Present, Past and Future Tenses in Hindi | टेन्सेस इन हिंदी

सभी की एक इच्छा होती है की वह English बोलना सीखे या English में बात करना चाहे। पर English बोलने या सही लिखने से पहले हर एक के दिमाग में ये बात जरूर आती है की क्या उसे English Tense का ज्ञान है या नहीं। क्योंकि English Grammar में Tense के कुछ Rules (नियम ) होते हैं।


अगर आपके दिल में या दिमाग में ये है की हम English Grammar को सही तरीके से सीखना चाहते हैं तो Grammar यहां पर आपके लिए लाया है Definition of Tenses,Types of Tenses, तो इस Grammar Pustak का ये भाग आपके लिए English सीखने के Purpose से बहुत ही जरूरी है क्योंकि Tenses का ज्ञान यहां पर हिंदी में और बिलकुल विस्तार पूर्वक दिया गया है।



Definition of  Tenses in Hindi (टेंस की परिभाषा) :--
Tense को हिंदी में काल कहते हैं। Tense ( काल) किसी भी वाक्य में Use किया जाने वाला शब्द है जो उस वाक्य के होने का बोध व्यक्त करता है अर्थात जब टेंस का प्रयोग किया जाता है तो उसमे जो क्रिया Use होती है उससे हमे यह पता चलता है Sentence द्वारा व्यक्त किया गया कार्य कब हुआ है है वर्तमान में हुआ, काम चल रहा है, काम ख़तम हो गया है या फिर काम अभी किया जाने वाला है। अर्थात Tense किसी भी वाक्य की अवधि को प्रकट करता है। उसमे प्रयुक्त होने वाली सहायक क्रियायें हमेशा अलग - होती होती है। वर्तमान कल में अलग सहायक क्रिया, भूतकाल में अलग सहायक क्रिया और भविष्य काल में अलग सहायक क्रिया का प्रयोग होगा। 

काल के प्रकार हिंदी में  (Types of Tenses in Hindi )  टेंस के प्रकार 

English Grammar में Tense के तीन प्रकार होते हैं (There are  four types of Tense in English Grammar ) वे नीचे दिए गए हैं। और इन तीनो टेंस के आगे भी चार प्रकार होते हैं। चार प्रकारों को अग्गे फिर चार भागों में बांटा गया है जीने सेंटेंस ( Sentence) कहते हैं Tense (टेंस)के तीन प्रकार नीचे दिए गए हैं। 

Present Tense (वर्तमान काल )

Past Tense (भूतकाल )

Future Tense (भविष्य काल )

Present Tense (वर्तमान काल )----Present Tense (वर्तमान काल ) से ये पता चलता है की कोई भी काम या क्रिया Preset में हो रहा है। 

Past Tense (भूतकाल ---Past Tense (भूतकाल ) से ये पता चलता है की कोई भी काम या क्रिया  Past हुआ है ।

Future Tense (भविष्य काल ) --Future Tense (भविष्य काल ) से ये पता चलता है की काम या क्रिया आने वाले समय में होने वाला है। 

आगे Present Tense (वर्तमान काल ),Past Tense (भूतकाल ),Future Tense (भविष्य काल ) को चार भागों में बाँटा गया है। वे नीचे दिए गए हैं। 

Present Tense (वर्तमान काल )   

Present Indefinite Tense

Present Continuous Tense

Present Perfect Tense 

Present Perfect Continuous Tense


Past Tense (भूतकाल )

Past  Indefinite Tense

Past Continuous Tense

Past-Perfect Tense 

Past Perfect Continuous Tense


Future Tense (भविष्य काल )

Future Indefinite Tense

Future Continuous Tense

Future-Perfect Tense 

Future Perfect Continuous Tense

 Learn This --ऊपर दिए सभी Present Tense (वर्तमान काल ) ,Past Tense (भूतकाल ) ,Future Tense (भविष्य काल ) में तीनो को चार भागों में बांटा गया है याद रखने योग्य बात ये है की इन सभी को Action की degree ऑफ़ competence (स्थिति ) के अनुसार बनता गया है। उनकी व्याख्या नीचे दी गई है ताकि आप को चार Tenses --Present, Past  ,Future के आगे चार प्रकार भी अच्छी तरह से समझ आ सके। 

Indefinite -Indefinite Tense (अनिश्चितकाल ) हमेशा केवल कार्य या क्रिया के बारे में पता चलता है पर काम के पूरा होने या फिर काम के अधूरे रहने के बारे में निश्चित पता नहीं चलता है इसलिए इसे अनिश्चितकाल (Indefinite कहा जाता है। 

It makes the general statement of action means to  say that work is done in the Present but we can never say that work is complete or not . 

Continuous Tense--इसे Progressive Tense भी कह सकते है अर्थात् इससे पता चलता है कि अभी कार्य हो रहा है। 

This type of tense shows that work is in progress .

Perfect Tense --इससे पता चलता है कि काम पूरा कर लिया गया है। 

It shows that work is completed and perfect. 

Perfect continuous Tense--ऐसे वाक्यों या sentences से पता चलता है कि काम पहले से चल रहा है पर इसका कुछ भाग शेष रहता है।   These types of sentences show that work is on Progress but still going on . 

Complete Information of Tenses in Hindi is Given Below

Present Tense in Hindi

👉👉 Present Indefinite Tense Definition, Rules, Examples in Hindi

👉👉 Present Continuous Tense Definition, Rules, Examples in Hindi

👉👉 Present Perfect Tense Definition, Rules, Examples in Hindi

👉👉 Present Perfect Continuous Tense Definition, Rules, Examples in Hindi

Past Tense in Hindi

👉👉  Past Indefinite Tense - Definition, Rules, Examples, Formula, Examples, Exercise in Hindi

👉👉 Past Continuous Tense - Definition, Rules, Examples, Formula, Examples, Exercise in Hindi

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने