फिर main verb में ing का प्रयोग होता है। ऐसे वाक्य यदि Negative भी हैं तो "नहीं" के लिए not का प्रयोग subject के बाद और be से पहले किया जाता है।
Examples
- क्या तुम पत्र लिख रहे होंगे ?
- Will you be writing a letter?
- क्या वह यहां सो रहा होगा ?
- Will he be sleeping here?
- क्या में पत्र पढ़ रहा हूँगा ?
- Shall I be reading a letter?
Wh-type Questions
प्रश्नवाचक वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द क्या, कब, क्यों, कैसे आदि कार्यों के बीच में आया हो तो अंग्रेजी में अनुवाद करते समय इन शब्दों की अंग्रेजी what, where, when, how etc. का सबसे पहले प्रयोग होता है। जिसके तुरंत बाद shall या will फिर subject फिर be इसके बाद verb की first form + ing का प्रयोग होता है। यदि प्रश्नवाचक वाक्य negative भी है तो not का प्रयोग subject के बाद और be से पहले किया जाता है। Examples
- तुम्हें कौन बुला रहा होगा ?
- Who will be calling you?
- वे इस समय क्या कर रहे होंगे ?
- What will they be doing at this time?
- रमेश कहां जा रहा होगा?
- Where will Ramesh be going?
C) :- Future Perfect Tense in Hindi
Identity
Future Perfect Tense में वाक्यों से पता लगता है कि कार्य भविष्य में पूरा होगा। इन वाक्यों के अंत में चुका हूँगा, चुका होगा, चुके होंगे आदि शब्दों का प्रयोग होता है। सामान्यतः इस tense के वाक्य complex sentences होते हैं परन्तु कुछ simple sentence भी इस टेंस में प्रयुक्त होते हैं। Complex Sentences में ऐसे दो कार्यों का वर्णन होता है जिसमें से 1 कार्य भविष्य में दूसरे कार्य से पहले ही समाप्त हो जाता है।
Future Perfect Tense Rules in Hindi
(A) Positive Sentences:- इन वाक्यों में l और we के साथ shall have के बाद main verb की third form का प्रयोग होता है। He, she, it, they तथा एकवचन और बहुवचन के सभी कर्ताओं के बाद will have के बाद main verb की third form का प्रयोग होता है।
यदि वाक्य complex sentences है तो मुख्य उपवाक्य (principal clause) का अनुवाद करने में shall have या will have के बाद main verb की third form का प्रयोग होता है और before या when से आरम्भ होने वाले adverb clause के अनुवाद present indefinite के अनुसार किया जाएगा।
यदि वाक्य simple sentence है तो करता के अनुसार shall have या will have के साथ main verb की third form का प्रयोग होगा। इसके बाद before, noon, by tomorrow आदि जैसे phrases का प्रयोग किया जायेगा। Examples
- राजेश के आने से पहले अजीत स्कूल पहुँच चुका होगा।
- Ajeet will have reached the school before Rajesh comes.
- पिताजी के सोने से पहले हम अपने काम समाप्त कर चुके होंगे।
- We shall have finished our work before father sleeps.
- में ये काम दोपहर से पहले कर चूका हूँगा।
- I shall have done this work before noon.
(B) Negative Sentences
Negative वाक्यों के अनुवाद में Positive Sentences वाले सभी नियम लागू होते हैं , केवल नहीं के लिए not का प्रयोग अतिरिक्त होता है। Not का प्रयोग shall/will के बाद और have से पहले किया जाता है।
Examples
- मुकेश के आने से पहले में अपना पाठ याद नहीं कर चुका हूँगा।
- I shall not have learnt my lesson before Mukesh comes.
- सूर्य छिपने से पहले तुम अपने गांव नहीं पहुंच चुके होंगे।
- You will not have reached your village before the sun sets.
- तुम्हारे सोने से पहले में पुस्तक नहीं पढ़ चूका
- I shall not have read the book before you sleep.
(C) Interrogative Sentences
यदि future perfect tense के interrogative sentences के आरम्भ में सबसे पहले क्या शब्द का प्रयोग हो तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद करते समय वाक्य में करता के अनुसार shall/will का प्रयोग कर्ता से पहले होता है और कर्ता के पश्चात have तथा main verb की third form का प्रयोग किया जाता है। यदि ऐसे वाक्य negative भी है तो not का प्रयोग कर्ता के बाद और have से पहले किया जाता है।
Examples
- क्या दोपहर से पहले मैंने अपने काम समाप्त नहीं कर लिया होगा?
- Shall I not have finished my work before noon?
- क्या वर्षा होने से पहले वह स्कूल नहीं पहुंच चुका होगा?
- Will he not have reached the school before it rains?
- क्या कल तक तुम इन प्रश्नों को हल नहीं कर चुके होंगे?
- Will you not have solved these questions by tomorrow?
Wh-Type Questions
यदि प्रश्नवाचक वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द क्या, क्यों, कब, कैसे आदि बीच में आये तो पहले question word, फिर shall/will फिर subject और फिर have और फिर main verb की third form का प्रयोग किया जाता है। यदि ऐसे question negative भी हैं तो not का प्रयोग have से पहले होता है।
who वाले वाक्यों में who के तुरंत बाद will have और main verb की third form का प्रयोग होता है और negative होने पर not का will और have के बीच में प्रयोग होता है। how much, how many और whose वाले वाक्यों में इन शब्दों के तुरंत बाद noun का प्रयोग होता है।
Examples
- तुम्हारे जाने से पहले वह क्यों जा चुका होगा?
- Why will he have gone before you come?
- वह सोमबार तक कितनी पुस्तकें पढ़ चुकी होगी?
- How many books will she have read by Monday?
- मेरे आने से पहले तुम पत्र क्यों नहीं लिख चुके होंगे ?
- Why will you not have written the letter before I come?
D):- Future Perfect Continuous Tense In Hindi
Identity: - Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों से पता चलता है की भविष्य में कार्य कुछ समय तक लगातार होता रहेगा और पूरा नहीं होगा। इन वाक्यों के अंत में रहेगा, रहा होगा, रहता होगा आदि शब्दों का प्रयोग होता है। इस tense के वाक्यों में भविष्य में कार्य जारी रहने की समय सीमा भी दी होता है। आजकल इस tense का प्रयोग व्यावहारिक जीवन में बहुत काम होता है।
Future Perfect Continuous Tense Rules
(A) Positive Sentence: - Future Perfect Continuous Tense के positive sentence के अनुवाद में i, we के साथ shall have been तथा अन्य सभी subject के साथ will have been और इसके बाद main verb की first form में ing लगाकर प्रयोग किया जाता है।
Examples
- दोपहर के समय वो तीन घंटे तक पढ़ता रहेगा।
- At noon he will have been reading for three hours.
- तुम कल पांच घंटे तक अपना समय नष्ट करैत रहोगे।
- You will have been wasting your time for five hours tomorrow.
- हम कल इस समय दो घंटे तक खेलते रहेंगे।
- We shall have been playing for two hours at this time tomorrow.
(B) Negative Sentences:- Negative Sentence के अनुवाद पर positive sentence के संदर्भ में बताये गए नियम लागू होते हैं, केवल not का प्रयोग अतिरिक्त होता है। Not का प्रयोग shall या will के बाद और have से पहले किया जाता है।
Examples
- मैं दो दिन तक नहीं पढता रहूँगा।
- I shall not have been reading for two days.
- तुम कुछ समय तक यहां नहीं रहते रहोगे।
- You will not have been living here for some time.
- मुकेश काफी समय तक गुजरात नहीं जाता रहेगा।
- Mukesh will not have been going to Gujarat for a long time.
Interrogative Sentences:- इस tense के वाक्यों में यदि क्या आरम्भ में आता है तो ऐसे वाक्यों के अनुवाद के लिए helping verb- shall/will का प्रयोग subject से पहले किया जाता है और शेष सभी शब्दों के प्रयोग positive और negative sentences के नियमों के अनुसार किया जाता है।
Examples
- क्या तुम चार घंटे तक राकेश की प्रतीक्षा करते रहोगे ?
- Will you have been waiting for Rakesh for four hours?
- क्या मोहन तीन घंटे से क्रिकेट खेलता रहा होगा ?
- Will Mohan have been playing Cricket for three hours?
Wh-Type Questions
इस tense के interrogative sentences में यदि interrogative word - what, where, when, why आदि बीच में आये तो अनुवाद में ऐसा शब्द सबसे पहले प्रयोग होता है , फिर Shall/ will have been और मैं verb की first form + ing का प्रयोग होता है। Negative Sentence भी होने पर not का प्रयोग shall/will के बाद होता है। Who वाक्य में who के बाद he will have been या will not have been का प्रयोग होता है|
Examples
- ये लड़के इतने अधिक समय तक क्यों गाते रहेंगे ?
- Why will these boys have been singing for such a long time?
- हरीश इस स्कूल में कितने दिन पढ़ता रहा होगा ?
- For how many days will Harish Have been reading in this school?
- तुम्हे आधे घंटे तक कौन नहीं पढ़ाता रहा होगा ?
- Who will not have been teaching you for half an hour?